Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा में किसके इशारे पर आ रही थी विदेशी शराब? यूपी और समस्तीपुर का तस्कर गिरफ्तार

    By Anil Kumar Jha Edited By: Dharmendra Singh
    Updated: Tue, 02 Dec 2025 07:25 PM (IST)

    दरभंगा के बहेड़ी में पुलिस ने एक टेंपो से 33.750 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। ये तस्कर उत्तर प्रदेश और समस्तीपुर के रहन ...और पढ़ें

    Hero Image

    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सहयोगी, बहेड़ी (दरभंगा)।  बहेड़ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के शांति नायक उच्चतर विद्यालय के पास बहेड़ी इनाई मुख्य सड़क में एक टेंपो से 33.750 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें एक यूपी के आजमगढ़ जिले और दूसरा समस्तीपुर का है। जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना पर एसआई रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी तेज रफ्तार से एक टेंपो को निकलते देख पुलिस ने रोकने को कहा लेकिन टेंपो चालक गाड़ी नहीं रोक भागता रहा।

    पुलिस को पीछा करते देख हाई स्कूल के पास टेंपो छोड़ दोनों व्यक्ति भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर दोनों को खदेड़कर पकड़ा। टेंपो की तलाशी लेने पर एक बड़े बैग से 750एमएल की 33.750 लीटर शराब जब्त की गई।

    गिरफ्तार शराब तस्करों में टेंपो चालक समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के शंभू साह का पुत्र राकेश कुमार और उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के कप्तानगंज थाना के वुढनपुर गांव के रामकिशन के पुत्र राज तिलक शामिल है। दोनों शराब तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।