Move to Jagran APP

जननायक गरीब और शोषितों के मसीहा

दरभंगा। पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पुरी ठाकुर हमेशा गरीबों शोषितों दलितों एवं पिछडों के

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 11:57 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 11:57 PM (IST)
जननायक गरीब और शोषितों के  मसीहा
जननायक गरीब और शोषितों के मसीहा

दरभंगा। पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पुरी ठाकुर हमेशा गरीबों, शोषितों, दलितों एवं पिछडों के मसीहा थे। इनके व्यक्तित्व व कृतित्व को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। रविवार को बेनीपुर के कर्पुरी सभागार भवन में कर्पुरी जयंती के अवसर पर दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने उक्त बातें कही। कहा कि बिहार में एकबार फिर बहुत जल्द चुनाव होने वाला है। कांग्रेस नेता मिथिलेश चौधरी ने कहा कि 30 जनवरी को महागठबंधन द्वारा आयोजित किए जाने वाले मानव श्रृंखला कार्यक्रम को बेनीपुर में सफल बनाया जाएगा।

loksabha election banner

-----------------

जननायक ने सत्ता की ताकत का उपयोग गरीबों और शोषितों के लिए किया

बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी के अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह मनाया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर भारत के स्वतंत्रता सेनानी शिक्षक राजनीतिज्ञ थे । उनके लोकप्रियता के कारण ही उन्हें जननायक कहा जाता है। वह सत्ता में जब भी आए अपनी ताकत का इस्तेमाल गरीब गुरबा के लिए ही किया। बेनीपुर विधायक विनय कुमार चौधरी ने कहा कि जननायक सदियों से दबे कुचले वर्गों में ना केवल राजनीतिक एवं सामाजिक चेतना जगाई बल्कि उन्हें ताकत देने का काम किया। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सह जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता झा ने कहा कि सामाजिक चितन को सही अर्थों में मूर्त रूप देने वाले हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। समारोह में जिला प्रवक्ता एजाज अख्तर खां रुमी, डॉ. रामप्रवेश पासवान, मदन प्रसाद राय, शंभू नाथ झा, मिथिलेश राय रामविलास मंडल, संजय पोद्दार, आलोक कुमार टिकु, प्रदीप कुमार महतो, श्याम रेखा मिश्र, केदारनाथ झा अनाथ ,जितेंद्र साह भानु, बीना देवी, कमलेश मंडल, अनिल बिहारी, सुशील कनोडिया, पप्पू महासेठ, शशि प्रसाद साह, माधव झा, रंजीत झा, आसिफ कमाल, शमशाद अली कमर, शर्मा पासवान, बिट्टू राय, शैलेंद्र चौधरी, मुकुंद चौधरी, विमल कुमार चौधरी,अमन झा, जय भारद्वाज, सच्चिदानंद झा, संजीव कुमार मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, सुजीत कुमार चौधरी, रघुवंश प्रसाद सिंह, हेमंत कुमार झा, विजय जालान, श्रवण कुमार राय, सुनील कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

-----------------------------------

समाजवाद के संवाहक थे जननायक : पूर्व मंत्री

बहादुरपुर के विधायक मदन सहनी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सच्चे समाजवाद के संवाहक एवं बिहार के सपूत थे। आज बिहार ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में उनकी 97 वीं जयंती मनाई जा रही है। पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार के करीब 12 करोड़ की आबादी को संतोष है कि सीएम नीतीश कुमार ने अति पिछड़ों एवं महादलितों को सशक्त बनाने का काम किया। बिरौल प्रखंड के डुमरी स्थित अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नित्यानंद मंडल के आवास पर आयोजित कर्पूरी जयंती कार्यक्रम को संबोधित कर हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि डॉ. लोहिया जब कर्पूरी जी के आवास पर गये थे तो चौखट में उनका सिर लग गया था, इस पर लोहिया जी ने कहा था, चौखट को थोड़ा ऊंची कर लिजिए, तब कर्पूरी जी ने लोहिया जी को कहा कि जिस दिन शोषित एवं पिछड़ों का चौखट ऊंची होगी, खुद व खुद मेरी चौखट ऊंची हो जाएगी। कार्यक्रम में सुजीत सिंह, जिला पार्षद अबुल खैर, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया साह, कमरे आलम, संचालन मनोज कुमार सुधांशु आदि मौजूद थे। -----------------------------------

