Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री नीतीश के निश्चय संवाद को लेकर दिखा उत्साह

दरभंगा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय संवाद के तहत आयोजित वर्चुअल रैली को लेकर जिले में

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 Sep 2020 12:45 AM (IST)Updated: Tue, 08 Sep 2020 12:45 AM (IST)
मुख्यमंत्री नीतीश के निश्चय संवाद को लेकर दिखा उत्साह
मुख्यमंत्री नीतीश के निश्चय संवाद को लेकर दिखा उत्साह

दरभंगा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय संवाद के तहत आयोजित वर्चुअल रैली को लेकर जिले में भारी उत्साह रहा। शहर से लेकर गांव तक लोग सक्रिय रहे। जदयू के मंत्री मदन सहनी, विधायक अमरनाथ गामी व जिलाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार चौधरी सहित सभी नेता व कार्यकर्ता कार्यक्रम को लेकर सक्रिय रहे। लोगों के बैठने की व्यवस्था शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए की गई थी। इसके अतिरिक्त लोग अपने-अपने घरों में टेलीविजन से चिपके रहे।

loksabha election banner

बिरौल : प्रखंड के विभिन्न जगहों पर जदयू कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री को सुना। बलिया गांव में पूर्व विधायक डॉ इजहार अहमद, बैंक गांव में जदयू प्रदेश प्रतिनिधि जियाउल रहमान तारा,जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी सहित नेता और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण सुना। मौके पर लक्ष्मण मंडल, दिलीप झा सुमन कुमार झा, राम सेवक राम, महिद्र चौपाल, कैलाश साहू, अधिवक्ता अभिनंदन यादव मोहम्मद फारूक निजामी इलियास हुसैन मोहम्मद रफी सरोज आदि उपस्थित थे।

सिंहवाड़ा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से निश्चय संवाद किया। सिमरी में पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश मंडल के आवास के समीप आयोजित वर्चुअल रैली में टीवी स्क्रीन पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू चौधरी ,आरीफ अंसारी, रामसुरत राउत,नरेश मंडल,गणेश चौबे,सुनील सिंह,पप्पू पासवान के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने सीएम को सुना।

गौड़ाबौराम : प्रखंड के नारी, पलवा, मंसारा,अखतवारा, बौराम,आसी,आधारपुर, सहित कई गांवों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली में लोग शामिल हुए। इस दौरान जिला परिषद सदस्य सह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अबुल खैर, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार नटवर,अशोक पासवान,मंजूर आलम,अशोक साहनी,मंगल चौपाल,किशोर कुमार गुप्ता,नाशिर अख्तर,इंदु देवी,विष्णुदेव राय,कुमरजी झा,टुनटुन आदि सक्रिय रहे।

दरभंगा सदर : प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शंभू यादव के आवास पर आयोजित वर्चुअल रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मौके पर शंभू यादव, मोहन चौधरी, रवि कुमार भास्कर, सोनू कुमार आदि सक्रिय रहे। केवटी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली में कार्यकर्ता व आम लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। असराहा गांव के होदा चौक पर विधायक डॉ.फराज फातमी के नेतृत्व में लोगों ने सीएम के निश्चय संवाद को सुना । मौके पर विधायक प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान अंसारी, उपप्रमुख वसीमा खातून, उपप्रमुख प्रतिनिधि मो.ज्याउल होदा छोटू ,पूर्व मुखिया अब्दुल मालिक, तपेश्वर यादव मल्हू , मो.जियाउद्दीन , मो.रिजवान, मो.अली आदि थे।

बेनीपुर : मझौड़ा चौक स्थित शोभा पैलेश में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक सुनील चौधरी के नेतृत्व में लोगों ने टीवी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय संवाद को सुना। कार्यक्रम में प्रमुख सह जदयू नेता मनोज मिश्र, अशोक झा, सुधीर झा,अभय कुमार झा मुन्ना, कारीलाल देव, पंकज झा, मनोज कमती, सोएब अहमद , ब्रजकिशोर यादव, विकास कुमार झा,मन्नु सिह, मो आफताब सहित आदि थे। उप प्रमुख प्रेमकुमार झा एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष कीर्तिमोहन झा के नेतृत्व में लोगों ने महिनाम एवं पोहदी में मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। हायाघाट : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली निश्चय संवाद के तहत सोमवार को एमआरएसएम कॉलेज आनंदपुर में स्थानीय विधायक अमरनाथ गामी,पप्पू सिंह, जुगनू झा, गणेश आदि ने लोगों के साथ प्रोजेक्टर व एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निश्चय संवाद सुना। वहीं दूसरी ओर प्रखंड के बिशनपुर गांव स्थित प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिशनपुर में वॉल एलइडी के माध्यम से लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुना। इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी, जदयू जिलाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष शंभूनाथ झा उर्फ फूल बाबू, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, जिला महासचिव विमल कुमार चौधरी, प्रवक्ता एजाज अख्तर खान रूमी, सचिव शैलेंद्र कुमार चौधरी, मनोज कुमार मिश्र, गोलू राय, राम नरेश चौधरी, रमेश चौधरी आदि ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सुना। इस मौके पर युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी, घनश्याम चौधरी, महानंद चौधरी, पंकज चौधरी, अमलेश चौधरी, अनिल मंडल, बसंत चौधरी, पवन चौधरी, शंभू चौधरी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को हायाघाट स्थित बजंरग टॉकीज के पास भी लाइव किया गया। जिसमें पूर्व प्रमुख सह जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह , तकनीकी प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, प्रमोद सिंह, राजकुमार सिंह,शीला देवी, अनिता देवी, सुशीला देवी,संगीता देवी, रामरती देवी, सोनी देवी,अनिता देवी, मीरा देवी, प्रमोद महतो, संतोष पासवान, विनोद राम, धर्मेन्द्र चौधरी, बासुकीनाथ झा, विल्टु महतो अनिल दास , मंजीत सिंह , सुशील सिंह , रामसोगारथ साह , कमलेश मंडल,अगनु शर्मा, राजकिशोर ठाकुर,अमित सिंह, सुमंत सिंह, रामशोभित लालदेव , मनोज कर्ण , नुनु यादव , विकास यादव , रामशंकर महतो आदि ने शामिल रहे।

तारडीह : निश्चय संवाद के तहत पुतई में प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सिंह, अरुण झा, संजय कुमार, बद्री झा, राजू पासवान, ललन सिंह, पोखरभिडा में जिला पार्षद सह जदयू जिला उपाध्यक्ष मीना कुमारी के के नेतृत्व में लोगों ने सीएम को लाइव सुना। कुशेश्वरस्थान : जदयू के बेर चौक स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली के लाइव प्रसारण को देखा और सुना। मौके पर विधायक शशिभूषण हजारी,राज कुमार राय, हरे राम राय,नशीब लाल महतो, सुरेन्द्र राय, सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.