Move to Jagran APP

लनामिविवि में हिदी व राजनीति शास्त्र के नए शिक्षकों की हुई पोस्टिग

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को हिदी व राजनीति शास्त्र विषय में नए शिक्षक प्राप्त हुए हैं। ये शिक्षक बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Oct 2019 12:36 AM (IST)Updated: Tue, 01 Oct 2019 12:36 AM (IST)
लनामिविवि में हिदी व राजनीति शास्त्र के नए शिक्षकों की हुई पोस्टिग
लनामिविवि में हिदी व राजनीति शास्त्र के नए शिक्षकों की हुई पोस्टिग

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को हिदी व राजनीति शास्त्र विषय में नए शिक्षक प्राप्त हुए हैं। ये शिक्षक बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित हैं। हिदी विषय में 47 एवं राजनीतिशास्त्र विषय में 37 शिक्षक मिथिला विश्वविद्यालय को मिले हैं। इन शिक्षकों को विश्वविद्यालय के पीजी विभागों के साथ ही दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व बेगुसराय जिलों के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में पदस्थापित किया गया है। इन शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना शनिवार को कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने जारी कर दी है। इसके अनुसार अधिसूचना जारी होने के 21 दिनों के भीतर इन शिक्षकों को अपने पदस्थापित कॉलेजों या विभाग में योगदान करना है। इसके अलावा हिदी विषय में 30 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। ये शिक्षक अनुबंध के आधार पर नियुक्ति किए गए हैं जिन्हें निर्धारित मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इन शिक्षकों को भी विभिन्न संस्थानों में पदस्थापित किया गया है। बता दें कि इन दोनों विषयों में शिक्षकों की घोर कमी थी। कई कॉलेजों में तो इन विषयों में शिक्षकों की संख्या शून्य थी। नए शिक्षकों के पदस्थापन से यह कमी दूर होगी और कैंपस का शैक्षणिक माहौल बदलेगा। साथ ही नए शिक्षकों के आने से छात्रों को इसका लाभ मिल सकेगा।

loksabha election banner

-------------------

सीएम कॉलेज को मिले राजनीति शास्त्र के पांच शिक्षक :

राजनीतिशास्त्र के कुल 37 शिक्षकों में विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग में केवल एक शिक्षक को पदस्थापित किया गया है। वहीं, सीएम कॉलेज में पांच शिक्षक पदस्थापित किए गए हैं। अधिसूचना के अनुसार अखिलेश कुमार जायसवाल को विवि के पीजी विभाग में योगदान करने को कहा गया है। वहीं, दिव्या झा, सुधांशु कुमार, शैलेंद्र श्रीवास्तव, आलोक रंजन एवं आशीष कुमार बरियार को सीएम कॉलेज में पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा ऋचा गौतम को एमआरएम कॉलेज, नीतू कुमारी व मो. जावेद अनवर को समस्तीपुर कॉलेज, पूर्णिमा सिंह को एएनडी कॉलेज, मुकेश कुमार यादव को जीडी कॉलेज, मधुलिका मिश्रा को समस्तीपुर महिला कॉलेज, दिलीप कुमार को समस्तीपुर कॉलेज, दिनेश कुमार को जीडी कॉलेज, अभिलाष कुमार को आरके कॉलेज, मनोज कुमार को जीडी कॉलेज, अंबिकेश कुमार त्रिपाठी, अनुपमा तिवारी व अरविद वर्मा को आरके कॉलेज, गंगेश कुमार झा को मारवाड़ी कॉलेज में पदस्थापित किया गया है। हुस्न आरा को डॉ. एलकेवीडी कॉलेज, रघुवीर कुमार रंजन को समस्तीपुर कॉलेज, ओम कुमार सिंह को डीबी कॉलेज, अमित कुमार गुंजन को एसबीएसएस कॉलेज, उदय शंकर विद्यार्थी को आरबी कॉलेज, राजीव रौशन को आरएनएआर कॉलेज, मधुश्री को केएस कॉलेज, बीपीन कुमार को आरसीएस कॉलेज, मो. जमशेद आलम को मिल्लत कॉलेज, ध्रुव देव कुमार को एपीएसएम कॉलेज, संजय कुमार सुमन को एसके महिला कॉलेज, दिनेश कुमार राम को डीबीकेएन कॉलेज, उमाकांत पासवान को जेएन कॉलेज, राहुल कुमार पासवान को यूआर कॉलेज, शबनम कुमारी को बीआरबी कॉलेज, रंजीत कुमार राम को यूपी कॉलेज एवं गिरिजेश सिंह को आरएन कॉलेज भेजा गया है।

