Keoti Vidhan Sabha Chunav Result : केवटी सीट पर खिला कमल, BJP के मुरारी मोहन झा जीते
Keoti election Result: केवटी विधानसभा सीट पर शानदार मुकाबला हुआ। इस बार के चुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक डा. मुरारी मोहन झा ने आइएनडीआइए समर्थित राजद प्रत्याशी डा. फराज फातमी को 7578 मतों के अंतर से हराकर दोबारा विधायक चुने गए हैं। मुरारी मोहन झा को 89123 मत मिले।

डा. मुरारी मोहन झा। सौ. कार्यकर्ता
डिजिटल डेस्क, दरभंगा।(Keoti Vidhan Sabha Election Result 2025)। केवटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। दूसरी बार इस क्षेत्र में कमल खिला है। इस बार के चुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक डा. मुरारी मोहन झा ने आइएनडीआइए समर्थित राजद प्रत्याशी डा. फराज फातमी को 7578 मतों के अंतर से हराकर दोबारा विधायक चुने गए हैं। मुरारी मोहन झा को 89123 मत मिले। वहीं फराज फातमी को 81818 मत मिले। जबकि आल इंडिया मजलिस - ए - इतेहादुल मुस्लिमीन के मोहम्मद अनीसुर रहमान 7474 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 के चुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी डा. मुरारी मोहन झा ने राजद के कद्दावर नेता और बिहार के पूर्व मंत्री आइएनडीआइए समर्थित राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी को 5126 मतों से हराकर विधायक चुने गए थे। इस बार 125 यूनिट बिजली फ्री, वृद्धापेंशन की राशि में बढ़ोतरी, महिलाओं को मिले 10 हजार रुपये और सरकार की ओर से फ्री में मिल रही प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज आदि सुविधाओं एनडीए समर्थित भाजपा के पक्ष में गोलबंदी कर दी। जिसका असर ईवीएम में दिखा। हालांकि केवटी विधानसभा क्षेत्र को पहले कांग्रेस अब राजद का गढ़ कहा जाता था। बावजूद यहां के मतदाताओं ने 1952 व 1957 एवं 1962 में कांग्रेस को उसके बाद 1967 व 1972 में सोशलिस्ट पार्टी को, 1977 में जनसंघ को 1980 और 1985 में फिर कांग्रेस को उसके बाद 1990 और 1995 में जनता दल को , 2000 राजद को , 2005 व फिर 2005 ( दो बार ) और 2010 में भाजपा को, 2015 में राजद को फिर 2020 में भाजपा को प्रतिनिधित्व का मौका दिया । इस बार के चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही एनडीए समर्थित भाजपा के पक्ष में माहौल बनने लगा था। हालांकि मतदाता खासकर महिला मतदाता बिल्कुल चुप्पी साध रखी थी। चुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे।
- मुरारी मोहन झा- भारतीय जनता पार्टी- 71881-7578 मत से विजसी
- फराज फातमी- राष्ट्रीय जनता दल-64303
- मोहम्मद अनिसुर रहमान- आल इंडिया मजलिस-ए इतेहादुल मुस्लिमीन--6010
- बिल्टू सहनी- जन सुराज पार्टी- 4062
- धीरेन्द्र कुमार धीरज- निर्दलीय-2334
- मनोज कुमार महतो- बहुजन समाज पार्टी- 762
- बलराम ठाकुर--निर्दलीय-600
- गुलाब बाबु राईन- निर्दलीय--415
- योगेश रंजन- प्राउटिष्ट सर्व समाज-400
- मोहम्मद पिन्टू खान- अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी-221
- नोटा--2087

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।