Move to Jagran APP

भोजपुर में सात सौ की जगह 381 लोगों ने लिया कोरोना का टीका

भोजपुर में देशव्यापी कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के पहले दिन शनिवार को टीका के लिए सूचीबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों में टीका लेने के प्रति उत्साह नजर नहीं आया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Jan 2021 11:06 PM (IST)Updated: Sat, 16 Jan 2021 11:06 PM (IST)
भोजपुर में सात सौ की जगह 381 लोगों ने लिया कोरोना का टीका
भोजपुर में सात सौ की जगह 381 लोगों ने लिया कोरोना का टीका

आरा। भोजपुर में देशव्यापी कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के पहले दिन शनिवार को टीका के लिए सूचीबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों में टीका लेने के प्रति उत्साह नजर नहीं आया। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा सात सौ स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का टीका लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 381 लोगों को ही टीका लग पाया। शेष लोग उपस्थित नहीं हो सके। लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 54 प्रतिशत उपलब्धि जिले को मिली है। बड़हरा में सर्वाधिक 80 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लिया है। जबकि सबसे कम कोईलवर में केवल 31 लोगों ने टीका लेने के प्रति अपनी रुचि दिखाई है। बता दें कि पहले दिन जिले के सदर अस्पताल में 71, सुनीलम अस्पताल आरा में 33, पीरो में 60, बड़हरा में 80, संदेश में 70, जगदीशपुर में 36 तथा कोईलवर में 31 लोगों ने टीका लिया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके सिन्हा ने इस बाबत बताया कि जो लोग किन्हीं कारणों से आज टीका नहीं ले पाए हैं, वह चाहे तो सोमवार अथवा मंगलवार को टीका ले सकते हैं। जिले के सदर अस्पताल में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, सिविल सर्जन डॉ. एलपी झा एव जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कोविड-19 टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया।

loksabha election banner

-----

टीकाकरण के लिए सूचीबद्ध स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आगे आने की अपील

आरा: जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं सिविल सर्जन डॉ. एलपी झा ने कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए निबंधित स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की है। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को भी ध्यान में रखने की बात कही गई है। जिलाधिकारी ने टीका लेने के प्रति किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने की अपील की है तथा निबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगवाने के लिए आगे आने की अपील की। ताकि शेष अन्य चरणों में सूचीबद्ध लोगों को चरणवार टीकाकरण किया जा सके।

-----

पीरो में 50 स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ टीकाकरण

संस., पीरो : कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले दिन पीरो में कुल 50 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। यहां इस अभियान की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजीव कुमार व युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव मनोज उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर अपने संबोधन में एसडीएम ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। इस वैक्सीन को तैयार करने में देश के चिकित्सा वैज्ञानिकों का अहम योगदान है। इस वैक्सीन के आ जाने के बाद कोविड-19 जैसे खतरनाक बीमारी पर भारत नियंत्रण पाने में सफल होगा। मौके पर डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. अताउल्लाह, डॉ. सुनील तिवारी, स्थानीय समाजसेवी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

---

मो. फिरोज को दिया गया पहला टीका

संस., पीरो : पीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले दिन यहां कार्यरत डाटा इंट्री आपरेटर मो. फिरोज को पहला टीका लगाया गया। दूसरे नम्बर पर केयर बीएम रूपेश रंजन तिवारी, तीसरे नंबर पर बीसीएम संजय राज का टीकाकरण हुआ। वही एसटीएस आनंद प्रकाश, फर्मासिस्ट मनोज कुमार सिंह सहित कुल 60 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण पहले दिया किया गया ।

-----

बड़हरा में 80 स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ टीकाकरण संसू., सरैयां : कोविड -19 टीकाकरण अभियान के पहले दिन बड़हरा में शनिवार को कुल 80 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया गया। इस दौरान 10 पीएचसी के डाक्टर, 25 स्वास्थ्य कर्मी व 45 आशा कर्मियों को वैक्सीन दिया गया। इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविद कुमार ने पीएचसी बड़हरा के प्रांगण में फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान डीआरडीए के निर्देशक सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि वैक्सीन आने के बाद हम कोरोना जैसी जानलेवा महामारी को रोकने में सफल हो सकते हैं। कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविद कुमार, डॉ. स्वरूप संमपत, डॉ. अरविद कुमार, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. गौरव कश्यप, डॉ. सुमित कुमार त्यागी, डॉ. विवेक दीप, डॉ. संजय कुमार, डॉ. फहीम रहमान, बीसीएम रामविलास पंडित, स्वास्थ्य कर्मी कमलेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, अरुण कुमार सिंह, अरुण पांडेय, सुजीत कुमार, आशा कुमारी व नीरज कुमारी समेत कई स्वास्थ्य कर्मी व आशा कर्मियों ने वैक्सीन का टीका लिया। बताया जाता है कि जिले से अभी सौ लोगों का नाम आया है। जिनका नाम पोर्टल पर दर्ज हुआ था।

----

31 महिला कर्मियों ने लिया टीका संसू., कोईलवर : कोविड 19 टीकाकरण अभियान का उद्घाटन प्रखंड मुख्यालय स्थित काजी वहीद अशरफ बालक मध्य विद्यालय कोईलवर में प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की मौजूदगी में हुआ। पहले चरण के पहले दिन 31 महिला कर्मियों को टीके दिए गए। जबकि सौ आशा दीदियों व आंगनबाड़ी कर्मियों को यह टीका दिया जाना था। अधिकारी व पीएचसी कर्मी तो केंद्र पर पूर्वाह्न में समय से पहुंचे, पर उक्त जिन विभागीय कर्मियों के नाम टीका लेने वालो की सूची में था अर्थात जिन्हें टीका लेना था, उन महिलाकर्मियों का दोपहर बाद ही केंद्र पर पहुंचना प्रारंभ हुआ। पहले से टीकाकरण केंद्र पर तैनात पीएचसी कर्मी सूची देख आने के लिये फोन करते दिखे। टीका लेने पहुंची कुछ महिला कर्मियों ने बताया कि उन्हें देर से सूचना ही मिली। बहरहाल अपराह्न एक बजे के बाद जब पहुंची तब टीका की दस खुराक वाली शीशी खुली और रिंकी सिन्हा को पहला टीका लगाया गया। यह कार्यक्रम पांच बजे शाम तक चला। शुरू में फीता काट उद्घाटन डीसीएलआर मुकेश कुमार, बीडीओ बीर बहादुर पाठक व चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवीन कुमार ने किया। दो टीका कर्मी एएनएम वीणा कुमारी व अमृता कुमारी ने टीका लगाने का काम किया। डब्लूएचओ की डॉ. अर्पणा झा व डॉ. कुमार आशीष समेत प्रमोद कुमार, दीपक शर्मा, बीएचएम शम्भू कुमार ,बीसीएम गगनदेव, डाटा ऑपरेटर पंकज कुमार, अंजनी कुमार, रिकी सिन्हा, दिलीप सिंह गतिराम समेत कई कर्मी उपस्थित थे। बताया गया कि 27 जनवरी 2021 तक रविवार, बुधवार व शुक्रवार छोड़ अन्य दिनों को पहला चरण का टीका केंद्र पर दिए जाने की बात है। बताया गया कि पहले खेप में टीका की 57 शीशी आयी है, प्रत्येक में दस लोगों के टीके हैं ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.