Move to Jagran APP

कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर दुनिया भर में फैले दहशत के मद्देनजर पीरो अनुमंडल प्रशासन द्वारा लोगों को सचेत रहने के लिए यहां जागरुकता अभियान शुरू किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Mar 2020 10:51 PM (IST)Updated: Wed, 18 Mar 2020 06:11 AM (IST)
कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं
कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं

आरा। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर दुनिया भर में फैले दहशत के मद्देनजर पीरो अनुमंडल प्रशासन द्वारा लोगों को सचेत रहने के लिए यहां जागरुकता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान की शुरुआत करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, व्यवहार न्यायालय के सब जज अमित कुमार पांडेय, विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता शेषनाथ सिंह, अरुण कुमार राय आदि ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि इसको लेकर सावधान रहने की जरूरत है। यदि पूरी सावधानी बरती जाए तो इसके संक्रमण से बचा जा सकता है। एसडीएम ने कहा कि एहतियात के तौर पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचा जाए। आवश्यक न हो तो ट्रेन, बस से यात्रा से परहेज किया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग किया जाए। मोबाइल फोन, करेंसी तथा आफिस का दरवाजा, हैंडल, सीढियां या ऐसी चीजें जिससे बहुत सारे लोगों का संपर्क होता है, को हाथ से छूने के बाद सैनेटाइजर से हाथों को अवश्य रगड़ा जाए। इसी तरह किसी में खांसी, सर्दी व बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी अस्पताल या विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क स्थापित किया जाए। कोरोना को लेकर किसी भी अफवाह से बचा जाए। कोरोना को मजाक समझ कर किसी तरह की लापरवाही घातक साबित हो सकती है। इसलिए इसके प्रति सजग रहने की जरूरत है। एसडीएम ने कहा कि एहतियात के तौर पर अनुमंडल क्षेत्र के सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे चिकित्सकों को मुस्तैद रहने के आदेश जारी किए गए हैं। सामाजिक संगठनों से लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है। यहां अभियान शुरू करते समय भाजपा नेता इमरान खान, जदयू नेता अवधेश प्रसाद सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

loksabha election banner

-----------

कोरोना वायरस से बचाव को चलाया गया जागरूकता अभियान आरा : कोरोना वायरस से बचाव के लिए धरीक्षण सिंह टीचर्स ट्रेंनिग कॉलेज, कुल्हड़िया में सचिव सिद्धनाथ सिंह ने परीक्षा फॉर्म भरने आये सभी छात्रों से जागरूक रहकर जागरूकता फैलाने की अपील की। साथ ही हैंड सेनेटाइजर एवं मास्क वितरण किया। प्रबंधक डॉ. लाल बहादुर सिंह ने छात्रों द्वारा जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कॉलेज के प्रबंधक ने बताया कि 18 मार्च से शुरू होने वाली सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष की आंतरिक परीक्षा 31 मार्च तक स्थगित की गई है। साथ ही बी.एड. सत्र 2019-21 के प्रथम एवं सत्र 2018-20 द्वितीय वर्ष के छात्रों का परीक्षा प्रपत्र विश्वविद्यालय द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार भरा जाएगा। इस अवसर पर डॉ. सुनीता कुमारी, प्रो. कुमारी लक्ष्मी, डॉ. कुणाल कुमार, आदेश, पल्लवी, पंकज कुमार सिंह आदि के अलावे काफी संख्या में कॉलेजकर्मी एवं छात्र उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.