जननायक के कार्य सदैव याद किए जाएंगे शहर के कर्पूरी चौक पर भाजपा लहरियासराय नगर मडंल अध्यक्ष संतोष पोद्दार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती मनाई। केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने कहा कि जननायक सामाजिक समरसता के प्रतीक थे। इनके द्वारा किए गए कार्य सदैव याद किए जाएंगे। मौके पर आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, मुकुन्द चौधरी, सुबोध चौधरी, ज्वाला चन्द्र चौधरी, विकास चौधरी, राम मनोहर प्रसाद, अजय मिश्र, संगीता साह, प्रमोद चौधरी, गोविद झा, मंजन पाठक, कैलाशपति गिरी, शंभू गुप्ता, अखिलेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे। -------------------------------------

जननायक किसानों के पक्ष में निर्णय लेते थे

पूर्व उपमहापौर एहसान उल हक के आवास पर पर रविवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। नगर जिला अध्यक्ष अली हसन अंसारी की अध्यक्षता में कर्पूरी जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व उपमहापौर एहसान उल हक ने कहा कि आजादी के बाद जननायक कर्पूरी ठाकुर किसानों और मजदूरों के सवाल को लेकर लगातार सक्रिय रहे। 1949 में ताजपुर से लेकर पटना तक उन्होंने ऐतिहासिक किसान मार्च निकाला था। इस घटना ने उन्हें जन-जन का नेता बना दिया। जदयू जिला नगर अध्यक्ष अली हसन अंसारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ने सदन में पहुंचने के पहले साल ही बजट सत्र में 11 मार्च 1953 को कटौती प्रस्ताव पर बोलते हुए किसानों की समस्या को जोरदार ढंग से उठाया था। समारोह में जिला नगर प्रवक्ता इं. दीपक कुमार सिन्हा, मदन प्रसाद राय, कमरे आलम कमर सुनील भारती, अंजीत चौधरी, दिदार हुसैन चांद, शशि चंद्र पटेल, गौरी पासवान, अबू सहमा, रोशन महतो, डॉ. अनिल बिहारी खटीक ,ई. इस्तियाक आलम, मनोज शाह, अजय सत्संगी, आजम हुसैन, फिरोज कुरेशी, नूर उल हक, ई. इम्तियाज आलम, नजरुल खान, कुणाल, दिनेश जयसवाल, एकबार राईन आदि मौजूद थे।

-------------

वंचित वर्गों को जननायक ने दिलाया सामाजिक न्याय बहेड़ी : बघौनी गांव के कर्पूरी चौक पर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97 वीं जयंती मनाई गई। इसकी अध्यक्षता राजा मंडल ने की। कहा कि अध्यापक, स्वतंत्रता सेनानी, विधायक, सांसद, मंत्री, उपमुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री के रूप में जननायक ने बिहार की अभूतपूर्व सेवा की। समारोह में गजेंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षक बौकु पासवान, महेंद्र राम, कपिल देव मंडल, नंदन प्रसाद सिंह, बच्चे लाल मंडल, सुरेश साफी, गुडु सिंह, महेश प्रसाद सिंह, सुरेश कुमार, विमल कांत झा, फूल कांत सिंह, प्रदीप पासवान, सिया प्रसाद मंडल, विजय पासवान, अजय कुमार, आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे।

-----------------

कुशेश्वरस्थान और मनीगाछी में मनाई गई कर्पूरी जयंती

कुशेश्वरस्थान : रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई। सीपीएम एवं राजद कार्यकर्ताओं ने राम जानकी मंदिर परिसर में सीपीएम के अंचल मंत्री सज्जन राय की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई। मौके पर सीपीएम नेता ललितेश्वर पासवान, राजद के बब्लू यादव, जैरुल पासवान, जय प्रकाश नारायण पासवान, राज कुमार पासवान, कौशल कुमार राय, जदयू के जटाशंकर चौधरी, दिलिप कुमार राय, ठको सदा, परमानंद राय, राम उदगार चौपाल राम लगन चौपाल समेत अन्य मौजूद थे। इधर मनीगाछी प्रखंड मुख्यालय में रविवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती मनाई गई। जदयू कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जागेश्वर महतो की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष मो. हकीकुल, जिला सचिव सुनील झा समेत अन्य लोगों ने जननायक के तस्वीर पर माल्यार्पण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.