Move to Jagran APP

भोजपुर में सभी अंचलों में अलाव जलाने का आदेश

लगातार बढ़ रही ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप से बेहाल लोगों के आम जनजीवन के बीच जिला प्रशासन की ओर से कहीं अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं किए जाने को केंद्रित कर सोमवार को जागरण में कोहरे में छिपा रहा सूरज घरों में ठिठके रहे लोग शीर्षक से छपी खबर के बाद प्रशासनिक महकमे की नींद खुली।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 11:08 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 11:08 PM (IST)
भोजपुर में सभी अंचलों में अलाव जलाने का आदेश
भोजपुर में सभी अंचलों में अलाव जलाने का आदेश

आरा। लगातार बढ़ रही ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप से बेहाल लोगों के आम जनजीवन के बीच जिला प्रशासन की ओर से कहीं अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं किए जाने को केंद्रित कर सोमवार को जागरण में कोहरे में छिपा रहा सूरज, घरों में ठिठके रहे लोग, शीर्षक से छपी खबर के बाद प्रशासनिक महकमे की नींद खुली। खबर का इंपैक्ट रहा कि जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सभी अंचलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित कर सभी अंचलों में अलाव जलाने का आदेश जारी किया। किसके लिए सभी अंचलों में चिन्हित स्थलों की सूची भी जारी की है। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को आदेश दिया कि अलाव जलाने के लिए चिन्हित स्थलों की सूची अंचल कार्यालय के बाहर प्रदर्शित करेंगे, ताकि आम लोग भीषण ठंड के बीच अलाव का लाभ ले सकेंगे।

loksabha election banner

----

जाने किस अंचल में कहां जलेगा अलाव:

आरा सदर प्रखंड : रेलवे स्टेशन, दुर्गा मंदिर शिवगंज, गोपाली चौक, जिला स्कूल, सदर अस्पताल, पकड़ी चौक, झोपड़िया स्कूल, नवादा चौक, पूर्वी गुमटी, बस स्टैंड, सदर अस्पताल बच्चा वार्ड के पास, टाउन थाना, गांगी रैन बसेरा, पुरानी पुलिस लाइन।

पीरो प्रखंड: जितौरा बाजार, अगिआंव बाजार, हसन बाजार, जगदीशपुर प्रखंड़: इसाढी बाजार, तेंदूनी चौक, दिलीपपुर बाजार, दलिपपुर दलित टोला, दुलहिनगंज बाजार, आयर थाना दलित टोला, आयर पश्चिमी दलित टोला, आयर उच्च विद्यालय दलित टोला, आयर पंचायत भवन दलित टोला।

बड़हरा प्रखंड: बबुरा, सरैंया, मटुकपुर, सिन्हा, सेमरिया- पड़रिया।

कोईलवर प्रखंड: चांदी चौक, बीरमपुर बाजार, पचैना बाजार, कायमनगर बाजार, कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोईलवर चौक,

बिहिया प्रखंड: बिहिया- चौरस्ता, कटेया चौक, रुद्रनगर।

शाहपुर प्रखंड: शाहपुर बाजार, शाहपुर अस्पताल, कारनामेपुर बाजार, गौरा बाजार, बेलवनिया बाजार।

गड़हनी प्रखंड: स्टेशन रोड, गड़हनी रोड, बागर मोड़।

चरपोखरी प्रखंड: प्रखंड़ परिसर, पीएचसी केंद्र परिसर।

अगिआंव प्रखंड़: अगिआंव बाजार, नारायणपुर बाजार, पवना अजीमाबाद, खेड़ी बाजार, खरेचा दलित टोला, लहरपा दलित टोला, रतनाढ़ दलित टोला।

उदवंतनगर प्रखंड: उदवंतनगर स्टेशन, दलित टोला, जीरो माइल रोड, बीबीगंज बाजार, पिअनिया पुल, बेलाउर दलित टोला।

सहार प्रखंड: बरूही बाजार, प्रखंड परिसर।

तरारी प्रखंड: तरारी दलित टोला, फतेहपुर दलित टोला, सिकरहटा दलित टोला, रजवार टोला, बिशुनपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरारी।

संदेश प्रखंड: संदेश बाजार, संदेश टोला, अखगांव बाजार, सारीपुर बचरी, कौरी बाजार, राम जानकी मंदिर, अस्पताल परिसर, प्रखंड परिसर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.