Move to Jagran APP

स्कॉíपयो सवार 6236 बोतल शराब व चरस संग गिरफ्तार

मोतिहारी। चकिया में राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के परसौनी खेम स्थित टॉल प्लाजा पर पुलिस ने ग

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Dec 2017 01:28 AM (IST)Updated: Sat, 16 Dec 2017 01:28 AM (IST)
स्कॉíपयो सवार 6236 बोतल शराब व चरस संग गिरफ्तार
स्कॉíपयो सवार 6236 बोतल शराब व चरस संग गिरफ्तार

मोतिहारी। चकिया में राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के परसौनी खेम स्थित टॉल प्लाजा पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उत्तर प्रदेश सरकार के बोर्ड वाले स्कॉíपयो पर लदी 236 बोतल अंग्रेजी शराब व 500 ग्राम चरस के साथ आधा दर्जन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में चकिया इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार, पीपरा कोठी थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे। पकड़े गए शराब कारोबारियों में मधुबन थाना क्षेत्र के माड़ीपुर माल निवासी रबीन्द्र प्रसाद का पुत्र विकास कुमार, पश्चिम चंपारण के बगहा थाना क्षेत्र के खैरटवा निवासी मदन यादव का पुत्र संतोष यादव, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के पडरौना थाना अंतर्गत बेतिया निवासी मंगुर आलम का पुत्र मुन्ना अंसारी, जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पड़री पिपरपाती निवासी स्व. कमल यादव का पुत्र जितेंद्र यादव, तरैया सुजान थानांतर्गत तमकुइराज निवासी हाफिजुल्लाह अली का पुत्र सूजाईद अली व सीतामढ़ी के मेहसौल निवासी स्व कमल यादव का पुत्र जितेंद्र यादव शामिल हैं। ये सभी स्कोíपयो से हरियाणा से शराब लेकर जा रहे थे। पकड़े गए पांच शराब कारोबारी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया हैं, जबकि एक सूजाईद अली की तबीयत बिगड़ने पर स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया हैं। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि वीआईपी नंबर प्लेट लगाकर शराब की तस्करी की सूचना मिली थी, जिसपर करवाई करते हुए यह गिरफ्तारी हुई है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं जब्त वाहन का सत्यापन किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.