Move to Jagran APP

लोगों में दिखा योग का जुनून, तंदुरूस्ती की ललक

हर वर्ग व हर उम्र के लोग। वातावरण खुशनुमा था। ठंडी हवा बह रही थी। भगवान भास्कर अंधेरा को उजाला करने की दिशा में अग्रसर थे।

By Edited By: Published: Wed, 22 Jun 2016 12:06 AM (IST)Updated: Wed, 22 Jun 2016 12:06 AM (IST)
लोगों में दिखा योग का जुनून, तंदुरूस्ती की ललक

दरभंगा। स्थान : लनामिविवि परिसर। समय: सुबह 5 बजे। मौका : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का। पूरा परिसर योगमय था। हर वर्ग व हर उम्र के लोग। वातावरण खुशनुमा था। ठंडी हवा बह रही थी। भगवान भास्कर अंधेरा को उजाला करने की दिशा में अग्रसर थे। आम तौर पर शांत रहने वाला विवि परिसर में हलचल थी। लोगों में योग का जुनून दिख रहा था। साढ़े पांच बजते बजते आयोजन स्थल लोगों से खचाखच भर गया। सुबह 6 बजते ही लोगों के मुंह से निकल पड़ी ओम की ध्वनि। लोगों में स्वस्थ एवं तंदुरस्त बनने की ललक दिखी। नगर विधायक संजय सरावगी, कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार ¨सह, डॉ. अजय नाथ झा, आमरण झा, विधान पार्षद अर्जुन सहनी, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी मनोज कुमार, महिला प्रभारी अलका नुपुर, वंदना, युवा प्रभारी दीपू, कैलाश गुप्ता एवं सरदार मुनेश्वर ¨सह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का उद्घाटन किया। इंतजार कर रहे लोगों के मन की मुराद पूरी हुई। योग प्रशिक्षक मनोज कुमार एवं सरदार मुनेश्वर ¨सह ने संकल्प मंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने जैसे जैसे कहा और किया, ठीक सामने बैठे हजारों की संख्या में लोगों ने उसका अनुशरण किया। अनुलोम विलोम, कपालभाति, सुक्ष्मासन, वक्रासन, शीर्षासन, भ्रमरीव भ्रस्त्रिका प्राणायाम, भुजंगासन, स्वर्गासन, मत्स्यासन जैसे कई आसनों का उन्होंने तरीका बताते हुए इनके फायदे बताए। घंटों चले इस शिविर का समापन सूर्य नमस्कार व शांति पाठ के साथ हुआ। कर्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी हरि सहनी ने किया। उन्होंने कहा कि योग अब सवव्यापी हो गया है। यह किसी की जाति, धर्म या संगठन से जुड़ा नहीं है। यह समस्त विश्व में स्थापित हो चुका है। सरदार मुनेश्वर ¨सह ने कहा कि योग हमारे जीवन की मूल परंपराओं से जुड़ी है। आज इसे अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचाने की जरूरत है। पतंजलि योग पीठ की महिला प्रभारी अलका नुपुर ने महिलाओं को योग साधना से जुड़ने की अपील की। नगर विधायक संजय सरावगी ने योग के महत्त्व को बताते हुए इसे जीवन का आधार बताया। विधान पार्षद अर्जुन सहनी ने कहा कि योग हमारी प्राचीन विधा थी। आज यह न्यूनता से विशालता की ओर अग्रसर हो गया है। कार्यक्रम समापन के बाद विधायक संजय सरावगी, विधान पार्षद अर्जुन सहनी व हरि सहनी के नेतृत्व में गाजे बजे के साथ योग जागरण यात्रा निकाली गई। जो मिर्जापुर, दरभंगा टावर होते हुए पुन: विश्वविद्यालय प्रांगण पहुंची।

loksabha election banner

--------------------

पूर्व सैनिकों ने भी लगाया योग शिविर

दरभंगा : योग दिवस पर जिले के पूर्व सैनिको द्वारा भी योग शिवर का आयोजन किया गया। मंगलवार को बेंता स्थित डॉक्टर कालोनी के ईसीएसऐच पोली क्लिनिक के प्रांगन में योग गुरु पवन के दिशा निर्देश में लोगों ने योग के नियम और क्रिया सीखे। ------------------------

स्काउटों ने भी लिया हिस्सा

दरभंगा संस. भारत स्काउट और गाइड क तत्वावधान में मंगलवार को राज स्कूल के प्रांगन में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 स्काउट, 134 गाइड, 14 स्काउटर व 6 गाइड के साथ अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कौशल किशोर एवं गंगा यादव ने किया। --------------------

छात्रों व छात्राओं ने सीखे योग

दरभंगा संस. योग दिवस पर दरभंगा सेंट्रल स्कूल में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

योग गुरु अनिल कुमार अग्रवाल ने उपस्थित छात्रों व छात्राओं को योगाभ्यास के माध्यम से इसके फायदे बताए। छात्रों को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि योग के आदि गुरु शिव हैं। योग क्रियाओं को करने से हमारा मन एकाग्र एवं शारीरिक विकास होता है। प्राचार्या एके कश्यप ने कहा कि योग करने से हमारा मन व तन ही केवल शुद्ध नहीं होता बल्कि परमात्मा तक पहुंचने का रास्ता प्रशस्त होता है।

-----------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.