Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में सनसनीखेज वारदात: मेले से लौट रहे युवक की बीच सड़क हत्या, बदमाशों ने मां-बहन के सामने मारी गोली

    By Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 02:41 PM (IST)

    Bihar Crime News पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में एक सनसनीखेज वारदात पेश आई है। यहां एक शख्स बाइक पर अपनी मां और बहन के साथ दशहरा मेला देखकर लौट रहा था तभी बदमाशों ने उसे बीच सड़क रोक लिया। बाइक छीनने की कोशिश की और तभी उसपर सरेआम फायरिंग कर दी। अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    मेले से लौट रहे युवक की बीच सड़क हत्या, बदमाशों ने मां-बहन के सामने मारी गोली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, घोड़ासहन (पूर्वी चंपारण)। Man Shot Dead In Bihar घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बलान-गुरमिया मार्ग स्थित नासी पुल के पास मंगलवार की रात बाइक छीनने का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को मां और बहन के सामने ही गोली मार दी। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, घोड़ासहन के महदेवा निवासी विदेशी महतो का बड़ा पुत्र सुशील कुमार (20) मां रंभा देवी और छोटी बहन सोनी कुमारी के साथ मेला देखकर बाइक से ननिहाल नोनौरा बाजार से घर लौट रहा था। घोड़ासहन-ढाका बलान से गुरमिया की ओर जानेवाली सड़क में नासी पुल के निकट चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। वे पैदल ही थे।

    बाइक छीनने का विरोध करने पर मारी गोली

    बाइक लूटने के दौरान चाबी छीनने का विरोध करने पर सुशील को गोली मार दी। मेले से लौट रहे कुछ लोगों को देख बदमाश बाइक छोड़ भाग निकले। लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाने के दौरान सुशील की मौत हो गई।

    पुलिस उपाधीक्षक बोले- छापेमारी की जा रही है

    सूचना पर पहुंचे सिकरहना के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टीम बनाकर बदमाशों की खोज में छापेमारी की जा रही है। सुशील भेलवा में इलेक्ट्रानिक उपकरणों की दुकान चलाता था। पिता मजदूरी करते हैं। दो वर्ष पहले ही सुशील की शादी हुई थी।

    ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद! लूटपाट की नीयत से छात्र को सरेआम मारी गोली, हथियार लहराते हुए फरार

    ये भी पढ़ें- Siwan Crime News: पांच धुर भूमि के लिए दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे; 8 लोग बुरी तरह से घायल