Move to Jagran APP

बिहिया में चला मेगा वाहन चेकिंग, 47 हजार का कटा चालान

बिहिया में चला मेगा वाहन चेकिंग 47 हजार का कटा चालान

By JagranEdited By: Published: Wed, 17 Aug 2022 10:38 PM (IST)Updated: Wed, 17 Aug 2022 10:38 PM (IST)
बिहिया में चला मेगा वाहन चेकिंग, 47 हजार का कटा चालान
बिहिया में चला मेगा वाहन चेकिंग, 47 हजार का कटा चालान

बिहिया में चला मेगा वाहन चेकिंग, 47 हजार का कटा चालान

loksabha election banner

संसू, बिहिया : बिहिया नगर स्थिति प्लस हाई स्कूल के समीप थाना अध्यक्ष उदय भानु सिंह के नेतृत्व में बुधवार को मेगा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान पुलिस ने नियम कानून की अनदेखी करने के आरोप में 25 बाइक और 11 आटो को जब्त किए। सभी से कुल 47 हजार रुपये का चलान काटा गया। चेकिंग के दौरान देर तक अफरा तफरी और भगदड़ का माहौल कायम रहा। बताते चलें कि बिहिया बाजार में अेतरतीब खड़े आटो से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। लोग किनारे खड़ा करने बोलते हैं तो आटो चालक उनकी अनसुनी करते हैं और झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। जगदीशपुर मे यूडीआइडी कार्ड बनाने को लगा शिविर संस, जगदीशपुर : जगदीशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर बुधवार को लगाया गया। शिविर का आयोजन बीडीओ राजेश कुमार की देखरेख में किया गया।विशेष शिविर में दिव्यांगजनों से आवेदन और जरूरी दस्तावेज प्राप्त किया गया। इसमे दिव्यांगजनों से दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या वोटर कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज लिए गये और यूडीआईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। निर्धारित समय अवधि के दौरान करीब 50 से अधिक दिव्यांगजनों का दस्तावेज लिया गया। मौके पर कार्यपालक सहायक जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, अमन कुमार ,विकास कुमार, रमेश कुमार यादव, रविंद्र कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य मौजूद थे। जन्माष्टमी पर आज निकलेगी शोभा यात्रा संसू, जगदीशपुर : जगदीशपुर में आज गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य और आकर्षक झांकियों के साथ शोभा यात्रा निकाला जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा समिति के सदस्य मान सिंह उर्फ मनीष यादव ने ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटका फोड़ कार्यक्रम, सम्मान समारोह के बाद जुलूस निकाला जाएगा। इसमें जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया सहित गणमान्य लोग शामिल होंगे। वही कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जगदीशपुर नगर के बाजारों में श्रद्धालु पूजा सामग्री की खरीदारी की। इधर जगदीशपुर नगर के कृष्ण जन्माष्टमी समिति द्वारा गुरुवार की रात हाई स्कूल के खेल मैदान मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर सम्पन जासं, आरा: मठिया मोड़ स्थित आयुष कालेज हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 13 अगस्त से जारी निश्शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का बुधवार को समापन किया गया। शिविर में एक्यूप्रेशर, एक्युपंचर, कलर थेरेपी, मैग्नेट थेरेपी, डाइट और डिटाक्स थेरेपी के जरिए इलाज के साथ चिकित्सकीय प्रमार्श और प्रशिक्षण दिया गया। ज्यादातर मरीज जोड़ और मांशपेशियों में दर्द, झिनझिनी, चक्कर, हाई शुगर, बीपी आदि बीमारियों से संबंधित थे। सेंटर के संचालक डा पुष्कर ने बताया कि आंतरिक अंगों में जमे हुए टाक्सिन को यदि साल में एक बार भी डिटाक्स (सर्विसिंग) कर ले तो बड़ी बीमारी होने से बचा जा सकता है। शिविर के सफल आयोजन में डा. पुष्कर के साथ थेरेपिस्ट रोहित कुमार, थेरेपिस्ट अर्चना शिल्पी और अंजलि कुमारी ने सहयोग किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.