Move to Jagran APP

172 बदमाशों और शराब कारोबारियों का नाम गुंडा पंजी में शामिल

जिले के शातिर बदमाशों की अब खैर नहीं है। पुलिस के साथ साठ-गांठ कर समाज में न तो किसी को धमकी दे सकते हैं और नहीं कोई आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए स्थायी व्यवस्था की है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 03 Apr 2019 12:47 AM (IST)Updated: Wed, 03 Apr 2019 06:34 AM (IST)
172 बदमाशों और शराब कारोबारियों का नाम गुंडा पंजी में शामिल
172 बदमाशों और शराब कारोबारियों का नाम गुंडा पंजी में शामिल

दरभंगा । जिले के शातिर बदमाशों की अब खैर नहीं है। पुलिस के साथ साठ-गांठ कर समाज में न तो किसी को धमकी दे सकते हैं और नहीं कोई आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए स्थायी व्यवस्था की है। जिले भर के शातिर बदमाशों का नाम गुंडा पंजी में अंकित किया गया है। लूट, डकैती, अपहरण, दुष्कर्म, छेड़खानी, दंगा आदि आपराधिक घटनाओं में आरोपित रहे शातिरों पर इसके माध्यम से पुलिस पैनी नजर रखी जा रही है। आइजी पंकज दाराद के आदेश पर एसएसपी बाबू राम 172 लोगों के नाम गुंडा पंजी में शामिल किया है। इसमें तोड़फोड़ मामले में तीन बदमाशों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया गया है। कमतौल थाने क्षेत्र के मोहनगढ़ पिडारुच गांव निवासी रंजीत सहनी, कुंदन सहनी एवं कुंवर सहनी का नाम शामिल किया गया है। संप्रदायवाद अथवा दंगा की घटना में शामिल सिंहवाड़ा थाने क्षेत्र के भरवाड़ा निवासी प्रशांत कुमार भारती, रैयाम थाने क्षेत्र के परीक्षण मंडल, सुरेश मंडल, नसीर राम, विलास मंडल, हरे मंडल का नाम शामिल किया गया है। वहीं जिले के एक दर्जन जुआरियों को भी गुंडा पंजी में शामिल किया गया है। इसमें लहरियासराय थाने क्षेत्र के गंगासागर मोहल्ला निवासी पवन साहनी, नगर थाने के रत्नोपट्टी निवासी मो. हीरा, विनोद पासवान, उमेश साहनी आदि हैं। वहीं महिलाओं की सुरक्षा के प्रति एसएसपी ने गंभीरता दिखाते हुए सात आरोपियों का नाम गुंडा पंजी में शामिल किया है। इसमें अलीनगर थाना क्षेत्र के भोसवां गांव निवासी सुधीर चौपाल, जयनंदन चौपाल, सुकन चौपाल, सरोज चौपाल, कमतौल थाने के कारवा गांव निवासी मो. शमीम अख्तर, भालपट्टी निवासी लक्ष्मण बैठा, फेकला ओपी के बराउर के रंजीत राम शामिल हैं। सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी मामले में चार लोगों का नाम अंकित किया गया है। इसमें में मोरो थाने के गोड़बारा निवासी बलती चौधरी, राकेश कुमार राम, मंगल चौधरी एवं रामप्रीत चौधरी शामिल हैं।

prime article banner

----------------

140 शराब कारोबारियों का नाम गुंडा पंजी में शामिल : एसएसपी बाबूराम ने शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए वर्ष 2017 से लेकर अब तक के 140 कारोबारियों का नाम गुंडा पंजी में शामिल किया है। इसमें पंडासराय निवासी सुबोध महासेठ, लक्ष्मीपुर के सुधीर कुमार खाजासराय के मो. शमीम, अभंड़ा के बादल महासेठ, अलीनगर थाने के काजीपुर निवासी धनिक लाल देव, बहेड़ा के जोधरा निवासी मनोज सहनी, प्रमोद सहनी, भोला सहनी, राजकुमार सहनी, शिवजी सहनी, बड़गांव ओपी के पुनहद गांव के रती सदा, शांति देवी, रविद्र मुखिया, अहिशडिह निवासी अतिकुर रहमान, परसामा गांव के गंगा राम, मंजू देवी, नगर थाना क्षेत्र के मसरफ बाजार निवासी प्रमोद गुप्ता, रत्नोपट्टी के करण कुमार, हसनचौक के पिटू शर्मा, दोनार के अजय चौधरी, किलाघाट के सुनील पासवान, मुक्ति मोहल्ला के राजू महतो, सोनकी के प्रकाश मुखिया, बहादुरपुर देकुली के कमलेश मुखिया, अमलेश मुखिया, कोकट गांव के रामबली मुखिया, धरनीपट्टी के शोभित पासवान, बसतपुर के अरविद पासवान, बहादुरपुर के रोशन सहनी, केशव सहनी, हॉस्पिटल रोड के मो. साकिर, कबीलपुर के मोनिदर झा, केवटी चक्का के लोवार निवासी महेंद्र पासवान, अशोक यादव, बाढ़ समेला के तारिफ इकबाल, मो. अब्बास, नया गांव के गणेश पासवान, बाबू सलेमपुर के अमित पासवान, राणा पासवान, राजौरा के गोपाल साह, समैला के लक्ष्मी राम, तेतराहा के रामसेवक ठाकुर, खिड़मा के श्याम साह, राजौराडीह के करण साह, बहेड़ा थाने के परदहा के राजा चौपाल, हरिनारायण चौपाल, मनीगाछी के बहेड़ा निवासी कन्हैया चौधरी, पुताई के राम अवतार दास, बहेड़ा के मुन्ना मंडल, अमन मंडल, बगहा के सुमित कुमार, बेलही के रंजीत महतो, बिरनिया के रविदर लालदेव, चंदन लाल देव, कुशौथर गांव के पप्पू झा, हरेकृष्ण राम, चक्का के लोकनाथ सहनी, असगांव के डोमू पासवान, कमलपुर के अशोक कुमार आदि शामिल हैं।

------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.