Move to Jagran APP

पेट्रोल पंप पर बालू-गिट्टी दुकान का भी कैश लूटने आए थे बदमाश, चार गिरफ्तार

दरभंगा। जाले थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुर स्थित कदम चौक के पास शुक्रवार की रात ठाकुर फ्यूल्स पेट्र

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 12:40 AM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 12:40 AM (IST)
पेट्रोल पंप पर बालू-गिट्टी दुकान का भी कैश लूटने आए थे बदमाश, चार गिरफ्तार
पेट्रोल पंप पर बालू-गिट्टी दुकान का भी कैश लूटने आए थे बदमाश, चार गिरफ्तार

दरभंगा। जाले थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुर स्थित कदम चौक के पास शुक्रवार की रात ठाकुर फ्यूल्स पेट्रोल पंप को लूटने की कोशिश में गिरफ्तार शातिर की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पिस्टल, दो कट्टा, 11 कारतूस, तीन बाइक, 11 मोबाइल, बाइक का लॉक तोड़ने में प्रयुक्त किए जानेवाले संयत्र जब्त किए गए हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि 24 घंटे में पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया गया। बताया पेट्रोल पंप मालिक और उनके कर्मियों ने हिम्मत का परिचय दिया। बदमाशों में से एक सिंहवाड़ा के भरवाड़ा निवासी बजरंगी साह को दबोच लिया। उसकी निशानदेही, सीसी कैमरे के फुटेज और तकनीक सेल की मदद से विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनमें सिंहवाड़ा के कटका का ,मो. अनवर, निजानंद कुमार, कमतौल के रतनपुर का नवीन कुमार ठाकुर और भरवाड़ा का रवि कुमार शर्मा शामिल है। घटना के लाइनर सुधाकर भारद्धाज और रंजीत यादव को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

loksabha election banner

सुधाकर ने रची साजिश

घटना में पेट्रोल पंप मालिक के करीबी सुधाकर भारद्धाज ने लाइनर की भूमिका निभाई थी। रुपये और समय की जानकारी रहने के कारण सुधाकर ने एक सप्ताह पहले साजिश रची। अनवर से लगातार व्हाटसएप कॉलिग कर बात करते रहा। घटना के बाद भी उसने फोन कर मोबाइल और हथियार हटाने की बात कही थी। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अनवर, रवि और बजरंगी का आपराधिक इतिहास है। सभी वाहन चोरी, गृह चोरी और झपट्टा मारने में सभी माहिर है।

---------

बालू-गिट्टी छड़ की दुकान का भी कैश लूटने की थी साजिश

एसएसपी ने बताया कि बदमाश बालू-गिट्टी छड़ दुकान का भी कैश लूटने की साजिश के तहत आए थे। दरअसल, पेट्रोल पंप मालिक की ही बगल में बालू-गिट्टी छड़ की दुकान है। रोजाना शाम के सात बजे के बाद बिक्री के करीब पांच लाख रुपये पेट्रोल पंप के लाकर रखा जाता था। इसी रुपये को लूटने के लिए दो बाइक पर अनवर, बजरंगी, नवीन और रंजीत सवार होकर घटना को अंजाम देने आए थे। जहां पेट्रोल पंप पर ट्रक चालक, खलासी एवं अन्य लोगों को भगाने के उद्देश्य से बदमाशों ने फायरिग की। पंप मालिक के पुत्र के सीने पर पिस्टल भी तान दिया। लेकिन, गोली नहीं चलाई। इससे स्पष्ट हुआ कि बदमाशों की नियत हत्या नहीं बल्कि लूट की थी। इसे बदमाशों ने स्वीकार किया है।

-------

एफएसएल करेगी जब्त हथियार की जांच :

पेट्रोल पंप से बरामद किए गए खोखा और जब्त हथियार की जांच एफएसएल से कराई जाएगी। इसे वैज्ञानिक साक्ष्य मानकर कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। ताकि, आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। एसएसपी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अनुसंधान को पूरा कर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा।

पुलिस टीम होगी सम्मानित

मामले के पर्दाफाश में पुलिस टीम ने बेहतर काम किया है। इसे लेकर बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक पुरस्कार के सम्मानित करने के लिए अनुसंशा की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि टीम में नगर एसपी अशोक कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, जाले थानाध्यक्ष दिलीप पाठक, कमतौल के सरवर आलम, सिंहवाड़ा के अमित कुमार, सिमरी थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव सहित तकनीकी सेल के कर्मी शमिल थे।

----------

एटीएम लूटकांड का मुख्य लाइनर निकला सुधाकर :

ब्रह्मपुर स्थित कदम चौक के पास बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 28 सितंबर 2020 की शाम अंधाधुंध फायरिग कर कैशवैन कर्मियों से 12.47 लाख रुपये लूट में पकड़े गए पांचों बदमाशों ने अपनी संलिप्तता मानने से इन्कार कर दिया है। हालांकि, यह बताया कि उस लूटकांड में रतनपुर निवासी सुधाकर भारद्धाज लाइनर काम किया था। इसमें उसने मुजफ्फरपुर के अहियारपुर के पन्नू सिंह, कटरा के सुधांशु कुमार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिलाया था।

-------------

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य : 9999


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.