Move to Jagran APP

पूजा को लेकर स्थानीय प्रशासन चौकस : डीएसपी

दरभंगा। सिमरी थाना परिसर पर बुधवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में विधि व्यवस्था अपराध नियंत्रण व सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी व सदस्यों ने चर्चा की।

By JagranEdited By: Published: Thu, 03 Oct 2019 12:34 AM (IST)Updated: Thu, 03 Oct 2019 12:34 AM (IST)
पूजा को लेकर स्थानीय प्रशासन चौकस : डीएसपी
पूजा को लेकर स्थानीय प्रशासन चौकस : डीएसपी

दरभंगा। सिमरी थाना परिसर पर बुधवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण व सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी व सदस्यों ने चर्चा की। डीएसपी (यातायात) बिरजू पासवान व अंचलाधिकारी सुशील कुमार उपाध्याय ने लोगों से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा मनाने की अपील की। कहा कि स्थानीय प्रशासन दुर्गा पूजा के दौरान पूरी तरह चौकस है। लाइसेंस की अनिवार्यता के साथ पूजा कमेटी के सदस्यों का पूरा पता और मोबाइल नंबर उपलब्ध होना चाहिए। अश्लील गीत और आपत्ति जनक झांकी को प्रतिबंधित रहने की बात कहीं गई। विसर्जन जुलूस निर्धारित रास्ते व समय पर निकलने को कहा गया। स्पष्ट रुप से कहा कि किसी तरह की वारदात होने पर आयोजन समिति पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव ने कहा कि सामाजिक समरस्ता के साथ पर्व को मनाएं। मौके पर जेएसआइ जागेश्वर यादव, मुखिया विश्वनाथ पासवान, परशुराम यादव, लतीफुर रहमान, डॉ. पवन चौधरी, सरपंच मनोज सिंह, अमजद अब्बास, महेश दुबे, गोपाल सिन्हा, महबूब आलम, रामबाबू साह, कलीमुद्दीन राही, ललन पासवान, अनिल सिंह, संजय सिन्हा, शंकर यादव आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

-------------------------

डीजे बाजा बजने पर होगी कार्रवाई :

हनुमाननगर, संस : दुर्गा पूजा को लेकर विशनपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई। इसमें पूजा समिति को सड़कों पर आवागमन को देखते हुए निर्धारित ऊंचाई के अनुसार ही पूजा पंडाल बनाने को कहा गया। पूजा के दौरान पूरी तरह से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। डीजे पर प्रतिबंधित की बात कही गई। समिति सदस्यों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि शांति एवं सदभाव कायम रहेगा। मौके पर एसआई हरेंद्र कुमार सिंह, नमो नारायण राय, पूर्व मुखिया शहनवाज उर्फ प्यारे, जदयू नेता रामनरेश यादव, पंचोभ के मुखिया राजीव कुमार चौधरी, राहुल पासवान, मो. खुर्शीद आलम सहित कई लोग मौजूद थे।

---------------------

असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर :

जाले, संस : थानाध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। इसमें शराब तस्कर और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की बात कही गई। पूजा समिति के कार्यकर्ताओं को एक्टिव रहने का अनुरोध किया गया। बीडीओ राजेश कुमार ने अनुज्ञप्ति शर्त के तहत सीसीटीवी लगाने और अग्निशामक यंत्र पूजा व मेला में रखने की बात कही। निर्धारण समय के तहत बाजा का उपयोग करने को कहा गया। आदेश की अवहेलना करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। खासकर डीजे बाजा संचालकों को। बैठक में जाले, सहसपुर, मनमा, रेवढा, राढ़ी, भमरपुरा, मास्सा, मुरैठा, जोगियारा, घोघराहा आदि पूजा समिति के प्रेम कुमार धिर, रतनधीर, खुर्सीद अहमद खान, अरुण श्रीवास्तव, वली इमाम बेग, चमचम, रामु प्रसाद सिंह, दीनबंधु मिश्र, आमिर इकवाल, जगदीश यादव, रामप्रकाश यादव सहित कई मौजूद थे।

------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.