UPSC Result: बक्सर के दो अविनाश की यूपीएससी में 752वीें रैंक, रोल नंबर भी एक; दोनों ने किया सिलेक्शन का दावा

UPSC Result एक दावेदार सिमरी के बलिहार निवासी अविनाश कुमार सिंह हैं जो फिलहाल दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं। वहीं दूसरे दावेदार कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अमथुआ निवासी अविनाश कुमार सिंह हैं जो मौजूदा समय मुंबई में सेबी के एजीएम हैं।