मौसम की पहली बरसात से नरक में तब्दील हुआ नगर का टेक्सटाईल कालोनी

मौसम की पहली बरसात में शरीर को झुलसाने वाली गर्मी से राहत जरूर दी है लेकिन बरसात के चलते कीचड़ और जलजमाव की त्रासदी लोगों को झेलनी पड़ रही है।