Move to Jagran APP

शहर से लेकर गांव तक 130 वीं जयंती पर याद किए गये डॉ. आंबेडकर

दरभंगा। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130 वीं जयंती बुधवार को जिले में जगह-जगह आयो

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 10:46 PM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 10:46 PM (IST)
शहर से लेकर गांव तक 130 वीं जयंती पर याद किए गये डॉ. आंबेडकर
शहर से लेकर गांव तक 130 वीं जयंती पर याद किए गये डॉ. आंबेडकर

दरभंगा। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130 वीं जयंती बुधवार को जिले में जगह-जगह आयोजित की गई। लोगों ने डॉ. आंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। लहेरियासराय स्थित अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कार्यालय में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का 63 वां स्थापना दिवस समारोह एवं डॉ. आंबेडकर की 130 वी जयंती मनाई गई। मौके पर कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा, अरविद कुमार राय, तारा कांत पाठक, अरुण कुमार झा, अश्विनी कुमार झा, सिकंदर राम ,शिवेंद्र कुमार, प्रमोद चौधरी, हरे राम झा, बेचन राम, परमेशवर राम आदि ने आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धांजलि अर्पित की।

loksabha election banner

दलितों के महानायक थे बाबा साहब

मारवाड़ी कॉलेज शिव मंदिर के प्रांगण में बुधवार को विश्व हिदू परिषद और बजरंग दल द्वारा संयुक्त रूप से डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाई गई। बजरंग दल के जिला संयोजक प्रकाश मधुकर ने कहा कि भारत के सबसे प्रखर और अग्रणी दलित नेता के रूप में डॉ. भीमराव आंबेडकर का स्थान निर्विवाद है। मौके पर नगर सह गौ रक्षा प्रमुख चंदन वर्मा, वार्ड 24 के मीडिया प्रभारी प्रियांशु राज, वार्ड 19 के संयोजक भरत राम, अजीत राम समेत अन्य मौजूद थे।

पंचायत कबीर चक के आंबेडकर चौक पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी की अध्यक्षता डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाई गई। डॉ. आंबेडकर के जीवन पर आधारित एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक ने किया। जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा की आंबेडकर जी समतामूलक एवं न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। समारोह में पूर्व मेयर गौरी पासवान, संजीव साह, अशोक नायक, ध्रुव मंडल, कन्हैया पासवान, वीरू पासवान समेत अन्य मौजूद थे।

डॉ. आंबेडकर ने समाज व राष्ट्र की अभूतपूर्व सेवा की

बहेड़ी : प्रखंड की पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम माया देवी के पघारी स्थित निवास स्थान पर बुधवार को डॉ. आंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाई गई। मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि डॉ. आबेंडकर ने समाज व राष्ट्र की अभूतपूर्व सेवा की। आजाद भारत के अनुपम संविधान निर्माण के लिए वे सदैव स्मरणीय रहेंगे।

सिंहवाड़ा के मनिकौली पंचायत स्थित पनिसल्ला चौक पर बुधवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाई गई। समारोह में भाजपा-जदयू कार्यकर्ता ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राम , संतोष ठाकुर, राजकुमार राम, जयप्रकाश आर्य, हरदेव राम, इंद्रजीत सहनी, राजकुमार मालाकार, राकेश यादव, रेखा देवी, संगीता देवी सहित अन्य मौजूद थे।

