Move to Jagran APP

नाट्य प्रतियोगिता के विजेता कलाकार हुए पुरस्कृत

हर प्रसाद दास जैन स्कूल में आयोजित छह दिवसीय श्री आदिनाथ ट्रस्ट जैन स्कूल शताब्दी समारोह व भोजपुर नाट्य महोत्सव-2020 सह अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाट्य नुक्कड़ नाट्य एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता के पांचवा दिन पूरी रात मंच गुलजार रहा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 06 Mar 2020 10:26 PM (IST)Updated: Fri, 06 Mar 2020 10:26 PM (IST)
नाट्य प्रतियोगिता के विजेता कलाकार हुए पुरस्कृत
नाट्य प्रतियोगिता के विजेता कलाकार हुए पुरस्कृत

आरा। हर प्रसाद दास जैन स्कूल में आयोजित छह दिवसीय श्री आदिनाथ ट्रस्ट, जैन स्कूल शताब्दी समारोह व भोजपुर नाट्य महोत्सव-2020 सह अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाट्य, नुक्कड़ नाट्य एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता के पांचवा दिन पूरी रात मंच गुलजार रहा। संध्या वेला में देर रात तक विभिन्न प्रांतों से आई टीमों के कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य, वेस्टर्न डांस और ग्रुप डांस से दर्शकों को खूब आनंदित किया। वहीं अहले सुबह तक इस आयोजन की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता को स्मृति चिन्ह और स्मारिका प्रदान किया गया। पुरस्कार पाकर कलाकार काफी खुश हुए।

loksabha election banner

देर रात पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ बाल नाटक का पुरस्कार एक मैदान के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल नाटक का पुरस्कार एक मैदान के लिए (सीखी, कोलकाता) और सर्वश्रेष्ठ प्रयोगात्मक नाटक का प्रथम पुरस्कार अंधा नादिरा सुअ (परिचय, राउरकेला) व द्वितीय पुरस्कार औलाद (कला संगम) को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ नाटक का प्रथम पुरस्कार दुख दरिया (स्टैपको, नाहन, हिमाचल प्रदेश), द्वितीय पुरस्कार कौन चीज के डायरेक्टर हैं जी (मासूम आर्ट ग्रुप, डालटेनगंज) और तृतीय पुरस्कार संबोधन (अविराम, भोपाल) को प्रदान किया गया। रूप सज्जा व वेशभूषा का प्रथम पुरस्कार कौन चीज के डायरेक्टर हैं जी (मासूम आर्ट ग्रुप, डाल्टनगंज), द्वितीय पुरस्कार कब्रिस्तान का ओपनिग (आर्टिस्ट एसोसिएशन कुल्टी, बंगाल) और तृतीय पुरस्कार गधे की बरात (डेट, जमशेदपुर) को प्रदान किया गया। मंच सज्जा का प्रथम पुरस्कार कौन चीज के डायरेक्टर हैं जी (मासूम आर्ट ग्रुप डाल्टेनगंज), द्वितीय पुरस्कार मोर घर कोर निहवान थिएटर, राउरकेला) और तृतीय पुरस्कार दुख दरिया (स्टैपको, नाहन, हिमाचल प्रदेश) को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का प्रथम पुरस्कार सैकत चट्टोपाध्याय, द्वितीय पुरस्कार सुमित मुखर्जी और तृतीय पुरस्कार बुलबुल कलिता को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का प्रथम पुरस्कार इंद्रप्रीत कौर साहनी, द्वितीय पुरस्कार दीक्षा शर्मा और तृतीय पुरस्कार फरजाना सैयद को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ खलनायक का प्रथम पुरस्कार माला वाला बूढ़ा, द्वितीय पुरस्कार इश्तियाक अहमद और तृतीय पुरस्कार कामरूप प्रसाद सिन्हा को प्रदान किया गया। खलनायिका का प्रथम पुरस्कार अंजू और दूसरे द्वितीय पुरस्कार सव्या सहाय को प्रदान किया गया। हास्य कलाकार का प्रथम पुरस्कार जानिसार अख्तर व द्वितीय पुरस्कार आकाश सहाय को प्रदान किया गया। बाल कलाकार का प्रथम पुरस्कार प्रीतम घोष, द्वितीय पुरस्कार विराट चौधरी और तृतीय पुरस्कार लादी मिश्रा को प्राप्त हुआ। चरित्र अभिनेता का प्रथम पुरस्कार अनिल सैनी, द्वितीय पुरस्कार पंकज कलिता और तृतीय पुरस्कार वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा को मिला। चरित्र अभिनेत्री का प्रथम पुरस्कार कुसुम रानी मिश्रा, द्वितीय पुरस्कार कोमल ठाकुर और तृतीय पुरस्कार पूजा वर्मन को प्राप्त हुआ। सह अभिनेता का प्रथम पुरस्कार अनुराग राय, द्वितीय पुरस्कार मुकुट वैश्य और तृतीय पुरस्कार सावन प्रजापति को प्रदान किया गया। सह अभिनेत्री का प्रथम पुरस्कार आरती विश्वकर्मा, द्वितीय पुरस्कार संगीता और तृतीय पुरस्कार बाला देवी को प्रदान किया गया। संगीत का प्रथम पुरस्कार नाटक मोर घट, द्वितीय पुरस्कार नाटक अंधा नादिर सुअ और तृतीय पुरस्कार दुख दरिया को प्रदान किया गया। प्रकाश व्यवस्था का प्रथम पुरस्कार मोर घर कोट, द्वितीय पुरस्कार दुख दरिया और तृतीय पुरस्कार संबोधन को प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को निर्णायक मंडल के सदस्य जितेन्द्र सुमन, रवीन्द्र भारती, आरती मानव और मेधा वर्मा के अलावा अन्य ने पुरसकार प्रदान किया।

-------

आयोजन को सफल बनाने में रही अहम भूमिका : भोजपुर नाट्य महोत्सव-2020 को सफल बनाने में पुष्पेन्द्र सिंह, अशोक मानव, अनूप चौबे, अनूप सोनू, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. पंकज भट्ट, अनिल कुमार दीपू, पल्लवी प्रियदर्शनी, आकांक्षा प्रियदर्शनी, राकेश कुमार खंडेल, अनूप राज, साहेब लाल यादव, रतनदेवा, लड्डू, बिटू, उषा पांडेय, शिखा राज, शिवानी यादव, मनोरंजन पाठक, फिरोज, शालिनी, संजय सिंह समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही। ---------

अपने-अपने नृत्यों से कलाकारों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध आरा : सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के अलावा दूसरे प्रदेशों के कलाकारों ने अपनी कला से दर्शकों का मंत्रमुग्ध किया। आर्ट एण्ड मोशन डांस एकाडमी के कलाकारों शशि सागर बब्बू के निर्देशन में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। एवीएन होपर्स, आरा डांस ग्रुप के कलाकारों ने आकाश, विष्णु, नंदन व प्रदीप मिक्स सांग, हुनर, आजमगढ़ के विकास सोनकर, कला निकेतन, धनबाद की शिवानी पंडित, बीएचयू, बनारस के संदीप मौर्य, उड़ीस की नृत्यांगना वर्षा रानी, आरा रंगमंच की हर्षिता विक्रम ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। आरा के कोरियोग्राफ चिटू राज के निर्देशन में कलाकारों ने आकर्षक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.