Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हूं.

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2021 10:03 PM (IST)

    बक्सर मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हूं। मैं यह भी शपथ लेता हूं

    Hero Image
    मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हूं.

    बक्सर : मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हूं। मैं यह भी शपथ लेता हूं कि मैं जल का समुचित उपयोग करुंगा तथा पानी की हर एक बूंद का संचयन करुंगा और कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग दूंगा। मैं पानी को एक अनमोल संपदा मानूंगा और ऐसा मानते हुए ही इसका उपयोग करुंगा। मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करुंगा। यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा समाहरणालय सभागार में आयोजित कैच द रेन (जल संरक्षण कार्यक्रम) कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जल शपथ दिलाई। इससे पूर्व उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम कैच द रेन आज के समय में काफी महत्वपूर्ण है। आज पूरे विश्व में पारिस्थितिक असंतुलन के कारण जलवायु में तेजी से परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मानव जाति के अस्तित्व के लिए आवश्यक शुद्ध पेयजल तेजी से खत्म होता जा रहा है। अतएव प्राकृतिक वर्षा से प्राप्त जल का संचयन आवश्यक है, ताकि जल स्तर में गिरावट पर रोक लगाया जा सके। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर, निदेशक डीआरडीए अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, जिला युवा अधिकारी केके सिंह, निकिता सिंह, जिला परियोजना अधिकारी शैलेश कुमार राय एवं प्रखंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक उपस्थित थे।

    पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

    डीएम ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। इनमें वर्षा जल का संचयन का भी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले के सभी सरकारी भवनों में सोख्ता बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। वृहद पौधारोपण के जरिए जलों को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। नेहरू युवा केन्द्र के उपस्थित प्रखंड समन्वयकों को पंचायत स्तर तक पानी बचाने हेतु व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अभियान से जुड़ सकें।

    जल संरक्षण की शुरुआत घरों से करने की सलाह

    डीएम ने कहा कि किसी भी सरकारी योजना की सफलता जनभागीदारी से ही संभव होती है। इस दौरान जल सरंक्षण को आवश्यक बताते हुए इसकी शुरुआत अपने-अपने घरों से करने की सलाह दी गई। नित्य कार्य यथा-नहाने, कपड़ा धोने, शेव करने, ब्रश करने, गाड़ी धोने आदि जैसे कार्यों में पानी कम से कम खर्च करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। ताकि भविष्य के लिए पानी को बचाया जा सके।