Move to Jagran APP

नवरात्रि के चौथे दिन माता के कुष्मांडा स्वरूप की हुई पूजा-अर्चना

दरभंगा। मां दुर्गा की आराधना में भक्त लीन हो गए हैं। बुधवार को मौसम का भी साथ मिला। बारिश रुकने और धूप खिलने से भक्तों का उत्साह भी बढ़ा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 03 Oct 2019 12:45 AM (IST)Updated: Thu, 03 Oct 2019 12:45 AM (IST)
नवरात्रि के चौथे दिन माता के कुष्मांडा स्वरूप की हुई पूजा-अर्चना
नवरात्रि के चौथे दिन माता के कुष्मांडा स्वरूप की हुई पूजा-अर्चना

दरभंगा। मां दुर्गा की आराधना में भक्त लीन हो गए हैं। बुधवार को मौसम का भी साथ मिला। बारिश रुकने और धूप खिलने से भक्तों का उत्साह भी बढ़ा। जगह-जगह चल रही पंडालों की तैयारी में तेजी आई। पूजा स्थलों पर चौथे दिन शाम में महिलाओं की भी अपेक्षाकृत अधिक भीड़ देखने को मिली। शहर से लेकर गांव तक दुर्गा पूजा की धूम मच चुकी है। चौथे दिन मां दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा-अर्चना विधि विधान से की गई।

loksabha election banner

-----------

बेनीपुर : क्षेत्र के शक्ति धाम मौजमपुर में सर्वोदय पूजा का आयोजन कर कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया। वहीं, गुरु शांति धाम में अखंड ज्योति व 1051 कलश की पूजा धूमधाम से हो रही है। जरिसो गांव स्थित दुर्गा पूजा स्थल पर धूमधाम से पूजा हो रही है। नवादा भगवती स्थान में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ तीसरे दिन भी उमड़ पड़ी। बहेडा, चौगमा बारानाथ, पोहदी, बेनीपुर, हाबीभौआर, शिवराम, बलनी, तरौनी आदि गांवों के पूजा स्थलों पर शाम में दीप जलाने के लिए महिलाओं की भीड़ रही। एसडीओ प्रदीप कुमार झा व डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया की नवादा दुर्गा स्थान सहित सभी पूजा स्थलों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। इधर, एसडीओ व एसडीपीओ ने विभिन्न पूजा स्थलों का जायजा लिया और पूजा समितियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

------------

बहेड़ी : शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना बघौनी, बहेड़ी दुर्गा पूजा, पूरानी दूर्गा स्थान, समधपुरा, गंगदह, इनाई, हावीडीह, सुसारी, बधौल, शनखेरहा, मोइन महुवा, रमौली, कोठरा, चकवा भड़वाड़ी आदि गांवों में धूमधाम से हुई। विभिन्न गांवों में माता की पूजा में भक्त लीन हैं।

------------

हायाघाट : रेलवे कॉलोनी थलवारा ब्रह्मोतरा स्थित दुर्गास्थान में शांति समिति की बैठक एपीएम थानाध्यक्ष मो. जजा अली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूजा समिति के सदस्यों, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा आपसी सछ्वाव व भाईचारे को मजबूती प्रदान करती है। सौहा‌र्द्ध व सछ्वाव के साथ पूजा मनाने की अपील की। शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं। खासकर पूजा पंडालों व दुर्गा पूजा मेले में ऐसे तत्वों पर पूरी तरह निगाह रखी जाएगी। प्रतिमा विसर्जन के दौरान व विधि-व्यवस्था को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की बात कही। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। बैठक में ललितेश्वर प्रसाद यादव, सुधीर यादव, जगदीश शर्मा, सतीश कुमार, फिरोज कुमार, शोभाकांत राय, थलवारा पंचायत के मुखिया कुमार अभिषेक, मल्हीपट्टी उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया सनाउल्लाह खान, जामुन यादव, अर्जुन महतो, अमरेंद्र ठाकुर, शिवकिशोर, जितेंद्र, फूलबाबू, अनिल यादव, शंकर यादव आदि मौजूद थे। इधर, हायाघाट दुर्गास्थान, अशोक पेपर मिल, थलवारा रेलवे कॉलोनी, आनंदपुर, पतोर, बसहा, दीनाराम ब्रह्मसस्थान अनार-सुरहाचट्टी स्थित पूजा स्थल पर भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं। मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित कर सजाया जा रहा है। पूजा समितियों के द्वारा पूजा पंडालों को आकर्षक रूप दिया जा रहा है।

--------------

कमतौल : कमतौल, अहिल्यास्थान, ब्रह्मपुर, ततैला, ढ़ढि़या, हरिहरपुर, मुहम्मदपुर, माधोपट्टी आदि गांवों में आयोजित पूजा पंडालों व श्रधालुओ के आवास पर माता के चौथे स्वरूप कुष्मांडा की पूजा की गई। भक्तों ने व्रत धारण कर सप्तशती का पाठ किया। पूरा क्षेत्र भगवतीमय हो चुका है।

--------------

सिंहवाड़ा : मिश्रौली स्थित बाबा नर्मेदेश्वर नाथ मंदिर परिसर में नवरात्रि पर रामचरितमानस नवाह महापरायण का आयेाजन किया गया है। यहां पूरे नवरात्रि रामायण की चौपाईयां गूंजेंगी। संगीतमय रामकथा का आयोजन भी हो रहा है। आयोजन कमेटी के चंदन मिश्र, आशीष मिश्र, राकेश मिश्र, दयावीर मिश्र, रामू मिश्रा, सत्यम कुमार, उमाशंकर व्यवस्था को लेकर तत्पर रहे। इधर, मंदिर की सजावट के साथ तोरणद्वार को आकर्षक करने में युवाओं में अधिक उत्साह है।

---------------

केवटी : क्षेत्र के केवटी, नयागांव, रजौड़ा रहीटोल, छतवन, मोहनपुर, लदारी, ननौरा, कोयलास्थान, बग्घा, पिडारूच, कर्जापट्टी, माघोपट्टी, मुहम्मदपुर तेलिया पोखर, दिघियार, जेठियाही आदि जगहों के देवी मंदिरों में मां दुर्गा के चौथे स्वरूप कुष्मांडा की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धापूर्वक पूजा की गई। शाम ढ़लने के साथ ही मंदिरों एवं पूजा पंडालों में संध्या आरती के लिए महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं की भीड़ उमड़ पड़ती है।

-------------

कुशेश्वरस्थान : मौसम के मिजाज बदलते ही शारदीय नवरात्र के चौथे दिन बुधवार को प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों एवं पंडालों में संध्या दीप प्रज्वलित करने महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखण्ड क्षेत्र के झझड़ा, नारायणपुर, बेर चौक, कटवारा, औराही, भदहर एवं चातर में दूर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। बारिश के कारण पूजा पंडालों एवं मंदिरों के सजावट व देवी दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं के मूíत के रंग रोगन के काम में जो रुकावट थी, उसमें गति आ गई है। कारीगर एवं मूíतकार अपने कामों को पूरा करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.