Move to Jagran APP

मां दुर्गा का पट खुलते ही भक्तिमय हुआ माहौल

कोरोना काल में भी देवी दुर्गा की भक्ति में लोग लीन रहे। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर शुक्रवार को देवी मंदिरों में मां दुर्गा का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ी। साक्षात मां के दर्शन करने को उतावले हर उम्र के भक्त पूजा पंडाल तक पहुंचने लगे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 24 Oct 2020 01:26 AM (IST)Updated: Sat, 24 Oct 2020 05:05 AM (IST)
मां दुर्गा का पट खुलते ही भक्तिमय हुआ माहौल
मां दुर्गा का पट खुलते ही भक्तिमय हुआ माहौल

दरभंगा । कोरोना काल में भी देवी दुर्गा की भक्ति में लोग लीन रहे। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर शुक्रवार को देवी मंदिरों में मां दुर्गा का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ी। साक्षात मां के दर्शन करने को उतावले हर उम्र के भक्त पूजा पंडाल तक पहुंचने लगे। पूरे दिन मां की पूजा-अर्चना होती रही। भक्त भी मां की आराधना में लीन रहे। पूजा स्थल पर भी जय माता दी की उद्घोष के बीच मां के दर्शन को भक्तों का तांता लगा रहा। पट खुलने के बाद से ही लगातार पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में लोगों ने मां दुर्गा की पूजा की। इस दौरान भक्तों ने मां के दर्शन कर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को दुनिया से खत्म करने और अपनी और परिवार की सलामती की मन्नत मांगी। शुभ मुहूर्त में घंटे-घड़ियाल एवं शंख ध्वनियों के बीच पट खोलने का सिलसिला शुरू हो गया। भक्ति गीतों की गूंज उठने लगी। या देवी सर्व भूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता जैसे महामंत्र से गूंजते रहे। शहर के दोनार, हसन चक, भगत सिंह चौक, नाग मंदिर, मौलागंज, रहमगंज, नाका नंबर छह, केएम टैंक लहेरियासराय, बेंता चौक, शाहगंज, चट्टी चौक, कादिराबाद, आजमनगर, लक्ष्मीसागर, कटहलवाड़ी, चूनाभट्टी आदि जगहों पर दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालु शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजा-पाठ करते दिखे।

loksabha election banner

कमतौल, संस : मां दुर्गा का पट खुलते ही क्षेत्र के अहिल्या स्थान, कमतौल, ब्रह्मपुर, माधोपट्टी आदि गांवों में आयोजित पूजा पांडालों से वैदिक मंत्रोच्चारण की गूंज गूंजने लगी ।शुक्रवार की अहले सुबह बेल के फल के जरिए मैया के नेत्र खोले गए। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी की चौकसी देखी गई।

केवटी, संस : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा स्थलों पर शुक्रवार को मां दुर्गा का पट खुलते ही केवटी, नयागांव, मोहनपुर, दिघियार, छतवन, लदारी, बग्घा, पिडारूच, मुहम्मदपुर तेलिया पोखड़, कर्जापट्टी, माघोपट्टी, कोयलास्थान , ननौरा , रजौड़ा रहीटोल आदि जगहों पर मां पूजा-पाठ के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई। हालांकि इन जगहों पर शारीरिक दूरी का पालन करवाया गया। बेनीपुर, संस : नवादा हैयहट्ट देवी भगवती मंदिर परिसर में शुक्रवार को मां दुर्गा का पट खुलते ही मंदिर के मुख्य द्वार पर श्रद्धालुओं पूजा-अर्चना करते दिखे। पूजा स्थल पर महिला, पुरुष की अलग-अलग लाइन लगी थी। वहीं क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थलों पर जगह जगह कुआरी कन्याओं एवं ब्राह्मणों को भोजन करवाया गया। दोपहर बाद भगवती मंदिर में महिलाओं द्वारा खोईछा भरा गई। हाबीभौआर,महिनाम, पोहदी, जरिसो, शिवराम, सज्जनपुरा, उफरदाहा, बहेड़ा रमौली, माधोपुर, बलनी,कन्हौली गांव में दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर दिखा। हालांकि सभी को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजा पंडालों में पूजा-पाठ करने का मौका दिया गया।

कुशेश्वरस्थानस संस : क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में शुक्रवार को मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालु शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मां की पूजा करते दिखे। सरकारी गाइड लाइन के मुताबिक कोरोना से बचाव को लेकर पूजा समितियां एवं पुलिस बल के जवानों ने दुर्गा पूजा पंडालों में भीड़ नियंत्रित करते दिखे। प्रखंड क्षेत्र के झझड़ा, नारायणपुर, सोहरबा घाट,बेर चौक, कटवारा, औराही एवं भदहर में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। हनुमाननगर, संस : सप्तमी पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के पटोरी, बसंत, डघरौल, बिशनपुर, बसुआरा, मोरो, गोदाईपट्टी काली,पंचोभ, गोढियारी, मुस्तूफापुर, थलवाड़ा, सिनुआरा, नेयामछतौना स्थित पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत भक्तों की भीड़ को पूजा समितियों की ओर से नियंत्रित की गई।

हायाघाट, संस : मां दुर्गा का पट खुलते ही प्रखंड क्षेत्र के बाबा भूतनाथ दीनाराम ब्रह्मस्थान अनार- सुरहाचट्टी स्थित दुर्गा स्थान, हायाघाट दुर्गास्थान, मां वैष्णवी दुर्गा स्थान पतोर, थलवारा रेलवे कॉलोनी, अशोक पेपर मिल बलहा, आनंदपुर, बसहा, में आदिशक्ति जगत जननी मां जगदंबा की पूजा हुई। मौके पर पूजा समितियों के सदस्य व हायाघाट थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, एपीएम थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, पतोर ओपी प्रभारी बरुण कुमार गोस्वामी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.