Move to Jagran APP

बेनीपुर में 25 कार्टन शराब जब्त, धंधेबाजों की खोज में छापे

दरभंगा। बहेड़ा थाना की पुलिस ने दारोगा योगेंद्र मांझी के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम जयंतीपु

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Oct 2020 01:04 AM (IST)Updated: Sat, 24 Oct 2020 02:02 AM (IST)
बेनीपुर में 25 कार्टन शराब जब्त, धंधेबाजों की खोज में छापे
बेनीपुर में 25 कार्टन शराब जब्त, धंधेबाजों की खोज में छापे

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जनपद में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ कार्य करने तथा समय-समय पर मानिटरिग करने के भी निर्देश दिए।

loksabha election banner

गुरुवार देर शाम विकास भवन में केंद्र पोषित योजनाओं तथा कार्यक्रमों की गढ़वाल सांसद ने विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। ऐसे में अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं को धरातल पर लाएं ताकि आम जनमानस को सीधा लाभ मिल सके। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल स्वीकृत धनराशि 855.07 लाख रुपये के सापेक्ष 632.82 लाख की धनराशि व्यय की जा चुकी है। ग्राम्य विकास विभाग ने बताया कि जनपद के अंतर्गत 336 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत अलग-अलग योजनाओं में कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें विकास खंड अगस्त्यमुनि, जखोली व ऊखीमठ में कुल 93 शौचालय, 632 गोशालाएं, 142 मुर्गीवाड़े, 37 घेरबाड़ तथा 964 रास्तों का निर्माण किया गया। इसके अतिरिक्त जल संवर्धन से संबंधित 1666, कृषि से 638 कार्य तथा 23 मत्स्य तालाबों का निर्माण किया गया है। इस बीच कोरोना के कारण जनपद लौटे 7828 नए प्रवासियों का मनरेगा के तहत पंजीकरण किया गया। मनरेगा के तहत ही तीन ग्राम पंचायतों त्यूड़ी, ललूड़ी व मनसूना को डेमस्क गुलाब स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए चयनित किया गया, जिसमें जगह और लाभार्थी के चयन सहित प्राक्कलन निर्माण, मस्टररोल जारी किया जा चुका है। मनरेगा योजना के अंतर्गत ही ग्राम पंचायत बजीरा में जंगली जानवरों से कृषि भूमि की सुरक्षा के लिए लगभग 3 हेक्टेयर भूमि पर घेरबाड़ निर्माण कार्य किया गया है। जखोली की ग्राम पंचायत बजीरा धनकुराली में बडे़ स्तर पर कीवी फल का उत्पादन किया जा रहा है। साथ ही कीवी फल की नर्सरी भी तैयार की जा रही है। एन.आर.एल.एम. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण तथा शहरी विकास विभाग की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत पात्र परिवारों के विवरण संबंधी जानकारी दी गई। इसके बाद विद्युत, पेयजल, जल-संस्थान, पीएमजीएसवाई, लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे, शिक्षा, समाज कल्याण, स्वजल, कृषि, सेवायोजन, खाद्य एवं आपूर्ति, उद्योग, महिला सशक्तीकरण व सिचाई विभाग की ओर से प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई, जिस पर गढ़वाल सांसद ने संतोष व्यक्त किया।

इस अवसर पर रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी, ब्लाक प्रमुख अगस्त्यमुनि विजया देवी, ऊखीमठ श्वेता पांडे, जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कपरवान, सभासद सुरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट, जिला विकास अधिकारी मनविदर कौर सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.