Move to Jagran APP

सिमरी में 4232 लीटर शराब लदी ट्रक जब्त, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

दरभंगा। सिमरी थाना की पुलिस ने एनएच-57 पथ स्थित हाइवे चेक प्वाइंट मंगलवार की देर रात शराब

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Mar 2021 12:58 AM (IST)Updated: Thu, 25 Mar 2021 12:58 AM (IST)
सिमरी में 4232 लीटर शराब लदी ट्रक जब्त, तीन धंधेबाज गिरफ्तार
सिमरी में 4232 लीटर शराब लदी ट्रक जब्त, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

दरभंगा। सिमरी थाना की पुलिस ने एनएच-57 पथ स्थित हाइवे चेक प्वाइंट मंगलवार की देर रात शराब की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की। एक ट्रक पर लोड 4232 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तीन अंतरराज्यीय कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। करीब एक बजे रात को सिमरी थाना के पेट्रोलिग वैन ने मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर जा रही ट्रक को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख तेज रफ्तार से ट्रक का चालक को भगाने के क्रम में शास्त्री चौक लाइन होटल के सामने ओवरटेक कर पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में ट्रक पर दवाइयों के बड़े-बड़े कार्टन को थर्मोकोल से ढंक कर अंदर में शराब के 481 कार्टन में रखी विभिन्न ब्रांड की 4232 लीटर विदेशी शराब मिली।

loksabha election banner

शराब के प्रत्येक कार्टन पर फेस्टिव पैक का स्टीकर चिपका पाया गया है। इस दौरान शराब लदी ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही उजले रंग स्कॉर्पियो भागने में सफल रही। उस पर बैठे लोगों की पहचान को लेकर जांच चल रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बुधवार की दोपहर सिमरी थाना पहुंचकर गिरफ्तार किए गए तीनों शराब धंधेबाजों से पूछताछ की।

एसएसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि होली पर्व के अवसर पर शराब की बड़ी खेप आने की सूचना पर सभी थाना को अलर्ट किया था। जब्त ट्रक पर महाराष्ट्र का है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर (एमएच04जेके-8389) के चेसिस नंबर के मिलान में फर्जीवाड़ा पाया गया है। गिरफ्तार ट्रक का चालक राजस्थान के चुरू जिला के राजगढ़ थानाक्षेत्र के मोदीताल निवासी रवि दानक व रमेश कुमार सहित समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बांदे निवासी राजेन्द्र राय के पुत्र गोविद कुमार से विस्तृत जानकारी ली जा रही है। चालक ने बताया है कि उसके फूफा ने उसे दिल्ली बुलाया तथा कहा कि ट्रक पर लदे दवा को बिहार पहुंचा दो। एसएसपी ने बताया कि शराब की खेप पुरानी दिल्ली बस स्टैंड से कुशेश्वरस्थान (दरभंगा)लाया जाजा रहा था। गिरफ्तार समस्तीपुर के युवक गोविद ने बताया अभय झा नाम के व्यक्ति ने काशीपुर चौक पर बुलाकर ट्रक पर बैठाकर कुशेश्वरस्थान प्रस्थान करने को कहा। उसने बताया कि अभय झा स्वयं उजले रंग स्कॉर्पियो से शराब लदे ट्रक को एस्कॉर्ट करने लगा। एसएसपी ने बताया कि स्कॉर्ट कर रही स्कोर्पियो की तलाश में टोल प्लाजा सहित हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं ट्रक पर सवार फरार अन्य एक अन्य की जानकारी ली जा रही है। हाई-वे पर शराब की खेप पकड़ने वाली पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव,विधि व्यवस्था प्रभारी जागेशवर यादव ,जमादार मोती मंडल ,शाहिद जावेद,भरत राय को पुरूस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जाएगी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब की खेप को होली व आगामी पंचायत चुनाव में खपाने को लेकर शराब तस्कर दिल्ली के रास्ते दरभंगा ले जा जा रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.