Fake Currency: दो लाख के जाली नोट के साथ 3 गिरफ्तार, पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़े तार
भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से गुरुवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से जाली नोट के साथ तीन धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी पुलिस कार्यालय सूत्रों ने दी। बताया कि एसीपी कांतेश मिश्रा को सूचना मिली थी। जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीमावर्ती ग्रामीण रास्ते से रक्सौल में प्रवेश करने के दौरान नजरे सद्दाम असलम अंसारी सहित तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया।
जागरण संवाददाता, रक्सौल (पूर्वी चंपारण)। स्थानीय पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से गुरुवार को दो लाख के जाली नोट के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। तीनों मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले हैं। उनसे फिलहाल जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
पुलिस ने आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उनके बांग्लादेश और पाकिस्तान कनेक्शन हैं। तीनों पाकिस्तान और बांग्लादेश से नेपाल के रास्ते जाली नोट लाते हैं। डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा कारणों को लेकर गोपनीयता बरती जा रही है। अधिकृत रूप से वरीय अधिकारी जानकारी देंगे।
रक्सौल में प्रवेश करते ही हो गई गिरफ्तारी
बताया गया कि पुलिस ने सीमावर्ती ग्रामीण रास्ते से रक्सौल में प्रवेश करने के दौरान नजरे सद्दाम, असलम अंसारी सहित तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। धंधेबाजों पर जम्मू कश्मीर, लखनऊ और मुजफ्फरपुर पुलिस के अलावा आइबी व इमिग्रेशन समेत कई एजेंसियों की नजर थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उनके भारत में आने की तैयारी की जानकारी एक माह पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को मिली थी। इसके बाद से भारत-नेपाल सीमा पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सुरक्षा व्यवस्था में लगी सुरक्षा एजेंसिया समन्वय स्थापित कर नजर रख रही थीं। पुलिस टीम लगातार सतर्क थी।
इसके बाद जाल बिछाकर अनुमंडल क्षेत्र से तीनों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो लाख रुपये की भारतीय जाली करेंसी बरामद हुई। पुलिस और जांच एजेंसियां फिलहाल गुप्त जगह पर रखकर उनसे पूछताछ कर रही है। धंधेबाजों का अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट है। इस वजह से पुलिस जांच में काफी सतर्कता बरत रही है।
ये भी पढ़ें- NIA Raid In Nalanda: विदेशी फंडिंग मामले में एनआईए का नालंदा में मदरसे पर छापा, संचालक से 4 घंटे पूछताछ