Move to Jagran APP

कांवरियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए बनाए गए 12 नियंत्रण कक्ष

मोतिहारी। अरेराज में चार दिनों तक चलने वाले अनंत चतुदर्शी मेले में आनेवाले कांवरियों को बेहतर सुविधा के साथ सुरक्षा उपलब्ध कराने को प्रशासन सख्त है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 08 Sep 2019 10:58 PM (IST)Updated: Sun, 08 Sep 2019 10:58 PM (IST)
कांवरियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए बनाए गए 12 नियंत्रण कक्ष
कांवरियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए बनाए गए 12 नियंत्रण कक्ष

मोतिहारी। अरेराज में चार दिनों तक चलने वाले अनंत चतुदर्शी मेले में आनेवाले कांवरियों को बेहतर सुविधा के साथ सुरक्षा उपलब्ध कराने को प्रशासन सख्त है। इसके लिए शिवनगरी अरेराज समेत कांवरिया पथ में जगह- जगह नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। तीन पाली में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है। सोमेश्वर नाथ महादेव को जलाभिषेक के लिए सालो भर श्रद्धालु भक्तों का यहां तांता लगा रहता है। चार दिन तक चलने वाला यह मेला अरेराज का सबसे बड़ा मेला के रूप में माना जाता है। जिसमें चार दिनों में लगभग पांच से सात लाख कांवरिया व डाक बम पहुंच कर जलाभिषेक करते हैं। एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र व डीएसपी ज्योति प्रकाश के संयुक्त हस्ताक्षर से पूरे मेला क्षेत्र समेत कांवरिया पथ में दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। बारह स्थान पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। मंदिर परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष में प्रथम पाली में हरसिद्धि सीडीपीओ मधुलता कुमारी, दूसरी पाली में एलएस सविता देवी, तीसरी पाली में पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। सोमेश्वर नाथ उच्च विद्यालय मैदान स्थित नियंत्रण कक्ष 2 में जनसेवक रामाधार शर्मा को प्रथम पाली में, द्वितीय पाली में कमलेश कुमार कृषि समन्वयक और तीसरी पाली में सुरेंद्र नाथ मिश्र को रखा गया है। अनुमंडल पदाधिकारी के आवास के पास स्थित नियंत्रण कक्ष 3 में प्रथम पाली में बलवंत कुमार पाण्डेय बीडीओ संग्रामपुर, दूसरी पाली में कनीय अभियन्ता मनीष कुमार, तृतीय पाली में सुशांत कुमार, मंदिर के निकट फुलवारी के पास नियंत्रण कक्ष 4 में प्रथम पाली में संदीप कुमार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, द्वितीय पाली में राजेश कुमार कृषि समन्वयक अरेराज, तृतीय पाली में कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, राजस्व कर्मचारी संग्रामपुर, हरदिया चौक के पास स्थित नियंत्रण कक्ष संख्या 5 पर प्रथम पाली में नरेश कुमार कनीय अभियंता पीएचडी, द्वितीय पाली में अशोक कुमार पांडेय जनसेवक पहाड़पुर, तृतीय पाली में सुधीर कांत पांडेय पहाड़पुर, अरेराज मुख्य चौक स्थित नियंत्रण कक्ष संख्या 6 प्रथम पाली में अरुण कुमार सिंह, योगेन्द्र प्रसाद व अरविन्द कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। एसडीएम श्री मिश्रा ने प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने स्थान पर ससमय पहुंचे। जबतक दूसरा पदाधिकारी नहीं पहुंचते हैं तबतक अपनी ड्यूटी पर बने रहने का भी निर्देश दिया है।

loksabha election banner

शुरू हो गया कांवरियों के पहुंचने का सिलसिला

अरेराज, संस : सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया है। बाबा की नगरी अब शिवभक्तों से गुलजार होने लगी है। एकादशी व सोमवार के मुहूर्त में जलाभिषेक करने के संकल्प साधना के साथ हजारों की संख्या में कावरिया भक्तों ने रविवार को सलामी के रूप में जलाभिषेक किया। शिव नगरी में पहुंचे श्रद्धालु भक्तों द्वारा आयोजित अष्टयाम, लखराव आदि से पूरा शिव नगरी गूंजने लगा है। सीओ वकील सिंह व थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कांवरिया मार्ग सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद बताया कि अनंत चतुर्दशी मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर महंत रविशंकर गिरि ने बताया कि यह मेला 13 सितंबर तक चलेगा। जिसको लेकर सोमेश्वर नाथ संचालक मंडल की ओर से कांवरियों की सेवा व सुविधा प्रदान करने के लिए बरवा हनुमान मंदिर से लेकर बाबा के दरबार, महिला प्रवेश द्वार व भक्तों के ठहराव स्थल आदि स्थानों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराई गई है। डाकबम व साधारण बम व महिला बम के जलाभिषेक करने व सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिग की व्यवस्था की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.