Move to Jagran APP

हड़ताली संगठनों के समर्थन में उतरे कई दल, प्रदर्शन

दरभंगा । केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीति के विरोध में केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीति के विरोध में बुधवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस ने मांगों के समर्थन में रोषपूर्ण प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Published: Thu, 10 Jan 2019 12:39 AM (IST)Updated: Thu, 10 Jan 2019 12:39 AM (IST)
हड़ताली संगठनों के समर्थन में उतरे कई दल, प्रदर्शन
हड़ताली संगठनों के समर्थन में उतरे कई दल, प्रदर्शन

दरभंगा । केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीति के विरोध में बुधवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस ने मांगों के समर्थन में रोषपूर्ण प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बंद का असर बैंक, बीमा, स्वास्थ्य, डाक सहित विभिन्न क्षेत्रों पर देखने को मिला। बंद के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की समस्या से शहरवासी बिलबिलाते रहे। राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने ग्रामीण बैंककर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में मजदूर विरोधी नीति का जमकर विरोध किया। धीरेंद्र झा की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीण बैंक इम्पलाईज फेडरेशन के संयुक्त महासचिव भोला पासवान ने कहा कि ग्रामीण बैंककर्मियों के साथ भारत सरकार दोहरी नीति अपना रही है। इसके कारण अन्य बैंकों में प्रदत्त सुविधाओं से ग्रामीण बैंक कर्मियों को वंचित रखा जा रहा है। हड़ताल की सफलता के लिए उन्होंने जिले के साथियों को धन्यवाद दिया। साथ ही ग्राहकों को हुई कठिनाई के लिए खेद व्यक्त किया। हड़ताल से क्षेत्रीय कार्यालय सहित सभी 89 शाखाओं का कामकाज प्रभावित रहा। करीब 5 करोड़ का नुकसान हुआ और 500 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ। मौके पर सुधीर कुमार, अमित कुमार, धनंजय कुमार, भोला पासवान, मो. आरीफ, मुकेश कुमार, विभाष चंद्र झा, पंकज कुमार, निरुपम कुमारी, सरिता कुमारी, सुजित कुमार, विजय कुमार, शिवशंकर कुमार, रामबाबू महतो, रामनरेश पासवान आदि मौजूद थे। स्टेशन के बाहर किया जाम मांगों को ले हम सेक्युलर के जिलाध्यक्ष आरके दत्ता और महानगर अध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता हीरा के नेतृत्व में बिहार बंद के समर्थन में दरभंगा स्टेशन के बाहर मुख्य सड़क को तीन घंटा तक जाम किया गया। साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों में मार्च किया गया। मौके पर बेबी देवी, सुधा देवी, बाबूलाल यादव, हेमंत कुमार यादव, मो. नसीम, मो. बब्लू, मो. हैदर, राजू साह आदि मौजूद थे। वहीं, आयकर चौराहा पर वामदलों के बैनर तले सड़क जाम करने वालों में हम के प्रदेश महासचिव प्रो. फूल कुमार झा, अमरीश कुमार, विजय कुमार आदि शामिल थे। सोनकी में दो घंटे सड़क जाम : माकपा के वरिष्ठ नेता हृदय नारायण यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोनकी में 2 घंटे तक सड़क जाम किया। प्रमोद ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित सभा को अनिल पासवान, रामसागर पासवान, कमलेश ¨सह, सीताराम सहनी और रामप्रीत राम ने संबोधित किया। दूसरी ओर, एनएच 57 को मब्बी के पास जाम किया गया। आंदोलन का नेतृत्व सीपीआइएम नेता दिलीप भगत, माले नेता शिवन यादव ने किया। सभा की अध्यक्षता पंचायत सदस्य मदन कुमार मंडल ने की। मौके पर पप्पू कुमार पासवान, अमित कुमार पासवान, आंगनबाड़ी सेविका अनीता देवी आदि मौजूद थी। स्वास्थ्य सेवा प्रभावित

loksabha election banner

हड़ताल का असर स्वास्थ्य सेवा पर भी देखने को मिला। हड़ताल के कारण कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान लहेरियासराय टावर को दो घंटे तक जाम किया गया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जाम का नेतृत्व डब्लू कुमार, दीपक कुमार, उमेश यादव, राजेश कुमार, संगीता कुमारी, संयोगिता चौधरी आदि ने किया। मौके पर अशोक कुमार झा, चिकित्सा संघ के एचएन झा, सुरेश कुमार यादव, राघव कुमार झा, मनीष कुमार आदि मौजूद थे। जुलूस निकाल जताया विरोध :

राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में सीपीआइएम कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। राज्य सचिव ललन चौधरी व श्याम भारती के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता लहेरियासराय स्थित धरना स्थल पर जमा हो गए। सीपीआइएम के जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में कर्पूरी चौक से एक जुलूस निकाला गया। मौके पर सीटू के राज्य कमेटी सदस्य सत्यप्रकाश चौधरी, कर्मचारी महासंघ के नेता फूल कुमार झा, अशोक कुमार झा, वीएसएसआर यूनियन के सचिव हर्ष नारायण झा, जनवादी नौजवान सभा के गोपालजी ठाकुर, छात्र फेडरेशन के महासचिव मुकुल राय, डीएमसीएच सफाई कर्मचारी यूनियन के नेता आदि मौजूद थे। आयकर चौराहा किया जाम :

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हड़ताल के दौरान आयकर चौराहा को पूर्णतय: जाम कर दिया। इस दौरान मिर्जापुर, पूनम सिनेमा रोड, दरभंगा टावर, हसनचक आदि रास्ते होते हुए जुलूस निकाला गया। मौके पर जिला सचिव नारायणजी झा, किसान सभा के राजीव चौधरी, विश्वनाथ मिश्र, अहमद अली तमन्ने, रोहित महतो, श्यामा देवी, विजय महतो, पंकज चौधरी, रामेश्वर दास, गौतम कांत चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद ¨सह, दीपक झा, भूषण मंडल आदि मौजूद थे। बंद के दौरान दी गिरफ्तारी :

वामदल और ट्रेड यूनियन की ओर से आहूत बिहार बंद का समर्थन जिला राजद ने भी किया। राजद कार्यकर्ता पंचायत, प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर सक्रिय दिखें। लहेरियासराय टावर पर जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता ने बंद के दौरान गिरफ्तारी दी। मौके पर राकेश नायक, सुनीति रंजन दास, धर्मवीर कुमार, प्रकाश कुमार ज्योति, महेंद्र यादव, सुभाष चंद्र राय, राशिद जमाल, उदय शंकर चौधरी, सत्तो यादव, धर्मशीला झा, मृत्युंजय झा, अशोक पासवान, पंकज राम, मो. आफताब, इंद्रमोहन ¨सह, जयकिशोर यादव, गुलाम हुसैन आदि मौजूद थे। आयकर कर्मियों ने की नारेबाजी :

आयकर कर्मचारी महासंघ के सदस्य हड़ताल में शामिल हुए। महासंघ के सचिव संजीत कुमार मंडल, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, मिथिलेश झा, नवीन कुमार, प्रमोद पासवान, प्रदीप कुमार दत्त, शांत कुमार, धीरज कुमार, देवव्रत कुमार, अजीत कुमार झा, आनंद किशोर, उमेश चौधरी, वीरू मंडल, राजू राम, रामचंद्र प्रसाद, सुरेंद्र राय आदि ने जनविरोधी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.