Move to Jagran APP

नीतीश ने शराबबंदी नहीं, अमेजन-फ्लिपकार्ट की तरह होम डिलीवरी शुरू कराई... प्रशांत किशोर का सीएम पर एक और हमला

Bihar Politics जन सुराज पदयात्रा पर निकले पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर सीएम नीतीश व बिहार सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं। अभी पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया में सभा को संबोधित करते हुए शराबबंदी की स्थिति की आलोचना की।

By Jagran NewsEdited By: Ajit kumarPublished: Fri, 25 Nov 2022 02:07 PM (IST)Updated: Fri, 25 Nov 2022 02:07 PM (IST)
नीतीश ने शराबबंदी नहीं, अमेजन-फ्लिपकार्ट की तरह होम डिलीवरी शुरू कराई... प्रशांत किशोर का सीएम पर एक और हमला
प्रशांत किशोर ने इसकी वजह से राजस्व को हो रहे नुकसान की ओर भी ध्यान दिलाया। फाेटो: जागरण

तुरकौलिया/सुगौली (पू.चम्पारण), संवाद सहयोगी। पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों जन सुराज पदयात्रा पर निकले हैं। पश्चिम चंपारण के बाद अब पूर्वी चंपारण में सभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को वे तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंह मौजे गांव स्थित गांधी आश्रम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर एक बार फिर से करारा हमला किया है। इस बार शराबबंदी को लेकर उनकी नीति की आलोचना की है। कहा, सीएम नीतीश कुमार इंजीनियर हैं। इसी बुद्धि का उपयोग करते हुए बिहार में शराबबंदी तो करा दी, लेकिन अमेजन व फ्लिपकार्ट की तरह घर-घर होम डिलीवरी शुरू करा दी है। इसकी वजह से राजस्व को हो रहे नुकसान की जानकारी भी उन्होंने दी। प्रशांत किशोर ने बिहार में राजनीतिक विकल्प बनने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

loksabha election banner

100 की शराब 400 रुपये में

उन्होंने कहा कि आजकल विश्वभर में लोग अमेजन व फ्लिपकार्ट से घर बैठे खरीदारी करते हैं। उसके लिए उन्हें दुकान पर जाने की आवश्यकता नहीं होती। ठीक वैसे ही बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने अपनी इंजीनियरिंग बुद्धि से शराब की दुकान बंद करा दी। इसकी जगह होम डिलीवरी चालू करवा दी है। अब सौ रुपये की शराब 400 रुपये में घर-घर होम डिलीवरी से आ जाती है। इससे बिहार के राजस्व का 20 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है।

किसी से प्रभावित होकर वोट नहीं दें

प्रशांत किशोर ने कहा महात्मा गांधी से लेकर बाबा साहब अांबेडकर तक सबके सपनों का यह भारत देश है। 'जनता के सुंदर राज' का सम्यक रूप है 'जन सुराज'। उस सपने को एक आकार देने का हमारा प्रयास चल रहा है। आपका प्रतिनिधि आपके बीच से चुनकर आना चाहिए, न किसी नेता या पार्टी से प्रभावित होकर आप उसे वोट दें। इस प्रयास में मैं अकेला नहीं हूं। मेरे साथ 250 से ज्यादा लड़के साथ चल रहे हैं। ये बिहार को आने वाले 10 सालों में कैसे एक विकसित राज्य बनाया जाए, इसका खाका तैयार कर रहे हैं। मैं रोड पर इसलिए नहीं चल रहा हूं कि मुझे किसी ओलंपिक में जाना है, बल्कि इसलिए जा रहा हूं ताकि समाज की मदद से विकास की योजना बनाई जा सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.