Move to Jagran APP

बिहार: CCTV में कैद हुई महिला प्रमुख की दबंगई, बीडीओ को धमकाया

सीसीटीवी में एक महिला प्रखंड प्रमुख की दबंगई कैद हो गई है, जिसमें वे बीडीओ को धमकी दे रही है और उसे मारने का प्रयास भी कर रही है। दोनों पक्ष की तरफ से एफआइआर दर्ज कराया गया है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 07 Sep 2017 03:34 PM (IST)Updated: Thu, 07 Sep 2017 05:07 PM (IST)
बिहार: CCTV में कैद हुई महिला प्रमुख की दबंगई, बीडीओ को धमकाया
बिहार: CCTV में कैद हुई महिला प्रमुख की दबंगई, बीडीओ को धमकाया

दरभंगा [जेएनएन]। सिंहवाड़ा प्रखंड के बीडीओ दफ्तर में महिला प्रखंड प्रमुख की दबंगई सीसीटीवी में कैद हो गई है। प्रमुख आरती देवी अपने कुछ समर्थकों के साथ बीडीओ शशि प्रकाश के दफ्तर में दुर्व्यवहार करती हुई कैमरे में कैद हुई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बातचीत के क्रम में प्रमुख अचानक आपा खो देती है और टेबल पर पड़े सभी सामन और फाईल को हाथ मारकर इधर-उधर गिरा देती है।

loksabha election banner

सीसीटीवी फुटेज में प्रमुख को बीडीओ की तरफ हाथ भी चलाते हुए देखा जा रहा है, जिससे वो बचते रहे। जब वो बीडीओ तक नहीं पहुंच पाई तो एकबार उठकर न सिर्फ ऑफिसर की तरफ थप्पर चलाई, बल्कि कई बार कॉलर पकड़ने की भी कोशिश की।

महिला प्रमुख ने गुस्से में अधिकारी को मारने का भी प्रयास किया, लेकिन असफल रही। वहां उपस्थित लोगों ने प्रमुख को किसी तरह समझा बुझाकर उसे वहां से निकाला। पूरा बीडीओ के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

इधर फुटेज के आधार पर बीडीओ शशि प्रसाद ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज़ करा दिया है। दोनों के बीच का विवाद अब थाना तक पहुंच गया है। दोनों ने एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार को मारपीट, अमर्यादित भाषा का प्रयोग, रंगदारी मांगने के साथ सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप एक दूसरे पर लगाया गया है।

अपने लिखित शिकायत में बीडीओ ने प्रखंड प्रमुख पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा तीन लाख रुपये हर महीने रंगदारी फिक्स करने का भी आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रमुख आरती देवी ने महिला होने का नाजायज फायदा उठाकर दफ्तर में गाली-गलौज किया।

बीडीओ ने इस घटना की शिकायत दरभंगा के डीएम से भी की है। वहीं दूसरी तरफ आरोपी प्रखंड प्रमुख ने भी बीडीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्रमुख का आरोप है कि उसके साथ गाली-गलौज किया गया।

महिला प्रमुख की माने तो बीडीओ मनमर्ज़ी करते हैं। किसी भी जनप्रतिनिघी से कोई बात नहीं करते और जब हम बाढ़ पीड़ितों की राहत की जानकारी के लिए गए तो उन्होंने मुझसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया। प्रमुख का कहना है कि घटना को लेकर मुझे अब भी कोइ अफ़सोस नहीं है।

इधर पुलिस पुरे मामले में दोनों तरफ से मामला दर्ज़ कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मीडिया से बात करते हुए दरभंगा के एएसपी दिलनवाज़ अहमद ने कहा कि जांच शुरू कर दी गयी है। आरोपों की सभी बिन्दुओं को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.