Move to Jagran APP

15 अगस्त से गंगा तट होंगे शौचमुक्त- डीएम

बक्सर : इस साल स्वतंत्रता दिवस यानी पन्द्रह अगस्त तक गंगा तट शौच से मुक्त हो जायेंगे। स्वच्छ भारत मिश्

By Edited By: Published: Thu, 02 Jun 2016 08:11 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jun 2016 08:11 PM (IST)
15 अगस्त से गंगा तट होंगे शौचमुक्त- डीएम

बक्सर : इस साल स्वतंत्रता दिवस यानी पन्द्रह अगस्त तक गंगा तट शौच से मुक्त हो जायेंगे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गंगा को गंदगी से बचाने के लिए जिले में तट पर बसे पन्द्रह पंचायतों के हर घर में शौचालय बनाने का अभियान छेड़ा गया है। घर में शौचालय बनाने वाले परिवारों को बारह हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जायेगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी रमण कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में संवाददाता सम्मेलन में कही।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि उन 17 पंचायतों के 51 गांवों में कुल 47 हजार परिवार चिह्नित किये गये हैं। इनमें से लगभग दस हजार घरों में पहले से शौचालय है और बाकी बचे 37 हजार घरों में शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गंगा स्वच्छता अभियान के तहत इस योजना में 45 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसमें पांच करोड़ रुपये जिले को आवंटित हो चुका है। मैट्रिक परीक्षा में जिले के खराब प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां सख्ती भी इसकी एक वजह रही। हालांकि, गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूलों में बेहतर शिक्षा के लिए एक कार्ययोजना तैयार की गयी है। उन्होंने शिक्षा से संबंधित योजनाओं के प्रति लापरवाही बरतने के लिए विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी भी जतायी।

फोरलेन भू-अर्जन में पेंच

बक्सर-पटना फोरलेन की जमीन के अधिग्रहण में छाया धुंध छंटने का नाम नहीं ले रहा है। डीएम के संवाददाता सम्मेलन में जिला भूअर्जन पदाधिकारी तौकीर आलम ने बताया की रिवाइज्ड रेट पर भूमि मालिकों के भुगतान का प्रस्ताव एनएचएआई को भेजा गया, लेकिन उसमें त्रुटि सुधार करने का हवाला दे संचिका को वापस कर दिया गया। दुबारा भेजा गया तो फिर से संचिका वापस लौट गयी। इस बार राजस्व विभाग के प्रधान सचिव का पत्र आया है, जिसमें भूमि दाताओं जनवरी-14 के कानून के मुताबिक मुआवजा देने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। हालांकि, इससे संबंधित एनएच का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग में इस माह के अंत तक सभी ड्राइ¨वग लाइसेंस धारकों को स्मार्ट कार्ड प्रदान कर दिये जायेंगे। इसके लिए अगले सप्ताह से वितरण कार्य प्रारंभ हो जायेगा।

तीन गांवों में पाइप से जलापूर्ति शुरू

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार अखिलेश ने बताया कि कई गांवों में घर-घर जलापूर्त का काम चल रहा है। ग्रामीण जलापूर्त योजना के तहत कोपवां, बगेन व एकराशि में जलमिनार से पानी की सप्लाई प्रारंभ कर दी गयी है। वहीं, सात गांवों में मिनी जलापूर्त योजना से जलापूर्ति शुरू हुई है।

पेंशन अब सीधे खाते में

संवददाता सम्मेलन में सामाजिक सुरक्षा के निदेशक अशोक चौधरी ने बताया कि अब सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाला पेंशन सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ही जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में पेंशन योजना के लगभग सवा लाख लाभार्थी हैं, जिनमें से 55 हजार का बैंक में खाता खोल कर उनके एकाउंट को आधार कार्ड से ¨लक करा लिया गया है।

शराबबंदी में 40 को जेल जिला उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार ¨सह ने शराबबंदी के बाद उपलब्धियों का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि अप्रैल महीने में कानून लागू होने के बाद 40 को लोगों को शराबबंदी की धाराओं में जेल भेजा गया। शराबबंदी में जेल गये लोगों को मिल रहे जमानत पर उन्होंने कहा कि यहां पकड़े गये लोगों का जेल में रहने का औसत दिन सूबे के औसत दिन से बेहतर है।

ईंसर्ट

अब नहीं लगेगा जनता दरबारबक्सर : गुरुवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी के नेतृत्व में लगने वाला जनता दरबार अब पुरानी बात हो जायेगी। इसकी जगह कल यानी पांच जून से लोक निवारण कानून लेने जा रहा है। संवाददाता सम्मेलन में डीएम ने बताया कि इस कानून के तहत तय समय पर जनता का कार्य निपटाने की जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि लोक निवारण कानून के तहत अनुमंडल स्तर के मामलों के दोनों अनुमंडल कार्यालयों में तथा जिला स्तर के मामले के आवेदन समाहरणालय के सूचना भवन में लिये जायेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.