Move to Jagran APP

आम्बेडकर जयंती पर शिक्षित बन समाज को बदलने का संकल्प

आम्बेडकर जयंती के अवसर पर जिले में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके तहत सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत के ग्रामीणों ने एक विशाल शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा गांव से निकलकर नया बाजार पांडेय पट्टी बाजार समिति रोड होते हुए आम्बेडकर चौक पर आकर एक सभा में तब्दील हो गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Apr 2019 05:29 PM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2019 05:29 PM (IST)
आम्बेडकर जयंती पर शिक्षित बन समाज को बदलने का संकल्प
आम्बेडकर जयंती पर शिक्षित बन समाज को बदलने का संकल्प

बक्सर । आम्बेडकर जयंती के अवसर पर जिले में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके तहत सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत के ग्रामीणों ने एक विशाल शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा गांव से निकलकर नया बाजार, पांडेय पट्टी, बाजार समिति रोड होते हुए आम्बेडकर चौक पर आकर एक सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान वक्ताओं ने डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए लोगों को उनके जीवन से सीख लेकर शिक्षित बन समाज समाज बदलने का संकल्प लिया। ताकि भारत दुनिया के किसी देश से पीछे ना रहे। तत्पश्चात, बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जुलूस का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश कुमार राम ने किया। मौके पर गोल्डेन कुमार, मोनू कुमार, धीरेंद्र कुमार, रमेश राम, सुमन शेखर, धर्मेंद्र राम, मुकेश कुमार, मनजी कुमार, हरेन्द्र कुमार, अरुण यादव आदि लोग शामिल रहे।

loksabha election banner

दूसरी तरफ भीम आर्मी की जिला इकाई के तत्वावधान में जिले के तमाम भीम सैनिकों की तरफ आम्बेडकर जयंती सह रक्तदान शिविर का आयोजन वीर कुंवर सिंह चौक के समीप स्थित रेडक्रॉस भवन में किया गया। रक्तदान कार्यक्रम का नेतृत्व भीम आर्मी के जिला इकाई अध्यक्ष अनिल कुमार राम के द्वारा किया गया। जिसमें जिला प्रभारी राहुल पासवान (रमण), जिला प्रवक्ता संदीप कुमार, जिला महासचिव अप्पू यादव, जिला संगठन सचिव सुनील कुमार दास, सिमरी प्रखंड अध्यक्ष वीर धनंजय, राजपुर प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार, इटाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष संतोष राम चौसा प्रखंड अध्यक्ष जय किशोर, रक्तदान शिविर के व्यवस्थापक दिनेश कुमार के साथ जिले के भीम सैनिकों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान किया। वहीं, जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में बताया कि भीम आर्मी संविधान में अपने आस्था रखती है। इस तरह की सामाजिक कार्यक्रम में आर्मी के सदस्य सदैव अपना योगदान देते रहेंगे। नेहरू नगर स्थित डॉ. भीमराव आम्बेडकर सेवा संस्थान के द्वारा बाबा साहेब की 128 जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष अनिल कुमार रावत द्वारा की गई। इस दौरान बाबा साहब के विचारों और उनके सिद्धांतों का व्याख्यान दिया गया। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल कुमार त्रिवेदी के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर रामचंद्र प्रसाद, संतोष कुमार भारती, जय प्रकाश पासवान, अशोक कुमार, श्याम जी, महेश प्रसाद, नथुन राम, रामजी प्रसाद, शिवजन्म राम, कीनू पासवान, राजेश कुमार रावत, राहुल कुमार, ददन प्रसाद, कल्लू राम, लाल बचन, दीपक कुमार, अरविद कुमार, राजू रावत, सोनू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अशोक कुमार रावत, जयप्रकाश, अर्जुन रावत, आदित्य कुमार, विनय कुमार रावत, राहुल कुमार, उमेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे। जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. कृष्ण अली अल्बर्ट ने की तथा मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश मंडल ने किया। मौके पर महाविद्यालय के अध्यक्ष गणपति मंडल ने कहा कि बाबा साहब ने वयस्क वोट का अधिकार देकर देश को एक सफल राष्ट्र बनाने का अवसर प्रदान किया। डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने समाज को शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का मूल मंत्र दिया था। मौके पर अधिवक्ता जनार्दन सिंह, ई. भदेश्वर सिंह, जयराम सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, जैनेंद्र, पुष्पा सिंह, राजेश कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, विकास कुमार यादव, आकाश राज, रितु कुमारी, प्रीति कुमारी, रेखा कुमारी, प्रेम प्रकाश, रामकृपाल राम, प्रीति चौबे, सत्येंद्र यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के पदाधिकारी अखिलेश मंडल ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.