------------

हिदी के सात शिक्षक सीएम कॉलेज में पदस्थापित :

बीपीएससी से प्राप्त हिदी के सात शिक्षकों को सीएम कॉलेज में पदस्थापित किया गया है। इनमें अखिलेश कुमार राठौर, नेहा मिश्रा, रीता दूबे, प्रीति त्रिपाठी, मीनाक्षी राणा, तुहीना चैटर्जी एवं रुपेंद्र कुमार झा शामिल हैं। इसके अलावा अभिषेक कुंदन जीडी कॉलेज, हनी दर्शन व मंजरी खरे आरके कॉलेज, नीलम सेन एमआरएम कॉलेज, श्रवसुमी कुमारी जीडी कॉलेज, अंजु झा समस्तीपुर कॉलेज, दीपक त्रिपाठी, कालीचरण झा व अवधेश झा आरके कॉलेज, अनिरुद्ध सिंह मारवाड़ी कॉलेज, आशीष पांडेय समस्तीपुर कॉलेज, बिदु चौहान केएस कॉलेज, नीतीका सिंह समस्तीपुर महिला कॉलेज, गजेंद्र भारद्वाज सीएमबी कॉलेज, नीलेश कुमार एसबीएसएस कॉलेज, बुद्धदेव प्रसाद सिंह डीबी कॉलेज, वृंदावन लाल जादव यूपी कॉलेज, विभा कुमारी वीएसजे कॉलेज, महेश कुमार चौधरी आरबी कॉलेज, नीरज बाला एसके महिला कॉलेज, कृष्ण कुमार पासवान आरसीएस कॉलेज, सुनील कुमार सिंह आरबी कॉलेज, अनुराग कुमार यूआर कॉलेज, राजकुमार सिंह एसबीएसएस कॉलेज, सूर्य प्रताप जीएमआरडी कॉलेज, स्नेहलता कुमारी बीआरबी कॉलेज, मनीष कनौजिया एएनडी कॉलेज, आलोक कुमार राय एमकेएस कॉलेज, दीपक कुमार दास केवीएस कॉलेज, नंदकिशोर पंडित एपीएसएम कॉलेज, अर्चना कुमारी आरएनएआर कॉलेज, अखिलेश कुमार डीबीकेएन कॉलेज, रश्मि शर्मा एसबीएसएस कॉलेज, विक्रम कुमार जेएन कॉलेज, अभिमन्यु कुमार एमएलएस कॉलेज, चंद्रशेखर आजाद एलएनजे कॉलेज, संतोष कुमार बीएम कॉलेज, आलोक प्रभात एमके कॉलेज, अनुराधा प्रसाद केएस कॉलेज और मुन्ना साह को जेके कॉलेज में पदस्थापित किया गया है।

----------------

हिदी के अतिथि शिक्षकों की भी हुई पोस्टिग :

हिदी में चयनित तीस अतिथि शिक्षकों की भी पोस्टिग की गई है। शंकर कुमार आरके कॉलेज, पवन कुमार सिंह केवीएस कॉलेज, अंकिता चौधरी समस्तीपुर महिला कॉलेज, हरिओम कुमार साह एलएनजे कॉलेज, सूर्यनाथ सिंह डीबी कॉलेज, उपासना झा समस्तीपुर कॉलेज, नियति कुमारी मारवाड़ी कॉलेज, रश्मि कुमारी यूपी कॉलेज, प्रियंका कुमारी वीएसजे कॉलेज, कंचन कुमारी समस्तीपुर कॉलेज, अलका कुमारी एसके महिला कॉलेज, प्रिया कुमारी एमआरएम कॉलेज, संगीता कुमारी केएस कॉलेज, संजीव कुमार सुमन डीबीकेएन कॉलेज, उमेश कुमार शर्मा विवि के पीजी हिदी विभाग, आशीष कुमारी कांता जीडी कॉलेज, बलराम कुमार एलकेवीडी कॉलेज, आशा कुमारी आरएनएआर कॉलेज में पदस्थापित हुए हैं। वहीं, सावन कुमार आरबीएस कॉलेज, सुजाता गुप्ता जेएन कॉलेज, रामनारायण प्रसाद बीएमए कॉलेज, मेनका कुमारी एपीएसएम कॉलेज, अरमान आनंद एसबीएसएस कॉलेज, शौर्य भारद्वाज एमकेएस कॉलेज, पूनम कुमारी बीआरबी कॉलेज, रौशन कुमार जेके कॉलेज, अंजु कुमारी जीडी कॉलेज, रीतेश पासवान आरसीएस कॉलेज, कंचन कुमारी यूआर कॉलेज और राजकुमार को एचपीएस कॉलेज में पदस्थापित किया गया है।

------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.