Move to Jagran APP

भारत बंद का मिलाजुला असर, सड़क जाम कर आवागमन को किया बाधित

भीम आर्मी के आह्वान पर आयोजित भारत बंद का जिले में असर रहा। शहर से लेकर अन्य मार्गों पर आवागमन को बाधित कर सदस्यों ने नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ी जातियों के प्रोन्नति में आरक्षण के विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट के आदेश को वापस लेने व सीएए एनआरसी व एनपीआर कानून को निरस्त करने की मांग कर रहे थे।

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Feb 2020 01:33 AM (IST)Updated: Mon, 24 Feb 2020 01:33 AM (IST)
भारत बंद का मिलाजुला असर, सड़क जाम कर आवागमन को किया बाधित
भारत बंद का मिलाजुला असर, सड़क जाम कर आवागमन को किया बाधित

मोतिहारी । भीम आर्मी के आह्वान पर आयोजित भारत बंद का जिले में असर रहा। शहर से लेकर अन्य मार्गों पर आवागमन को बाधित कर सदस्यों ने नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ी जातियों के प्रोन्नति में आरक्षण के विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट के आदेश को वापस लेने व सीएए, एनआरसी व एनपीआर कानून को निरस्त करने की मांग कर रहे थे। बंदी का नेतृत्व भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष संतोष मोहन देव, एनसीडीएचआर के प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम, राम विनय पासवान, ओम प्रकाश कुमार ने किया। आंदोलनकारियों में जगह-जगह सड़क जाम कर आगजनी की। बाइपास चौक, चांदमारी चौक को जाम कर विरोध जताया। इस कारण घंटों आवागमन बाधित रहा। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से विनय पासवान, राजू बैठा, अनिल कुमार पासवान, राकेश कुमार निराला, सुनील कुमार राम, रवींद्र राम, सत्येंद्र कुमार रजक, विनोद राम, विदेश्वरी राम, धर्मेंद्र कुमार, राजन कुमार, अरविद, नरेश मलहोत्रा, नरेश सहनी, मोख्तार गुप्ता, असरफ अली, मंजय कुमार, राजा कुमार, संतोष पासवान, रविरंजन, सुमंत कुमार, विकास पासवान, विगन दास, राजेश कुमार दास, शत्रुघ्न राम, बबलू पासवान, विगन दास, राजेश कुमार दास, शत्रुघ्न राम, बबलू पासवान, रंजय कुमार, अनिल कुमार, सोनू कुमार रंजन, अभिषेक कुमार, चंचल कुमार, सुनील बैठा, श्रीराम बैठा, प्रिस यादव, अभय सहनी, गुंजन कुमार, रीतेश कुमार, सत्यप्रकाश कुमार, शंभू कुमार आदि प्रमुख थे।

loksabha election banner

मेहसी : भारत बंद का यहां मिलाजुला असर रहा। गंज चौक से जुलूस के रूप में निकले भीम आर्मी, जाप, राजद व रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण के विरोध में बाजार को बंद करवाते हुए मेहसी थाना व तिरहुत उच्च विद्यालय के पास राजमार्ग को अवरुद्ध कर करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। इस बीच राजमार्ग पर आवागमन बाधित रही। मेहसी थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के पहुंचने के बाद जाम खुला। उसके बाद प्रदर्शनकारी मेहसी स्टेशन बाजार को बंद करवाते हुए पुन: बस स्टैंड पहुंचे। सभा में भीम आर्मी के जगजीवन बैठा, ओमप्रकाश आंबेडकर, राजद के नुरुल होदा, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, मोहम्मद रईस, सुरेश यादव, मनोज साह, विश्वनाथ राय, रिजवान उर्फ नन्हे, मोहम्मद सहाबुद्दीन, रंजीत राम, बीरेंद्र यादव, जाप के प्रदेश महासचिव मोहम्मद नूरेन, पवन यादव, ऋषिकेश त्रिपाठी, ग्राम सत्याग्रह समिति के गणेश कुशवाहा, जयलाल पासवान प्रमुख थे।

