Move to Jagran APP

बीएड में प्रमोटेड छात्रा के सवाल पर हो-हंगामा

भोजपुर । गुरु प्रकाश बीएड कॉलेज, भभुआ की छात्रा रुपा कुमारी को सत्र 2016-18 की वार्षिक पर

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 06:05 PM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 06:05 PM (IST)
बीएड में प्रमोटेड छात्रा के सवाल पर हो-हंगामा
बीएड में प्रमोटेड छात्रा के सवाल पर हो-हंगामा

भोजपुर । गुरु प्रकाश बीएड कॉलेज, भभुआ की छात्रा रुपा कुमारी को सत्र 2016-18 की वार्षिक परीक्षा में प्रमोटेड किए जाने के सवाल को लेकर गुरुवार को वीकेएसयू में हो-हंगामा हुआ। छात्रा के समर्थन में उतरे छात्रों ने मुख्य प्रशासनिक भवन के समक्ष जमकर बवाल काटा। इस दौरान सहायक परीक्षा समन्वयक डॉ. गौतम कुमार के खिलाफ नारेबाजी की गई। बाद में आक्रोशित छात्रों ने वीकेएसयू के सीसीडीसी डॉ. नीरज कुमार सिन्हा से भी मुलाकात की। छात्रा रुपा कुमारी का आरोप था कि हमारे कॉलेज के कुल आठ छात्र-छात्राएं प्रमोटेड थे। जिसमें सात छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पैसा लेकर सुधार कर दिया गया। मगर मेरा रिजल्ट पे¨डग में डाल दिया गया। छात्रा ने पैसा लेने का आरोप सहायक परीक्षा समन्वयक डॉ. गौतम कुमार पर लगाया। जबकि इस बाबत डॉ. गौतम कुमार ने अपने उपर लगाए जा रहे सारे आरोप को बेबुनियाद बताया।

loksabha election banner

----------------------

129 कर्मचारियों को मिला दो माह 22 दिन का वेतन

जा.सं.,आरा: वीकेएसयू के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में वर्ष 2011, 12 व 13 में सामंजित 129 कर्मचारियों को एक साल बाद वेतन मिला है। इन कर्मचारियों के वेतन मद में गुरुवार को दो साल 22 माह का वेतन आवंटित कर दिया गया। यह जानकारी कुलसचिव श्यामानंद झा ने दी। गौरतलब है कि जून 2017 के बाद इन कर्मचारियों की बहाली को सरकार अवैध ठहराते हुए इनके वेतन पर रोक लगा दिया था। इसके बाद ये कर्मचारी हाई कोर्ट चले गए। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए वेतन देने का आदेश जारी किया था। जिसकी जांच के लिए विवि ने एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच रिपोर्ट राजभवन व सरकार को सौंप दिया था।

-------------------

नौ साल बाद वीकेएसयू के 141 कर्मचारियों को मिला एक माह का वेतन, बकाया राशि का भुगतान शीघ्र

जा.सं.,आरा: वीकेएसयू के तीन नवअंगीभूत कॉलेजों के (शेरशाह कॉलेज सासाराम, महिला कॉलेज डालमियानगर व ग्राम भारती कॉलेज रामगढ़) के तकरीबन 141 शिक्षकेतर कर्मचारियों को नौ साल बाद एक माह का वेतन रिलीज कर दिया गया। शेष बकाया राशि तकरीबन 28 करोड़ एक-दो दिनों के अंदर आवंटित कर दिया जाएगा। यह जानकारी वीकेएसयू के कुलसचिव श्यामानंद झा ने दी। बता दे कि इन कर्मचारियों को मार्च 2009 के बाद एक भी फूटी कौड़ी नसीब नहीं हुआ है। यह भुगतान एसबी सिन्हा आयोग की रिपोर्ट के आधार पर किया गया है।

-------------------

पांच दिन के अंदर क्रीड़ा, तरंग व एकलव्य शुल्क जमा करने का निर्देश

जा.सं.,आरा: वीकेएसयू के छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. कुंदन कुमार ¨सह ने सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य समेत पीजी विभागों के विभागाध्यक्ष को पत्र भेजकर पांच दिनों के अंदर क्रीड़ा, तरंग एवं एकलव्य का शुल्क विवि में जमा करने का निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि कई वर्षों से क्रीड़ा, तरंग एवं एकलव्य का शुल्क विवि में जमा नहीं हुआ है। सत्र 2011-12 से 2018-19 तक प्राप्त शुल्क पांच दिनों के अंदर विवि क्रीड़ा कोष में या खेलकूद विभाग में जमा करने का फरमान जारी किया गया है। श्री ¨सह ने कहा है कि खेलकूद विभाग के प्रयास से ईस्टजोन हैंडबॉल अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट 2018-19 का आयोजन का दायित्व विवि को मिला है। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग अतिआवश्यक है।

--------------------

हवा की झोंका से गिर गई कुंवर ¨सह की तलवार, हाथ की उंगली भी हुई टेढ़ी:

जा.सं.,आरा: गुरुवार को दोपहर बाद आई तेज हवा की झोंका से वीकेएसयू में लगी बाबू कुंवर ¨सह की प्रतिमा की तलवार नीचे गिर गई। जबकि उनके एक हाथ की उंगली टेढ़ी हो गई। इसके बाद इसका फोटो खींचकर लोगों ने वायरल कर दिया। फोटो वायरल होते हीं विवि प्रशासन ने आनन-फानन में कुंवर ¨सह की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को तत्काल ठीक कराने के लिए इंजीनियर को आदेश दिया। कुलसचिव श्यामानंद झा ने कहा कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

------------------

डॉ. सिदेश्वर नारायण ¨सह बने वीकेएसयू के स्थाई परीक्षा नियंत्रक

जा.सं.,आरा: वीकेएसयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सिद्ेश्वर नारायण ¨सह की नियुक्ति स्थाई करते हुए राजभवन ने आदेश जारी कर दिया है। राजभवन के एडिशनल सेक्रेटरी विनय कुमार ने वीसी को जारी पत्र में जिक्र है कि परीक्षा नियंत्रक अगले आदेश तक इस पद पर बनें रहेंगे। पत्र जारी होते ही श्री ¨सह को बधाई देने वालों का तांता लग गया। कई शिक्षकों ने बधाई दी है। वही महाराजा विधि कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि सुशील ¨सह टाईगर, उमेश ¨सह, राजा पासवान, गोलू यादव, भीम ¨सह, राकेश ¨सह संटू ने परीक्षा नियंत्रक को बधाई दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.