Move to Jagran APP

मां दुर्गा की भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु

नवरात्रि अपने समापन की ओर बढ़ रही है लेकिन भक्तों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच रहा है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 07 Oct 2019 01:17 AM (IST)Updated: Wed, 09 Oct 2019 06:32 AM (IST)
मां दुर्गा की भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु
मां दुर्गा की भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु

दरभंगा। नवरात्रि अपने समापन की ओर बढ़ रही है, लेकिन भक्तों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच रहा है। रविवार को महाअष्ठमी पूजा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी जो देर रात तक जारी रही। लोग पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं व मंदिरों में देवी मां के दर्शन के लिए पहुंचते रहे। पूजा स्थलों व मंदिरों को रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया गया है। संध्या आरती में मां दुर्गा के जयकारे लग रहे हैं। रविवार को मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना हुई। पूजा पंडालों में पूजा समितियों की ओर से भी खोंईछा भरने को लेकर विशेष व्यवस्था किए गए हैं।

loksabha election banner

-------

लग रहे मां के जयकारे :

हायाघाट : हायाघाट दुर्गा स्थान, बाबा दीनाराम ब्रह्मस्थान अनार-सुरहाचट्टी, मां वैष्णवी दुर्गा स्थान पतोर, आनंदपुर, बसहा, अशोक पेपर मिल बलहा, थलवारा रेलवे कॉलोनी स्थित दुर्गा स्थान व पूजा पंडालों में मां की अर्चना एवं खोइंछा भरने के लिए महिला श्रद्धालुओं की लंबी कतारें रही। मां के जयकारों के बीच आनंदपुर स्थित दुर्गा स्थान में मां के जयकारों के बीच छागर का बलि प्रदान किया गया। सुरक्षा व्यवस्था की कमान हायाघाट थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, एपीएम थानाध्यक्ष मो. जजा अली, पतोर ओपी थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र मंडल ने संभाल रखी है। वहीं, दूसरी ओर थानीय विधायक अमरनाथ गामी ने हायाघाट दुर्गास्थान, अशोक पेपर मिल, अनार-सुरहाचट्टी, आनंदपुर, बसहा, पतोर, कोठरा, कठरहिया, रमौली, महुआ, सनखेरहा, पघारी, कोसियाम, गंगदह, महुली, कमलपुर, बघौल, बलिगांव, हथौड़ी, खरारी आदि स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विधिवत पूजा-अर्चना की।

---------------

अखंड पाठ व हवन के बीच हो रही मैया की आराधना :

सिंहवाड़ा : कंसी दुर्गा स्थान में लगातार अखंड पाठ व हवन कुंड के साथ पूजा अर्चना की जा रही है। अखंड हवन श्याम सुन्दर मिश्र, सुमन चौधरी, निरतू चौधरी, बच्चन झा, महेन्द्र चौधरी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया जा रहा है। पूजा कमेटी के संरक्षक दिगंबर चौधरी, अध्यक्ष भवेश चौधरी, सचिव कमलेश चौधरी, कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी, गणेश चौधरी, विकास चौधरी, कालिकांत चौधरी समेत सभी ग्रामीण सक्रिय रहे। बनौली के लीची गाछी स्थित श्रीश्री 108 मांग जगदंबे पूजा समिति महंत स्थान परिसर में स्थापित मां अम्बे की प्रतिमा के दर्शन को भीड़ लगी रही। रविवार को बनौली, टेंगुआ, धनकौल, राजारौली के भक्त माता जगदंबे की जयकार कर महागौरी की पूजा की। अध्यक्ष जितेंद्र पासवान, सचिव धर्मेंद्र सहनी, कोषाध्यक्ष अवधेश सिंह, रंजीत सिंह, राम बाबू सिंह व्यवस्था को लेकर सक्रिय रहे। भरवाड़ा के गरबीदयाल स्थान मे आयोजित दुर्गा पूजनोत्सव मे माता जगदंबे के दर्शन को भीड़ लगी रही। सिमरी, सिंहवाड़ा, कुंवरपट्टी मे खोइंचा भरने को महिलाओं की भीड़ लगी रही।

------------

कुंवारी कन्या व ब्राह्मणों को कराया भोजन :

