Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर खड़ी थी कार, मोबाइल पर मिला हेलमेट नहीं पहनने का चालान; जानकारी मिलते ही आया ट्रैफिक विभाग का जवाब

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 04:21 PM (IST)

    बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने और सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए सरकार के निर्देश पर रोजाना यातायात नियम उल्लंघन करने वालों को चालान काटा जा रहा है। यह व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुकी है। मसलन यातायात नियम उल्लंघन करने वालों को अपनी गलती का एहसास तक नहीं होता है और विभाग उनके मोबाइल पर चालान काटकर मैसेज भेज देती है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राहुल कुमार गुप्ता, दरभंगा। चारा घोटाले में जिस तरह से ट्रक की जगह स्कूटर से पशुओं को लाया गया और पहुंचाया गया ठीक उसी तरह से संबंधित विभाग इन दिनों चालान काट रही है।

    मसलन, घर पर खड़ी कार के मालिक के मोबाइल पर हेलमेट नहीं पहनने को लेकर एक हजार रुपये का चालान काटकर मैसेज भेज दिया जाता है।

    यह घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी प्रभास रंजन के साथ घटी है। चालान पर उनकी कार बीआर06बीटी-5874 की नंबर पाई गई। जो तीन फरवरी को गैरेज में लगी थी।

    चालान को जब सर्च किया गया तो पता चला कि उसमें जो तस्वीर अपलोड है वह बाइक की है। ऐसे में विभाग अब कार चालक को भी हेलमेट नहीं पहनने के कारण चालान काट रही है।

    बाइक चालकों को भी हो रही परेशानी

    • दूसरी तरफ बाइक चालकों को भी दूसरे की बाइक की तस्वीर के साथ उनकी नंबर के साथ चालान काटकर मैसेज भेजा रहा है।
    • इस तरह से जिले में 37 लोगों के मोबाइल पर चालान भेजा गया है। जो अपने को निर्दोष साबित करने के लिए यातायात थाना और परिवहन विभाग का चक्कर काट रहे हैं।
    • बेंता हास्पिटल रोड निवासी रामशरण ठाकुर ने बताया कि उनके बाइक की नंबर बीआर जीरो7एएफ-6714 है, जबकि उन्हें बीआर जीरो9एएफ-6714 की तस्वीर वाली बाइक का चालान भेज दिया गया है।

    पहली बार इग्नोर किया मैसेज 

    पहली बार तो मैसेज को इग्नोर किया, लेकिन जब 11 जनवरी को रिमांइडर आया तो यातायात थाना जाकर जानकारी दी। उन्हें एसएसपी जाकर शिकायत करने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि उनका चालान नगर थाने की पुलिस ने काटा है। पीड़ित नगर थाना जागर फरियाद की। समाधान नहीं होने पर चालान भर कर अपने सेफ कर लिया। इस तरह से भेज जा रहे चालान में लगातार चूक हो रही है।

    बताया जाता है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की तस्वीर खींचने उपरांत पुलिस कर्मी चालान काटने के लिए डिवाइस में अपलोड कर वाहन का नंबर अंकित करते हैं, इसमें सावधानी नहीं बरतने के कारण निर्दोष वाहन मालिकों के मोबाइल पर चालान का मैसेज चला जाता है।

    इस तरह की शिकायत लगातार मिल रही है । इसमें गाड़ी नंबर लिखने में चूक हो रही है । मामले पर संज्ञान लिया गया है। सभी थाने को सूचना देकर चालान पर सही नंबर अंकित करने का निर्देश दिया गया है।-अवधेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात दरभंगा

    यह भी पढ़ें- 

    गवाहों को अब अदालत में पेश होने की जरूरत नहीं, इस माध्यम से होगी गवाही; मोबाइल पर भेजे जाएंगे ई-समन व चालान

    वाहन में पेट्रोल भराने से पहले ध्यान दें! जांच लें वाहन के सभी पेपर नहीं तो कट जाएगा चालान, 15 अगस्त तक का है मौका