अरेराज : अनुमंडल मुख्यालय स्थित नगर पंचायत के वार्ड एक धर्मदास पोखरा के पास भीम आर्मी के सदस्यों ने रविवार को अरेराज-मोतिहारी मुख्य पथ को जाम कर आगजनी की। जाम का नेतृत्व भीम आर्मी के सदस्य श्यामसुंदर राम ने किया। सड़क जाम होने से यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही सवारी गाड़ियों का मोतिहारी आने-जाने के लिए मार्ग बदलकर किया गया। अरेराज ओपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में राजीव रंजन कुमार, सुशील कुमार शर्मा समेत पुलिस बल ने लोगों को समझाकर जाम हटाया। मौके पर बंगाली राम, मुकेश राम, भिखारी राम, विक्रम राम, गुड्डू राम, रामाशीष राम, नवल किशोर राम, कृष्णा राम, चंदन राम उपस्थित थे।

चिरैया : प्रोमोशन में आरक्षण, सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में भीम आर्मी की ओर से रविवार को भारत बंद के दौरान बिहार में महागठबंधन की ओर से बंद का समर्थन किया गया है। चिरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि एवं राजद नेता अच्छेलाल प्रसाद यादव ने शांति चौक एवं पूर्व राजद विधायक लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव ने बस स्टैंड चौक पर अपने-अपने समर्थकों के साथ मोतिहारी-ढाका स्टेट हाइवे पर गाड़ियों को रोक धरना पर बैठ गए। स्टेट हाइवे पर बंद समर्थकों के बैठ जाने से उक्त मार्ग के दोनों तरफ छोटी-बड़ी सभी वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसके कारण आम जनता काफी परेशान रहे। धरना में अच्छेलाल प्रसाद यादव, भारत भूषण यादव, रामबालक प्रसाद यादव, अजय राम, कैलाश ठाकुर, चितरंजन यादव, दीपक पासवान, रंजीत राम,बसंत राम,राज कुमार राम, विवेक राम आदि सहित सैकड़ों बंद समर्थक मौजूद थे।

मधुबन : भारत बंद का मधुबन में मिलाजुला असर देखा गया। मधुबन में बंद का आंशिक असर रहा। समर्थकों ने डाकबंगला चौराहे पर टायर जलाकर यातायात बाधित कर प्रदर्शन किया। मौके पर भीम आर्मी के रंजय कुमार, जयप्रकाश दास, जितेंद्र बैठा, चंदेश्वर कुमार, संतोष कुमार, सुमन कुमार,सुनील यादव, नीरज कुमार, हीरालाल राम, शत्रुघ्न राम, मनोज कुमार, रवींद्र राम, डॉ. चतुरानन कुमार आदि मौजूद थे।

पकड़ीदयाल : भारत बंद के दौरान पुरजोर विरोध करते हुए दिनभर यातायात बाधित रहा। मौके पर जिला पार्षद सदस्य संतोष कुमार सिंह, राजद नेता मदन प्रसाद साह, भीम आर्मी प्रखंड अध्यक्ष गोपाल कुमार, प्रमोद पासवान, हरिदर राम, पवन कुमार, किशोर राम, प्रखंड अध्यक्ष आरजेडी राघो यादव, चंद्रभूषण कुमार, चंद्रशेखर कुमार, किशोरी राम, बैजनाथ कुमार, सुबोध राम, मुन्ना मियां, गुड्डू आलम आदि शामिल रहे। कोटवा : कोटवा में भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा। बाजारों में दुकानें खुली रही। आम दिनों की तरह काम काज हुआ। हालांकि कुछ लोगों ने एनएच 28 को थोड़ी देर के लिए जाम करने का प्रयास जरूर किया।

इनसेट

ढाका में बंद रहा सफल

सिकरहना : ढाका में बंदा सफल रहा। बंदी को लेकर नेताओं ने ढाका गांधी चैक पर धरना दिया और आगजनी की। सडक जाम की सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार द्वारा आंदोलनकारियों से वार्ता का प्रयास किया लेकिन विफल रहा। आन्दोलन का मुख्य उदेश्य केन्द्र सरकार द्वारा सीएए, एनसीआर और प्रस्तावित एनपीआर के विरोध में किया है। धरना का नेतृत्व गगनदेव राम कर रहे थे।

----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.