Move to Jagran APP

विवि की खबरें-- छात्रसंघ चुनाव को ले 207 मतदान केन्द्रों पर मतदान आज

वीकेएसयू पीजी विभाग समेत सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में हो रहे छात्रसंघ चुनाव के लिए रविवार 1

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Feb 2018 04:40 PM (IST)Updated: Sat, 17 Feb 2018 04:40 PM (IST)
विवि की खबरें--  छात्रसंघ चुनाव को ले 207 मतदान केन्द्रों पर मतदान आज
विवि की खबरें-- छात्रसंघ चुनाव को ले 207 मतदान केन्द्रों पर मतदान आज

भोजपुर। वीकेएसयू पीजी विभाग समेत सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में हो रहे छात्रसंघ चुनाव के लिए रविवार 18 फरवरी को कुल 207 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाएंगे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, महासचिव, कोषाध्यक्ष, कौंसिल मेंबर के लिए कुल 820 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। विभिन्न पदों के लिए कुल 100598 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला। मतदान सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक चलेगा। मतगणना 19 को विवि कराई जाएगी। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किए गए है। इसके अलावे मजिस्ट्रेट, पुलिस दंडाधिकारी व पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. पारस राय ने बताया कि वीकेएसयू के सभी अंगीभूत कॉलेजों समेत पीजी विभागों में छात्रसंघ चुनाव के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। महाराजा कॉलेज में 10266 मतदाता, महाराजा लॉ कॉलेज में, 760 मतदाता, जगजीवन कॉलेज में 4187 मतदाता, वीकेएसयू पीजी विभाग में 2974 मतदाता, एसबी कॉलेज में 7805 मतदाता, एमएम महिला कॉलेज में 5043 मतदाता, जैन कॉलेज में 9173 मतदाता छात्रों के चुनाव पर्व में भाग लेंगे। वही महिला कॉलेज डालमिया नगर में 2768 मतदाता, एस.एन. कॉलेज, श्यामल खैरादेव में 3804 मतदाता, ए.एस. कॉलेज, विक्रमगंज में 5868 मतदाता, जे.एल.कॉलेज डेहरी ऑनसोन में 2857 मतदाता, शंकर कॉलेज सासाराम में 5036 मतदाता, रोहतास महिला कॉलेज सासाराम में 2405 मतदाता, शेरशाह कॉलेज सासाराम में 4720 मतदाता, एसपी जैन कॉलेज सासाराम में 6772 मतदाता, ग्राम भारती कॉलेज , रामगढ़ में 4935 मतदाता, एसभीपी कॉलेज, भभुआ में 5463 मतदाता, एमभी कॉलेज, बक्सर में 8749 मतदाता व डी.के.कॉलेज, डुमरांव में 8223 मतदाता मतदान करेंगे।

loksabha election banner

फोटो फाइल

17 आरा 4 व 5

चुनाव कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

जा.सं.,आरा: 18 फरवरी रविवार को होने वाले छात्र संघ चुनाव व 19 फरवरी को होने वाली मतगणना के लिए वीकेएसयू के सभी कॉलेजों समेत विवि के पीजी विभागों के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को शनिवार को विवि के सभागार हॉल में प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. पारस राय ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त प्रथम पीठासीन पदाधिकारी बैलेट पेपर पर साईन कर मतदाता को देंगे। इसके बाद सेकेंड मतदान पदाधिकारी उस मतदाता की पहचान मतदाता सूची से कर उसके उंगली में स्याही लगाकर करेंगे। इसके अलावे कई दिशा-निर्देश भी जारी किया गया।

बीएड में दाखिला को ले काउंसि¨लग समाप्त

जागरण संवाददाता,आरा: वीर कुंवर ¨सह विश्वविद्यालय के बीएड में दाखिला के लिए शनिवार को सभी कोटि के छुटे हुए अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग कराई गई। काउंसि¨लग के आधार पर अभ्यर्थियों को उनके च्वाइस के आधार पर कॉलेजों का आवंटन कर दिया गया। काउंसि¨लग को लेकर पूरे दिन विवि के शिक्षा संस्थान में भीड़ लगी रही। शनिवार को काउंसि¨लग की अंतिम तिथि था।

आरा के कॉलेजों में 300 प्रत्याशी मैदान में

रविवार को वीकेएसयू पीजी विभाग समेत मुख्यालय के सभी कॉलेजों में विभिन्न पदों के लिए कुल 300 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। एमएम महिला कॉलेज में 27 प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए चुनाव मैदान में है। यहां कुल छह बूथों पर 5043 मतदाता, मतदान करेंगे। जबकि विवि के पीजी विभागों में 29 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2954 मतदाता करेंगे। इसके लिए छह मतदान केन्द्र बनाए गए है। जैन कॉलेज में 73 प्रत्याशियों के लिए कुल दस मतदान केन्द्रों पर 9173 मतदाता करेंगे। महाराजा कॉलेज में 70 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 10,266 मतदाता कुल 12 बूथों पर करेंगे। एसबी कॉलेज में 7805 मतदाता 41 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। इसके लिए कुल छह मतदान केन्द्र बनाए गए है। महाराजा विधि कॉलेज में 24 प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए चुनाव मैदान में है। जहां एक मात्र बूथ पर 760 मतदाता वोट डालेंगे। जगजीवन कॉलेज आरा में 38 प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए चुनाव मैदान में हैं। कुल सात बूथों पर 4187 मतदाता वोट डालेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.