Move to Jagran APP

भाकपा के राज्य जन सत्याग्रह जत्था ने की सभा

कारपोरेट राज भगाओं, संविधान बचाओं, देश बचाओं, सहिष्णुता बचाओं, भाजपा राज ।

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Sep 2017 03:08 AM (IST)Updated: Thu, 21 Sep 2017 03:08 AM (IST)
भाकपा के राज्य जन सत्याग्रह जत्था ने की सभा
भाकपा के राज्य जन सत्याग्रह जत्था ने की सभा

भोजपुर । कारपोरेट राज भगाओं, संविधान बचाओं, देश बचाओं, सहिष्णुता बचाओं, भाजपा राज भगाओं एवं किसान-मजदूर-मेहनतकश राज लाओं आदि नारों की गुंज के बीच भाकपा का राज्यस्तरीय जन सत्याग्रह जत्था पहुंचा। जत्थे में शामिल पार्टी नेताओं का स्वागत गाजे-बाजे और फुल-माला से किया गया।

loksabha election banner

जत्था में शामिल पार्टी नेताओं ने जिले के शाहपुर, जगदीशपुर, करजा बाजार, बेनबलिया बाजार, नया टोला मोड़, हरिगांव बाजार आदि जगहों पर सभाओं को सम्बोधित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य अखिलेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से वर्ष 2014 के आम चुनाव में वादा किया था कि देश के लोगों के बैंक खाते में 15 लाख रूपए देंगे। देश का कालाधन विदेशी खातों से वापस लाएंगे। सरकार के 100 दिन पूरा होने पर मंहगाई पर रोक लगाएंगे। प्रत्येक वर्ष नौजवानों को दो करोड़ रोजगार तथा किसानों को लागत मूल्य का डेढ़ गुणा देंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल का आज लगभग साढ़े तीन वर्ष खत्म होने जा रहा है लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट को कूड़े दान में डाल दिया गया। कालाधन पर अंकुश लगाने के नाम पर देश में नोटबंदी कर कृषि एवं मेहनत वर्ग पर समस्याएं में झोंक दिया गया। बैंकों से पैसे निकालने और बदलने के चक्कर में बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हुई। देश के सैकड़ों छोटे-छोटे कल-कारखानों में ताले लटकने से लाखों मजदूर बेकार हो गए।

कुमार ने कहा कि ऐसी विफलताओं पर कहां तक सरकार मरहम लगाती अथवा चुप रहती लेकिन इसके विपरित देश के वित्त मंत्री अरूण जेटली कहते हैं कि बैंकों के कतार में मरनेवाले ज्यादातर लोग रोगग्रस्त थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मंत्री देश में कभी राम और कभी गाय के नाम पर साम्प्रदायिक राजनीति थोंपकर मुद्दों से भटकाने की साजिश कर रहे है, जिससे सजग और सतर्क रहने की जरूरत है। कहा कि देश में हर दिन कर्ज की बोझ से 35 किसानों की मौत हो रही है। बिहार में किसानों की हालत बदतर है। उनकी कर्ज माफी के लिए भाकपा जन सत्याग्रह कर रही है।

पार्टी जिला सचिव प्रमोद कुमार ¨सह ने कहा कि जन सत्याग्रह को समर्थन देने के लिए आगामी 5 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन में आम लोग पूरी ताकत के साथ शामिल हो। अन्य वक्ताओं में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य बिजेन्द्र केशरी, बक्सर सचिव ज्योतिश्वर ¨सह, ओम प्रकाश यादव, मदन मोहन ¨सह, परमहंस पासवान, माधव ¨सह, परशुराम यादव, चन्द्रमा पासवान, काशीनाथ यादव, कृष्णा राम, महेन्द्र चौधरी, हरेन्द्र गुप्ता, वीरेन्द्र ¨सह, विश्वनाथ पाण्डेय, ज्योतिष कुमार एवं किसान नेता आग्रनंद चौधरी थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.