Move to Jagran APP

शिक्षा में शिक्षक व अभिभावक की अहम भूमिका : सभापति

भोजपुर । हित नारायण क्षत्रिय उच्च माध्यमिक विद्यालय का दो दिवसीय शताब्दी समारोह का शुभारंभ हु

By JagranEdited By: Published: Wed, 12 Apr 2017 08:38 PM (IST)Updated: Wed, 12 Apr 2017 08:38 PM (IST)
शिक्षा में शिक्षक व अभिभावक की अहम भूमिका : सभापति
शिक्षा में शिक्षक व अभिभावक की अहम भूमिका : सभापति

भोजपुर । हित नारायण क्षत्रिय उच्च माध्यमिक विद्यालय का दो दिवसीय शताब्दी समारोह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण ¨सह ने कहा कि इस ऐतिहासिक विद्यालय का शताब्दी समारोह आयोजित किया गया है, यह बहुत ही खुशी की बात है। 100 साल में यहां के अनेकों छात्र देश के विभिन्न बड़े पदों को सुशोभित कर इस विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस विद्यालय के प्रबंध कार्यकारिणी का अध्यक्ष हूं। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में पठन-पाठन की शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए शिक्षक व अभिभावक की अहम भूमिका होनी चाहिए। मुख्य अतिथि पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, बिहार के मंत्री अवधेश कुमार ¨सह ने कहा कि विद्यालय विद्या का मंदिर होता है। इसमें पढ़कर छात्र प्रशासनिक व तकनीकी क्षेत्रों में जाते हैं। विद्यालय का नाम बच्चों की कार्य क्षमता व व्यक्ति से ही जाना जाता है। उन्होंने समाज के अंतिम पायदान के लोगों को शिक्षा मुहैया कराने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप ¨सह, विधायक राम विशुन ¨सह लोहिया, वीर कुंवर ¨सह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ.आई.सी.कुमार, डॉ.शशि कुमार ¨सह आदि ने अपना विचार प्रकट किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता व आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ.योगेन्द्र ¨सह ने किया। शंख ध्वनि विनोद कुमार राय, मंगलाचरण दमयंती ओझा, स्वागत गान कावेरी मोहन व अन्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन डॉ.एन.के.¨सह ने किया।

loksabha election banner

----

छात्र-छात्राओं की प्रदर्शनी को सराहा :

स्कूल के इंटर के विज्ञान, कला व वाणिज्य के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसके अलावे नवम व दशम वर्ग के छात्रों ने भी विभिन्न विषयों से संबंधित प्रदर्शनी लगाई। अतिथियों ने इस प्रदर्शनी को देखने के बाद काफी सराहा।

------------

विद्यालयी शिक्षा पर गोष्ठी :

समारोह अंतर्गत दूसरे सत्र में विद्यालय शिक्षा पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें पो.आर.बी.¨सह, विजय कुमार ¨सह, नेतरहाट विद्यालय के प्राचार्य डॉ.¨वध्याचल पांडेय, पूर्व प्राचार्य सीताराम ¨सह, प्रो.पारसनाथ ¨सह, डॉ.एस.के. केडिया, प्रो.राम तवक्या ¨सह, प्रो.शिव लखन ¨सह, विनोद राय आदि ने विचार प्रकट किया। विषय प्रवेश डॉ.शशि कुमार ¨सह, अध्यक्षता प्रो.पारसनाथ ¨सह और धन्यवाद ज्ञापन डॉ.दिवाकर पांडये ने किया।

-------------

स्मारिका का लोकार्पण :

शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका हितोत्कर्ष का लोकार्पित सम्मानित जनों ने किया। इस अवसर पर सभी सम्मानित जनों को शौल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

-----

सांस्कृतिक कार्यक्रम पर झूमा दर्शक दीर्घा :

समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अमित कुमार ने गीत- हित नारायण बाबा देहले स्कूलवा..प्रस्तुत किया। अतुल कुशवाहा ने राग ¨हडोला में एक गीत, सुभाष ने भोजपुर भोज के नगरिया.., साहिल व साथी ने रे सजनी रे रे सजनी.., सुभाष व अंकित ने निर्गुण प्रस्तुत किया। वहीं समूह गीत-कलकल कल सायं-सायं..को शिवानी, शिवांगी, ज्योति, संध्या, हर्षिता, साहिल, श्रेयस, सुभाष आदि ने गाया। आकर्षण का केन्द्र बना डोमकच व लोकरस रंग। साथ ही बक्सी विकास के निर्देशन में रामायण की प्रस्तुति। वहीं वरिष्ठ लोक गायक सुदर्शन तिवारी शाहाबादी ने हितनारायण बाबु कइलह्य बहुत उपकरवा हजार बार.. और अस्सी बरिसवा के कुंवर बाबु शक्ति के भंडार.. गाकर श्रोताओं को झूमाया।

-------------

समारोह में आज का आकर्षण : प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र ¨सह ने बताया कि शताब्दी समारोह के दूसरे कार्यक्रम का उद्घाटन मानव संसाधन विकास विभाग, भारत सरकार के राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे। बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद राजकुमार ¨सह, विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद संजीव श्याम ¨सह, विधान पार्षद राधाचरण साह, विधायक डॉ.नवाज आलम उर्फ अनवर आलम, विधायक सरोज यादव और विधायक सुदामा प्रसाद होंगे। सम्मान समारोह में मीडियाकर्मियों समेत अन्य को सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म अभिनेता व गायक पवन ¨सह आकर्षण का केन्द्र होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.