Move to Jagran APP

पुलिस ने रेस्ट हाउस के बंद कमरे का खोला दरवाजा, देखकर छुपने लगे युवक-युवती

यात्री रेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने रेस्ट हाउस के अलग-अलग बंद कमरे से तीन महिलाएं और तीन पुरुष को गिरफ्तार किया है। कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं।

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 05 Jul 2018 07:08 PM (IST)Updated: Fri, 06 Jul 2018 11:18 PM (IST)
पुलिस ने रेस्ट हाउस के बंद कमरे का खोला दरवाजा, देखकर छुपने लगे युवक-युवती
पुलिस ने रेस्ट हाउस के बंद कमरे का खोला दरवाजा, देखकर छुपने लगे युवक-युवती

दरभंगा [जेएनएन]। सदर थाने की पुलिस ने एक यात्री रेस्ट हाउस में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए संचालक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन महिलाएं एवं चार पुरुष शामिल हैं। रेस्ट हाउस से कंडोम एवं प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई है। पुलिस गेस्ट हाउस को सील करते हुए अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।

loksabha election banner

थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। इनकी पहचान समस्तीपुर के खानपुर निवासी राजाराम महतो का पुत्र अमरेश कुमार, मधुबनी जिले के लदनिया थाने के सिद्धकला निवासी बिजेंद्र लाल का पुत्र मनीष कुमार, दरभंगा के बहेड़ी थाने के बैजनाथ यादव का पुत्र हरि प्रसाद यादव एवं यात्री निवास संचालक कबीरचक निवासी जीतन रजक का पुत्र विनोद रजक के रूप में हुई है।

जबकि धंधे में संलिप्त तीनों महिलाएं मधुबनी जिले की है। रेस्ट हाउस के विभिन्न कमरों से उपयोग में लाई गई कंडोम, कंडोम का सील पैकेट, प्रतिबंधित स्पास्मो प्रॉक्सीवन 144 टैबलेट और 21 बोतल अलकोडिंन कफ सिरप  बरामद किया गया। 

जानकारी के अनुसार, सदर थानाध्यक्ष राजन कुमार गुरुवार को टीम के साथ म्यूजियम गुमटी से पूरब स्थित यात्री रेस्ट हाउस से गुजर रहे थे। ऊपरी मंजिल से कुछ लोग संदिग्धावस्था में ताक-झांक कर रहे थे। पुलिस बल को देखते ही छत की ओर भागने लगे। संदेह गहराने पर रेस्ट हाउस की तलाशी ली गई तो सभी अलग-अलग कमरे से आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए।

पूछताछ में सभी अपने को एक-दूसरे को निकट संबंधी बताते हुए पुलिस को बरगलाने की कोशिश की। लेकिन, जल्द ही हकीकत सामने आ गई। गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि धंधे की सरगना उन्हें यहां लेकर आई। इसके बाद ग्राहकों संग कमरे तक गई।

मालूम हो कि मंगलवार को इसी गेस्ट हाउस में चल रहे गैर लाइसेंसी दवा दुकान को सील करते हुए कबीरचक निवासी व्यवसायी राजकुमार महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.