Move to Jagran APP

जननायक कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व से मिलती सकारात्मक प्रेरणा

दरभंगा। शहर से लेकर गांव तक रविवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती जगह-जगह मनाई

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 11:55 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 11:55 PM (IST)
जननायक कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व से मिलती सकारात्मक प्रेरणा
जननायक कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व से मिलती सकारात्मक प्रेरणा

दरभंगा। शहर से लेकर गांव तक रविवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती जगह-जगह मनाई गई। सीएम कॉलेज में प्राचार्य प्रो. विश्वनाथ झा के अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें प्राचार्य ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर किसानों-मजदूरों तथा गरीबों-पिछड़ों की आवाज थे। आज उनके विचारों को जीवंत करने की जरूरत है, ताकि समाज का सर्वांगीण विकास हो सके। हमें उनके व्यक्तित्व से सकारात्मक प्रेरणा मिलती है, और गर्व होता है कि जननायक सीएम कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं। सीएम कॉलेज कर्पूरी ठाकुर जैसे अपने अमूल्य रत्नों के व्यक्तित्व व कृतित्व का इतिहास संकलन करेगा। महाविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय एवं इग्नू अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व व कृतित्व विषय पर विचारगोष्ठी की अध्यक्षता करते कहा कि कर्पूरी मिथिलांचल की मिट्टी-पानी के थे,जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ने वाले योद्धा के साथ ही वे समाज के सीमांत व्यक्तियों की मजबूत आवाज थे। विचारगोष्ठी में डॉ. शिशिर कुमार झा,प्रो. गणेश कुमार यादव,प्रो. अखिलेश कुमार राठौर, डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. शंभू मंडल, दीपक कुमार झा, डॉ. राजकुमार राय, प्रिस कुमार, शंकर कुमार झा, डॉ. मयंक श्रीवास्तव तथा ऋतिक राज ने अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जीवन पर्यंत सामाजिक परिवर्तन तथा उपेक्षित के कल्याण हेतु कार्य किया।

loksabha election banner

---------

पिछड़ों और शोषितों के मसीहा थे जननायक

विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने समाज के गरीब, पिछड़े एवं अति पिछड़े लोगों के हित में ऐसे अनेक कार्य किए, जिससे बिहार की सियासत में न सिर्फ परिवर्तन आया बल्कि, देश की राजनीति में बिहार की ताकत का जबरदस्त इजाफा हुआ। मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं. कमलाकांत झा ने कहा कि बिहार की सियासत में समाजवाद का लोकप्रिय चेहरा और मिथिला एवं मैथिली के विकास का हितचितक थे। डॉ. बुचरू पासवान ने कहा कि वे सही मायने में जननायक थे, यही कारण है कि उनके निधन के करीब 33 साल बीत जाने के बाद भी बिहार व देश की राजनीति में उनका वजूद बना हुआ है। जयंती समारोह में मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा, विजय कांत झा, विनोद कुमार झा, डॉ. गणेश कांत झा, डॉ. उदय कांत मिश्र आदि शामिल थे।

------------

तारडीह : ठेंगहा गांव में मानवाधिकार संरक्षण के प्रखंड अध्यक्ष अरुण झा के नेतृत्व में कर्पूरी जयंती मनाई गई। पुतई के मदन मोहन उच्च विद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के दौरान जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर शोषितों और किसानों के आवाज थे। मौके पर भाजपा पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र चौधरी, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष राजू पासवान, संजय दास, ललन सिंह,सरोज सिंह आदि शामिल थे।

--------------

केवटी में याद किए गए जननायक

केवटी : प्रखंड जदयू के तत्वावधान में रविवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मुख्यालय स्थित सभागार में मनाई गई। इसकी अध्यक्षता अहमद रेजा बब्लू ने की। कहा कि दलितों, शोषितों एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग के मसीहा थे जननायक । समारोह को जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अवधेश कुमार मिश्रा रौशन, युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद आरजू , जदयू के जिला उपाध्यक्ष मनराजी चौपाल, प्रवक्ता उपेन्द्र राय, पंसस मो. शमीम अंसारी, आनंद कुमार झा समेत अन्य मौजूद थे।

