Move to Jagran APP

दहेज प्रथा के विरुद्ध सामाजिक चेतना जरूरी

दहेज प्रथा समाज का कोढ़ है ।

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Nov 2017 01:16 AM (IST)Updated: Wed, 22 Nov 2017 01:16 AM (IST)
दहेज प्रथा के विरुद्ध सामाजिक चेतना जरूरी
दहेज प्रथा के विरुद्ध सामाजिक चेतना जरूरी

दरभंगा। दहेज प्रथा समाज का कोढ़ है । जो समाज के आदर्शवादी होने पर प्रश्न चिन्ह लगा देता है। गैर कानूनी के बावजूद यह हमारे समाज पर राज करता है। दहेज प्रथा के खिलाफ दैनिक जागरण की अपने परिवार की शान बनें, दहेज को ना कहें। खोटा सिक्का ना बनें अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड के दड़िमा पब्लिक स्कूल सह को¨चग सेंटर दड़िमा के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली । रैली को बीडीओ मो.तौकीर हासमी व जिपस समीउल्लाह खां शमीम ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से विदा किया । इस दौरान बीडीओ ने दैनिक जागरण के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि दहेज प्रथा समाज का कोढ़ है। इसे उखाड़ फेंकने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही हम समाज के इस कोढ़ को उखाड़ फेंक सकते हैं। इसके लिए हमें समाज सेवा की भावना से कार्य करने की आवश्यकता है। जिप सदस्य समीउल्लाह खां शमीम ने कहा कि लड़का - लड़की एक समान के साथ महिला सशक्तीकरण पर जोर देकर दहेज प्रथा के खिलाफ सामाजिक चेतना की आवश्यकता बताई। राजद प्रखंडध्यक्ष अब्दुल मनन्ना अंसारी ने कहा कि सबसे पहले अपनी सोच को बदलना होगा । सामाजिक जागरूकता के सहारे दहेज प्रथा से बचना होगा । बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार झा ने दैनिक जागरण का दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान कोसफल बनाने के लिए सबको साथ आना होगा । लोजपा प्रखंडध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता व पैगम्बरपुर पंचायत के मुखिया पति विनोद झा ने सामाजिक कुरीति के खिलाफ दैनिक जागरण के इस महाअभियान में कदम से कदम मिलाकर अभियान को सार्थक बनाने के साथ - साथ समाचार पत्र के इस पहल की भूरी - भूरी प्रशंसा की । मौके पर पूर्व सरपंच बदरूल नद्दाफ, पैक्सध्यक्ष नसीब लाल साह , भाजयुमो केवटी पश्चिमी मंडलध्यक्ष पवन कुमार निराला, शिक्षक धर्मजीत कुमार, खुर्शीद आलम, तालिमी मरकज मो . युसूफ, नीलांबर मिश्र समेत कई ने दैनिक जागरण की इस अभियान की सराहना करते हुए दैनिक जागरण को सूर्य का उदय का प्रतीक एक बेहतर सामाजिक सरोकार रखने वाला अखबार बताया। विद्यालय के निदेशक गो¨वद लाल दास व प्रघानाचार्य नीलांबर प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व में दैनिक जागरण के बैनर तले निकली रैली में शामिल स्कूल व को¨चग सेंटर के बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक होने का संदेश दिया। रैली को सफल बनाने में स्कूल सह को¨चग सेंटर के शिक्षकों व शिक्षिकाओं में क्रमश: आशीष कुमार आनंद, पंचेश कुमार, सुरेश प्रसाद, सुमन कुमार, राजेश कुमार, खुशबू कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, शहनाज तथा अनामिका झा ने अहम भूमिका निभाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.