बेनीपुर : शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन रविवार को विभिन्न शक्ति स्थलों व पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ रही। नवादा हयहट्ट भगवती मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा रहा। जगह-जगह कुंवारी कन्याओं एवं ब्राह्मणों को भोजन कराया गया, छागर की बलि दी गई। शाम के समय दीप जलाने को महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हाबीभौआर, महिनाम, शिवराम, सज्जनपुरा, उफरदाहा, बहेड़ा रमौली, माधोपुर, बलनी, कन्हौली, कंन्थूडीह आदि गांवों में दुर्गा पूजा कि धूम चरम पर है। लोग अहले सुवह से ही स्नान ध्यान कर मां दुर्गा की पूजा में जुट रहे हैं।

------------

भक्तिरस से सराबोर हुआ पूरा क्षेत्र :

केवटी : पूरा क्षेत्र मां दुर्गा के भक्तिरस से सराबोर हो चुका है। केवटी, नयागांव, रजौड़ा रहीटोल, छतवन, मोहनपुर, लदारी, ननौरा, कोयलास्थान, बग्घा, पिडारूच, कर्जापट्टी, माधोपट्टी, मुहम्मदपुर तेलिया पोखर, दिघियार, सोनहान आदि जगहों के मंदिरों एवं पूजा पंडालों में धूमधाम से अष्टमी की पूजा की गई। माता का खोईंछा भरने व माथा टेकने के लिए महिलाओं की भीड़ रही। सीसीटीवी से निगरानी हो रही है। पूजा स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात हैं। केवटी, लदारी, पिडारूच, नयागांव आदि देवी मंदिरों में सैकड़ों छागरों की बलि दी गई। केवटी, रैयाम व कमतौल थानाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, रामकिशोर राय तथा सरवर आलम क्षेत्र में मुस्तैद रहे। प्रशिक्षु बीडीओ आलोक कुमार व सीओ अजीत कुमार झा ने जगह-जगह घुम कर जायजा लिया।

-------------

बाणेश्वरी भगवती में खोईंछा भरने की लगी रही भीड़ :

मनीगाछी : दुर्गा मंदिरों में देवी के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड क्षेत्र के नेहरा, कायस्थ कबई, दहौड़ा, चनौर, सकरी, मनीगाछी, बघांत, बाजितपुर पूजा-पंडालों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। इधर, शक्तिपीठ बाणेश्वरी भगवती स्थान में महिलाओं ने खोईंछा भरा। वहीं, कुंवारी कन्याओं को भोजन भी कराया गया।

------------

मंत्री मदन सहनी ने मां दुर्गा के किए दर्शन :

बिरौल : प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर मां के दर्शन को ले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय विधायक सह खाद्य उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने बिरौल, गौड़ाबौराम एवं किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक पूजा स्थल पर पहुंचकर मां दुर्गा के दर्शन किए। मंत्री ने शिवनगर घाट, कमलपुर, डुमरी, कोठराम, जमालपुर, सुपौल हाट गाछी आदि स्थानों पर आशीर्वाद प्राप्त किया। इधर, पूर्व विधायक डॉ. इजहार अहमद ने भवानीपुर, शिवनगर घाट सहित आधा दर्जन पूजा स्थल जाकर माथा टेका।

------------

फोटो : 6 डीआरजी 25

पूजा को ले क्षेत्र हुआ भक्तिमय, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन :

तारडीह : प्रखंड क्षेत्र के कुर्सो, नारायणपुर, इजरहटा, महथौर, अवाम, उजान, बथिया मंदिरों में मां के दर्शन एवं पूजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा।कई स्थानों पर कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया। कुर्सो नदियामी दुर्गास्थान में सांस्कृतिक भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान मिथिला की प्रसिद्ध नृत्य झिझिया पर कलाकारों ने नृत्य किया। सुरक्षा को ले पूजा पंडालों में दंडाधिकारी की नियुक्ति भी की गई है। वहीं, दूसरी ओर स्थानीय विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कटरा, महथौर, बथिया, आवाम, नारायणपुर, ककोड़ा आदि मंदिरों के दर्शन किए।

-----------

फोटो : 6 डीआरजी 21

खोईंछा भरने को लगी लंबी लाइन :

कमतौल : क्षेत्र के कमतौल, अहिल्यास्थान, अहियारी गोट महथा पोखर, लगनमा धाम, ततैला, ब्रह्मपुर, हरिहरपुर, निकासी, माधोपट्टी, मुहम्मदपुर, बग्घा आदि गांवों के सार्वजनिक पूजा स्थलों पर मईया के दर्शन को ले भीड़ उमड़ पड़ी। सभी पूजा-पंडालों में पूरे दिन खोईंछा भरने के लिए भीड़ लगी रही। जगह-जगह मेला का आयोजन किया गया। बच्चों ने इस दौरान काफी मस्ती की

-------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.