Move to Jagran APP

जिस भारत की कल्पना बाबा साहेब ने की थी, उस भारत को खोजना होगा

भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती रविवार को जिले में जगह-जगह धूमधाम से मनाई गई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Apr 2019 01:09 AM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2019 06:33 AM (IST)
जिस भारत की कल्पना बाबा साहेब ने की थी, उस भारत को खोजना होगा
जिस भारत की कल्पना बाबा साहेब ने की थी, उस भारत को खोजना होगा

दरभंगा। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती रविवार को जिले में जगह-जगह धूमधाम से मनाई गई। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में जयंती समरोह में कुलपति प्रो. एसके सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन वृत्त एवं कृतित्व किसी परिचय के मोहताज नहीं। कहा कि मानवीय मूल्यों एवं जीवन के मूल्यों में हो रहे क्षरण को रोकना होगा। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त हिदी विभागाध्यक्ष प्रो. नंद किशोर नंदन ने कहा कि गांधी, बाबा साहेब, भगत सिंह सरीखे कई क्रांतिकारी शहीदों के सपने एक ही थे, समता पर आधारित स्वतंत्र भारत का सपना। वर्तमान में पूंजी एवं धर्म का गठजोड़ बहुत खतरनाक हो चला है। देश दुर्भाग्य की गहरी खाई में गिरता चला जा रहा है। स्वास्थ्य और शिक्षा की ²ष्टि में हम बंगलादेश व नेपाल से भी पीछे हो गए हैं। प्रेस की स्वतंत्रता में हम 180 देशों में 138 वें पायदान पर हैं। जिस भारत की कल्पना राष्ट्रपिता एवं बाबासाहेब ने की थी, उस भारत को हमें खोजना होगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय गया के सह प्राचार्य डॉ. कार्यानंद आर्य ने कहा कि डॉ. अंबेडकर महामानव थे। उनके पास बत्तीस प्रकार की डिग्रियां थी और वे नौ भाषाओं के ज्ञाता थे। प्रतिकुलपति प्रो. जय गोपाल, कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, उपकुलानुशासक डॉ. एसके सुमन, भूसंपदा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार यादव, डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी, डॉ. मुनेश्वर यादव, प्रो. मनोज कुमार झा, प्रो. सरदार अरविद सिंह, प्रो. बीबीएल दास, डॉ. विजय कुमार, प्रो. प्रभास चंद्र मिश्र, डॉ. जयानंद झा, प्रो. नीरजा मिश्रा, डॉ. अरविद मिलन, डॉ. रमेश यादव, प्रो. अजयनाथ झा, डॉ. विनोद बैठा, प्रो. भवेश्वर सिंह, डॉ. कौशलानंद श्रीवास्तव, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे। लनामिविवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में निदेशक प्रो. सरदार अरविद सिंह व निदेशालय कर्मियों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।

loksabha election banner

----------

छात्र संगठनों ने दी श्रद्धांजलि :

जयंती पर विभिन्न छात्र संगठनों ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी। सीएम साइंस कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. प्रेम कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में जयंती समारोह हुआ। शिक्षक-कर्मियों व छात्रों ने श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुमार झा, डॉ. अजय मिश्र, प्रवीण कुमार, राधेश्याम झा, डॉ. सत्येंद्र कुमार झा, कृष्ण कुमार चौधरी, शिव शंकर झा, अंकित सिन्हा, जितेंद्र राम गोपाल सिंह, रमेश कामती आदि मौजूद रहे। अभाविप की जिला इकाई द्वारा दिलावरपुर में कार्यक्रम हुआ। इसमें लनामिविवि के कुलानुशासक डॉ. अजित चौधरी, डॉ. कन्हैया चौधरी, डॉ. विमलेश कुमार, डॉ. रंगनाथ ठाकुर, सूरज मिश्रा, सुमित सिंह, मणिकांत ठाकुर, पिटू भंडारी, अभिरंजन कुमार, यश जुमनानी, बीरेंद्र कुमार, मोनू कुमार, संजय कुमार, कुन्दन सिंह, मुकेश कुमार, आशुतोष गौरव, प्रशांत कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। एआइएसएफ की ओर से लनामिविवि परिसर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में जिला सचिव शरद कुमार सिंह, शशिरंजन, सुधीर कुमार, राजा बाबू यादव, अमित कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार सिंह, प्रसनजीत प्रभाकर, राजकिशोर यादव, रोशन कुमार, सुजीत कुमार पासवान, रंजन कुमार यादव, चाणक्या, अभिषेक लाल देव आदि उपस्थित रहे। सीएम लॉ कॉलेज में आइसा की ओर से जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, प्रिस राज, विशाल मांझी, मयंक कुमार यादव, मो. तालिब, प्रभाकर कुमार, अनीश झा, मो. अनवर, विकास कुमार, विनोद भारती, रणवीर सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