हायाघाट प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को विभिन्न राजनैतिक दलों और शैक्षणिक संस्थानों ने जगह-जगह भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाई। प्रखंड के शिवैसिंहपुर स्थित सामुदायिक भवन में प्रधानाध्यापक महेश यादव की अध्यक्षता व शिक्षक वीरेंद्र कुमार पासवान के संचालन में आयोजित समारोह में बसपा प्रदेश महासचिव रामकिशोर पांडेय, बीआरपी रेजाउल्लाह, सीआरसीसी रामलगन सरदार, प्रधानाध्यापक महेश यादव, शिक्षक वीरेंद्र कुमार पासवान, राजीव कुमार पासवान, जदयू नेता खुर्शीद आलम, अशोक पासवान, अमलेश पांडेय, उपमुखिया लक्ष्मण पासवान, रामनरेश पासवान भीम, बबलू राम, प्रिस, पप्पू पासवान, नवीन कुमार पांडेय, शूरवीर कुमार पासवान, रमाकांत पासवान,छोटू पासवान, रोशन पासवान, बबलू भगत, चंदन सहनी, नवीन भगत, संजय दास, विजय दास, प्रभात कुमार ठाकुर, राकेश कुमार पासवान, धर्मेंद्र पासवान, संतोष पासवान, विजय पासवान, अजय पासवान, शियानंद पासवान आदि ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

केवटी में संविधान सभा के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130 वीं जयंती बुधवार को प्रखंड में कोविड - 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समारोह पूर्वक मनाई गई। प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ मो. महताब अंसारी ने कहा कि भारतीय भाषा के मजबूत स्तंभ भीमराव आंबेडकर हम सबके प्रेरणा स्त्रोत है। कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि राजेंद्र चौपाल, बीएसओ अजय कुमार पासवान, पंसस प्रतिनिधि समीर दयाल दीपक व बब्लू राय, पूर्व पंसस प्रतिनिधि करूणानंद मिश्र, शंशाक कुमार राय रवि, विनोद कुमार साह , नथुनी शर्मा, ओमप्रकाश पासवान मुन्ना समेत कई मौजूद थे।

सामाजिक समरसता के प्रतीक थे बाबा साहब:-डॉ निर्भय शंकर

कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार गांव में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाई गई। समारोह में मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने वाले स्थानीय छात्र छात्राओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज ने कहा की बाबा साहब सामाजिक समरसता के प्रतीक थे। कोई भी मनुष्य अपने किए गए कार्यों के कारण ही याद किया जाता है। मौके पर मोहन पासवान, रितेश पासवान समेत अन्य उपस्थित थे।

डॉ. आंबेडकर जीवन भर कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए संघर्षरत रहे : विधायक

कुशेस्वरस्थान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130 जयंती मनाई गई। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शशिभूषण हजारी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर जीवन भर कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए संघर्ष करते रहे। समारोह में प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह, बीडीओ रत्नेश्वर कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मणिकांत झा, एससी एसटी कर्मचारी संघ के जिला प्रतिनिधि बद्री चौपाल, प्रखंड सचिव राजीव राम,राजकिशोर राम, रामपदारथ साफी, सूरज सक्सेना, राम कुमार पासवान, शंकर पासवान, सुरेश राम, विनोद कुमार मंडल, कैलाश राम, संजीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

बाबा साहब ने कहा था किसानों को मिले उसका अधिकार

बहादुरपुर में भाकपा- माले बहादुरपुर प्रखंड कमेटी की ओर से बुधवार को बाब साहब भीमराव आंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाई गई। बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थापित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जहां संकल्प सभा का संचालन भाकपा-माले जिला स्थाई समिति सदस्य सह हनुमानगर प्रखण्ड सचिव पप्पू पासवान ने किया। भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि बाबा साहब किसानों के अधिकार के लिए संघर्षरत थे। जब तक किसानों को उसका अधिकार नहीं मिल जाता, तब-तक डॉ. आंबेडकर का सपना साकरा नहीं हो सकता। मौके पर देकुली पंचायत के मुखिया नंदलाल ठाकुर, जिला कमेटी सदस्य हरि पासवान, मो. जमालुद्दीन, डॉ. उमेश प्रसाद साह, देवेंद्र कुमार, गजेंद्र ना. शर्मा, प्रखंड कमेटी सदस्य विनोद सिंह, किशुन पासवान, परमेश्वर पासवान, अनिरूद्ध पासवान, सुरेश पासवान समेत अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.