Move to Jagran APP

ईमानदार मुख्यमंत्री के कारण बिहार का विकास : संजय झा

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा हुआ आदमी ईमानदार है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 12:38 AM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 12:38 AM (IST)
ईमानदार मुख्यमंत्री के कारण बिहार का विकास : संजय झा
ईमानदार मुख्यमंत्री के कारण बिहार का विकास : संजय झा

दरभंगा। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा हुआ आदमी ईमानदार है। ईमानदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण ही बिहार में इतने सारे काम व्यापक पैमाने पर हुए। कभी समय मिले तो लोगों को जरूर सोचना चाहिए कि नीतीश आखिर इतना काम कैसे करते हैं। कहा कि बिहार को एक और छलांग मारनी है। अगले पांच वर्षों में बिहार महाराष्ट्र और गुजरात के बराबर खड़ा हो जाएगा। कभी सकारात्मक सरकार के साथ काम करने का मौका नीतीश कुमार को नहीं मिला। पिछले करीब एक वर्षों में सकारात्मक केंद्र की सरकार के साथ काम करने का मौका आया है। आगामी लोकसभा चुनाव में 40 नहीं तो कम से कम 39 सीटों पर एनडीए की जीत पक्की है। पटना में 3 मार्च को होने वाली एनडीए की रैली को कवर करने देश-दुनिया के लोग जुट रहे हैं। देश में चुनाव के नतीजे क्या आएंगे, देश जाने। लेकिन बिहार में एनडीए के पक्ष में रिकार्ड बनने वाला है। कहा कि मिथिलांचल के लोग यह भली-भांति समझ ले कि दरभंगा में ही एम्स की स्थापना होगी। इसमें कहीं भी संदेह नहीं है। खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने कहा कि दरभंगा लोकसभा को किसी दूसरे दल के नेता की जरूरत नहीं। सीएम नीतीश कुमार ने सभी वर्गों का विकास किया है। जाति-धर्म से उठकर लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। सरकार की कई योजनाओं का लाभ न केवल लोगों को मिला, बल्कि देखने को भी मिल रहा है। कन्या विवाह, साइकिल योजना, पोशाक योजना, फसल क्षति मुआवजा लाभुकों को दिया जा रहा है। कुछ नेता घूम-घूमकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत पक्की है। भवन निर्माण मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि नीतीश सरकार में बिहार में विकास की बयार हुई है। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनावें। पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत ने कहा कि नीतीश की सरकार सामाजिक न्याय की सरकार है। राजद पर हमला करते कहा कि राजद में शीर्ष से लेकर नीचे स्तर तक केवल एक ही जाति विशेष के लोग बैठे हुए हैं। जबकि नीतीश सरकार में सबको बराबरी की नजर से देखा जाता है। परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि जाति-पात से ऊपर उठकर बिहार में विकास किया जा रहा है। सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं चला रही है। सबको इसका लाभ मिल रहा है। पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश 21 वीं सदी का बिहार देखना चाहते हैं। जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर बिहार का विकास दिन-रात नीतीश कुमार की सरकार कर रही है। सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि कुछ महीनों बाद महाभारत होने वाला है। इसमें एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट कर उन्हें संसद भेज नीतीश के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया। गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने विकास से कभी समझौता नहीं किया। नीतीश को अपने पुत्र की ¨चता नहीं, उन्हें केवल बिहार की ¨चता है। कहा कि कुछ दिनों में लालटेन म्यूजियम में देखने को मिलेगा। शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते कहा कि आंतकी से भारतीय मुसलमान ही निपट लेंगे। सभा को एमएलसी ललन सर्राफ, विभूतिपुर विधायक रामबालक ¨सह, प्रो. युनूस हकीम, अली अनवर, बलदेव राम आदि ने संबोधित किया। मौके पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष इस्मत जहां, पूर्व विधायक इजहार अहमद, जिला प्रवक्ता एजाज अहमद खां, संगठन प्रभारी विपिन कुमार ¨सह, डॉ. रामप्रवेश पासवान, डॉ. राममोहन झा, अनिल बिहारी, भरत राय, रवींद्र यादव, लालबाबू साह, एहसानुल हक, श्याम किशोर प्रधान, अंजुला, हिमांशु शेखर, शिवनंदन ¨सह, विनोदानंद झा, मदन राय, विनय चौधरी, प्रदीप महतो, समीर झा, सुमन झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

loksabha election banner

----------------------

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

सम्मेलन के बाद सभी नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा में आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने हमले की ¨नदा करते कहा कि इस घटना से पूरे देश में उबाल है।

----------

सेल्फी का रहा क्रेज

सम्मेलन के दौरान नेताओं के साथ फोटो खींचवाने के लिए लोगों में होड़ लगी रही। लोग अपने पंसदीदा नेता को माला पहनाते सेल्फी लेते दिखे। जो मंच तक नहंी पहुंच पा रहा था, वह दूर से ही सेल्फी लेने में मशगूल दिखा।

---------

बाइक जुलूस लेकर पहुंचे युवा कार्यकर्ता

युवा जदयू के प्रदेश महासचिव रिजवान आजाद के नेतृत्व में नीम चौक से राज मैदान तक बाइक जुलूस निकाला गया। मौके पर सरफराज अहमद, मो. रहमत अली, राजेश्वर राणा, मनोज दास, नवनीत ¨सह, बिजली ¨सह आदि मौजूद थे।

-----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.