Move to Jagran APP

केंद्रीय प्रौद्योगिकी मंत्री ने बक्सर को दिया बीपीओ का तोहफा

गुरुवार को नाइलेट का शिलान्यास करने बक्सर पहुंचे सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नाइलेट का शिलान्यास तो किया ही उन्होंने बक्सर को बीपीओ(बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग) का तोहफा भी प्रदान किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Sep 2018 06:23 PM (IST)Updated: Thu, 13 Sep 2018 06:23 PM (IST)
केंद्रीय प्रौद्योगिकी मंत्री ने बक्सर को दिया बीपीओ का तोहफा
केंद्रीय प्रौद्योगिकी मंत्री ने बक्सर को दिया बीपीओ का तोहफा

बक्सर । गुरुवार को नाइलेट का शिलान्यास करने बक्सर पहुंचे सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नाइलेट का शिलान्यास तो किया ही उन्होंने बक्सर को बीपीओ(बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग) का तोहफा भी प्रदान किया। मंत्री ने भविष्य में इसका सेंटर बक्सर में खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से आईटी के क्षेत्र में बक्सर एक कदम और आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय परिवार एवं कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने की। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि नाइलेट के बाद बीपीओ सेंटर खुल जाने से युवाओं को नौकरी के लिए भी नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्थिति यह बन जाएगी कि नाइलेट में ट्रे¨नग लो और बीपीओ में काम करो। इस दौरान उन्होंने नाइलिट का काम समय से पूरा होने, बेहतर काम होने और अत्याधुनिक कोर्सेस का संचालन किए जाने की भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में कौशल विकास के माध्यम से जीविकोपार्जन की समस्या को दूर किया जा सकता है। नाइलिट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि नाइलिट की एक लघु इकाई को वर्ष 2008 में पटना के बिस्कोमान टावर में स्थापित किया गया। तत्पश्चात, 14 जुलाई 2015 को उन्होंने संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में उक्त सेंटर का उदघाटन किया। बाद में पटना के बिहटा स्थित 15 एकड़ के स्थाई परिसर में 26 फरवरी 2018 को नाइलिट को स्थानांतरित किया गया। बक्सर में खुल रहे नाइलिट के बारे में उन्होंने कहा कि नाइलिट का यह केन्द्र एक अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्र होगा तथा यहां से तकनीकी क्षेत्र में विशिष्टता प्राप्त कर्मी निकलेंगे जो अलग-अलग क्षेत्रों में जैसे शोध, उद्यम, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर विनिर्माण तथा अन्य संबद्ध क्षेत्रों में दक्ष होंगे। इससे पूर्व उन्होंने देश में आइटी के क्षेत्र में हुए काम और नाइलिट के माध्यम से युवाओं के प्रशिक्षित होने का आंकड़ा प्रस्तुत किया और डिजिटल इंडिया पर विस्तृत प्रकाश डाला। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी आइटी पर प्रकाश डाला और कहा कि बिहार सरकार आईटी के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कौशल विकास के लिए राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत करते हुए केन्द्र द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से युवाओं को कुशल बनाया जाना चाहिए कि वे रोजगार खोजने के स्थान पर रोजगार का सृजन कर सकें। उन्होंने प्रशंसा की कि क्षेत्र में नाइलिट केन्द्र की शुरुआत की पहल से बिहार के युवा स्वयं को अद्यतन तकनीकी के माध्यम से उभरते हुए क्षेत्रों में भविष्य बनाने में सक्षम होंगे। केन्द्रीय परिवार एवं कल्याण राज्य मंत्री श्री चौबे ने नाइलिट के महत्व को उजागर करते हुए सांसद के रूप में क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे अपने कार्यों से जनता को अवगत कराया। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए भविष्य में भी जनहित के कार्यों के प्रति केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया। नाइलिट के महानिदेशक जयदीप मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त वैज्ञानिक संस्था है, जो इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मानव संसाधन विकास तथा संबंधित कार्यकलाप में कार्यरत है। कार्यक्रम के अंत में नाइलिट केन्द्र के निदेशक प्रभारी आलोक त्रिपाठी ने नाइलिट के अतिरिक्त केन्द्र के शिलान्यास समारोह के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि समेत सभी गणमान्य एवं अन्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के शुरुआत में आगत अतिथियों का स्वागत नाइलिट के अधिकारियों द्वारा किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष राणा प्रताप ¨सह, रालोसपा के जिलाध्यक्ष निर्मन कुशवाहा, लोजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ¨सह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष केदार तिवारी, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य परशुराम चतुर्वेदी, सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप दूबे, राजपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ राम, शंभूनाथ पांडेय, शिवजी खेमका, संजय चौधरी, अमर जायसवाल समेत जिलेभर के पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.