-----------

कई संगठनों ने जयंती पर किया याद :

अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ की ओर से अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए डीएम त्यागराजन एसएम ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को गरीब गुरबा के साथ ही ग्रामीण इलाकों में विस्तार से प्रचार प्रसार करने की जरूरत है। एसएसपी बाबू राम ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। कार्यक्रम में डॉ. हरेंद्र कुमार, एडीएम रविद्र कुमार दिवाकर, राजकुमार पासवान, संध्या सुरभि, उदय कुमार चौधरी, विवेक रंजन मैत्री, डॉ. राज अरोड़ा, गीता देवी, दिनेश साफी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे। अंबेडकर स्थल पर आयोजित जयंती कार्यक्रम में रवि के पटवा, विजयश्री प्रसाद, सुनिता सिंहा, बनारसी दास, बलराम राम, संगीता देवी, अशोक पटवा आदि मौजूद रहे। ग्रामीण साहित्य समन्वय समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रेवती रमण पाठक, डॉ. सतीश चंद्र भगत, चंद्रमोहन पोद्दार, प्रो. आशुतोष वर्मा, अमिताभ कुमार सिंहा, रविद्र कुमार सिंहा आदि मौजूद रहे। ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इंप्लाईज एसोसिएशन की ओर से शाखा अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में राजीव कुमार, सुरेश कुमार पासवान, विनोद राम, राजा राम, राम ललन पासवान आदि मौजूद रहे। अखिल भारतीय डाक विभाग अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दिलीप कुमार पासवान, आरएस प्रसाद, डॉ. विमल कुमार, जितेंद्र उपाध्याय, रंजीत कुमार, विजय चौधरी आदि मौजूद रहे।

---------------

जयंती पर निकली शोभायात्रा :

राजा सलहेश सेवा संस्थान की ओर से जयंती पर शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें बाइक व घोड़ों पर सवार लोग बाबा साहेब के नारे लगा रहे थे। शोभायात्रा लक्ष्मीसागर अंबेडकर चौक से शास्त्री चौक, पूअर होम, मिर्जापुर चौक, आयकर चौक होते हुए वापस अंबेडकर चौक पहुंची। भारतीय भंगी विकास मंच की ओर से मोहल्ला जेठियाही में जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में जितेंद्र राम, हरिओम शरण, नगर विधायक संजय सरावगी, गौड़ी मंडल, अरविद कुमार, विष्णु कुमार, क्रांति राम, मुन्ना राम, विनोद राम, प्रकाश कुमार, संजय कुमार, राहुल कुमार, करण कुमार समेत कई लोग शामिल हुए। राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास में भीम आर्मी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रो. विनय कुमार पासवान, प्रो. संजय कुमार महतो, राजेश कुमार राम, डॉ. छोटे लाल पासवान, भोला पासवान, डॉ. कमल राम, राहुल कुमार पासवान, संजय कुमार, नकछेदी राम आदि मौजूद रहे।

----------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.