Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government Scheme: जननी सुरक्षा योजना गर्भवती महिलाओं के लिए बनी वरदान, जानें कैसे उठाएं लाभ?

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 03:20 PM (IST)

    आरा में 21 अगस्त को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के महत्व और जननी सुरक्षा योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी जाएगी। ग्रामीण महिलाओं को 1400 रुपये और शहरी महिलाओं को 1000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।

    Hero Image
    सुरक्षित मातृत्व के साथ आर्थिक सहायता की सौगात

    अरुण प्रसाद, आरा। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आज 21 अगस्त को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सभी गर्भवती एवं धातृ महिलाओं को शामिल होना चाहिए।

    यह शिविर प्रत्येक महीने की नौ, 15 एवं 21 तारीख को आयोजित किया जाता है। इसमें शामिल होने के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को यह जानना जरूरी है कि संस्थागत प्रसव हर मायने में गर्भवतियों व शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे ही प्रसव के दौरान होने वाली मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना संभव हो सका है। साथ ही प्रसव पूर्व एवं बाद में भी जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यकताओं के लिए भी अलग से सोचने या खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।

    जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती को पोषण के लिए आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि योजना का लाभ ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में उपलब्ध है।

    ग्रामीण इलाके की गर्भवती महिलाओं को 1400 रुपये एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाते हैं, जबकि प्रसव के तुरंत बाद परिवार नियोजन के स्थाई साधन अपनाने पर प्रसूता को 2000 रुपये व प्रसव के सात दिन बाद नियोजन कराने पर आर्थिक सहायता के रूप में 3000 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।

    योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवतियों पंजीकरण जरूरी

    डॉ सिन्हा ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए गर्भवती महिलाओं को अपने प्रसव और शिशु के जन्म के लिए आशा के सहयोग से सरकारी अस्पतालों में पंजीकरण कराना होता है। पंजीकृत महिलाओं को इस योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त होता है।

    इसके अलावा गर्भधारण के बाद से ही फ्रंट लाइन वर्कर्स (एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं व सेविकाओं) की सहायता से गर्भवतियों के लिए सही आहार से लेकर प्रसव पूर्व जांच कर उनके शारीरिक बदलाव, यूरिन, ब्लड शुगर, एचआईवी, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, वजन, बच्चे की स्थिति और विकास का पूरा ध्यान रखा जाता है।

    वहीं जांच के बाद आवश्यकतानुसार लिखी दवाएं महिलाओं को मुफ्त दी जाती हैं, जो कि घर में प्रसव के दौरान संभव नहीं हो पाता है।