-----------

आज की पीढ़ी जननायक के दिखाए रास्ते पर चले हायाघाट : राजद के तत्वावधान में रविवार को आनंदपुर ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राजद प्रखंड अध्यक्ष रईस अहमद सिद्दीकी की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। जननायक कर्पूरी ठाकुर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की पीढ़ी और नेताओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता। मौके पर कंटीर राय, प्राणरंजन मिश्र, कमल यादव, जागेश्वर यादव, आसिफ करीम, जितेंद्र यादव, मोहम्मद सद्दाम, सुरेश यादव, प्रमोद यादव, मोहम्मद गुड्डू, विष्णु महतो, कैलाश यादव, सुरेंद्र दास, मोहम्मद आरजू आदि शामिल थे।

----------------

जननायक थे जन जन के नेता

दरभंगा सदर : किरतपुर प्रखंड के कीरतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। कहा की जननायक कर्पूरी ठाकुर जन जन के नेता थे। उनके नेतृत्व काल में दबे- कुचले, गरीब -गुरबे का कल्याण हुआ। गौड़ाबौराम विधानसभा के राजद प्रत्याशी अफजल अली खान ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने समाज में दबे कुचले लोगों का उत्थान किया।

-------

सादा जीवन उच्च विचार की प्रतिमूर्ति थे जननायक

हायाघाट : प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं कार्यालय में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर की अध्यक्षता में कर्पूरी जयंती मनाई गई। कहा कि सादा जीवन उच्च विचार के प्रतिमूर्ति थे जननायक। वे सादगी के बीच स्वच्छ राजनीति के प्रतीक थे। जयंती समारोह में सुंदर मंडल, सुरेश पंडित, लालटून शर्मा, शत्रुघ्न महतो, मिथलेश पंडित, गोनू राय, अमलेश ठाकुर, सोगारथ पंडित, इंद्रजीत चौधरी, अनिल मंडल, श्याम किशोर सरदार, रामविलास पंडित, बनारस महतो, जय कुमार मंडल, कामेश्वर पंडित, मुर्शीद आलम, प्रदीप रजक आदि शामिल थे।

-----------------------

जननायक ने राजनीति को दी नई दिशा सिंहवाड़ा: सिमरी मध्य विद्यालय परिसर व जदयू और राजद कार्यालय सिंहवाडा में जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। प्रखंड राजद अध्यक्ष वसी अहमद वासीत की अध्यक्षता में जयंती समारोह मनाया गया। कहा कि समाजवादी विचारधारा के चितक व गरीबों के आवाज को मजबूती प्रदान करने वाले जननायक ने राजनीति व समाज को नई दिशा दी। कर्पूरी विचार मंच के अध्यक्ष सत्तो ठाकुर ने कहा समाजवादी चितन के साथ शिक्षक के रूप में जननायक ने जो ख्याति अर्जित की वह सूबे के लिए स्मरणीय है। मौके पर प्रधुम्न श्रीवास्तव, मिथिलेश ठाकुर, यदुनंदन यादव, शिक्षक चन्देशवर महतो, शमसुज्जमा, सुधीर यादव, दिनेश महतो, मुन्ना ठाकुर, मोती ठाकुर, राजनारायण यादव,पुरन यादव मौजूद थे। इधर जदयू कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड जदयू अध्यक्ष पप्पू चौधरी ने कहा कि जननायक के रूप में बिहार के पहले मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर हैं, जिनको सभी वर्ग जाति के लोग का सम्मान प्राप्त है। मौके पर अनिल मिश्र, विनय कुमार चौधरी, सूरज राउत, गणेश चौबे, सुनील राम, गोविन्द झा, गुंजन चौधरी आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.