Move to Jagran APP

अंतिम दिन कई नेताओं ने किया जनसंपर्क, मांगे वोट

हायाघाट में समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को एनडीए व महागठबंधन के कई दिग्गजों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 20 Oct 2019 01:43 AM (IST)Updated: Sun, 20 Oct 2019 06:17 AM (IST)
अंतिम दिन कई नेताओं ने किया जनसंपर्क, मांगे वोट
अंतिम दिन कई नेताओं ने किया जनसंपर्क, मांगे वोट

दरभंगा। हायाघाट में समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को एनडीए व महागठबंधन के कई दिग्गजों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा। सूबे के उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने भगीरथा टोला, चंदनपट्टी, रघुनाथपुर, अकराहा, बलहा, इनामाइत, हायाघाट, मकसूदपुर, पौराम, सझौती, सिग्याही, खर्रा, मनोरथा, हवासा, दीघरा, गिरधरपुर आदि गांवों में जनसंपर्क कर प्रिस पासवान के पक्ष में वोट मांगा। मौके पर उनके साथ डॉ. रामप्रवेश पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, शमशाद रिजवी, मुर्शीद आलम, अभय यादव, पूरन सहनी, प्रदीप रजक, दीपक निषाद, संजय निषाद रामनरेश पासवान आदि मौजूद थे। वहीं, भाजपा नेता सह विधान पार्षद अर्जुन सहनी ने प्रखंड के हवासा, दीघरा, मनोरथा, खर्रा, बिशनपुर, पटोरी सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी, जिला उपाध्यक्ष डॉ. रामचंद्र प्रसाद, जिला प्रवक्ता पारसनाथ चौधरी आदि मौजूद थे। पूर्व विधान पार्षद मिश्रीलाल यादव ने होरलपट्टी, आनंदपुर, सुरहाचट्टी, अनारकोठी, निमैठी, हरहच्चा आदि गांवों का दौरा कर वोट मांगा। वहीं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह जदयू के वरीय नेता मो. अली अशरफ फातमी ने चंदनपट्टी स्थित चौक पर बैठक कर विभिन्न गांवों से आए लोगों को एनडीए प्रत्याशी प्रिस राज को ऐतिहासिक जीत दिलाने को लेकर उनके पक्ष में वोट करने की अपील की। जदयू जिलाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी ने भी इसी क्रम में दर्जनों गांव का दौरा कर प्रिस के पक्ष में वोट करने की अपील की। वहीं, महागठबंधन प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार के पक्ष में भाकपा माले नेता व खेग्रामस जिलाध्यक्ष जंगी यादव, प्रखंड सचिव विश्वनाथ पासवान ने जनसंपर्क अभियान चलाया।

loksabha election banner

--------------

प्रिस पढ़े-लिखे नौजवान, करेंगे समस्तीपुर का विकास : सांसद

बहेड़ी प्रखंड के अतहर दक्षिणी पंचायत के चकला और बलात गांव में मधुबनी सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव और लोजपा के प्रदेश महासचिव आरके चौधरी ने एनडीए प्रत्याशी प्रिस पासवान के पक्ष में वोट मांगा। आरके चौधरी ने यादव समुदाय के लोगों से मिलकर प्रिस को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की। सभा को संबोधित करते सांसद अशोक यादव ने कहा कि प्रिस पढ़-लिखे नौजवान नेता है, जो समस्तीपुर का विकास करेंगे। मौके पर सुजीत मल्लिक, प्रभाष लाल देव, मिथिलेश यादव, अजय यादव, पप्पू सिंह, कारी पासवान आदि मौजूद थे।

-----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.