Move to Jagran APP

28 परीक्षा केन्द्रों पर बीपीएससी की परीक्षा देने उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़

आरा। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर रविवार शहर में बनाए गए 28 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Dec 2018 11:57 PM (IST)Updated: Sun, 16 Dec 2018 11:57 PM (IST)
28 परीक्षा केन्द्रों पर बीपीएससी की परीक्षा देने उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़
28 परीक्षा केन्द्रों पर बीपीएससी की परीक्षा देने उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़

आरा। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर रविवार शहर में बनाए गए 28 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व व परीक्षा समाप्त होने के बाद सड़कें परीक्षार्थियों से पट गया। हालांकि परीक्षा में कहीं से किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली। जबकि जाम के कारण परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन के अंदर पेन, पेंसिल, कैलकुलेटर, स्लाइड, लॉग टेबल, ग्राफ पेपर, चार्ट पेपर, आभूषण, जूता, मोजा समेत अन्य सामग्रियां ले जाने पर पाबंद था। परीक्षा के सफल संचालन एवं मॉनिट¨रग के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई थी। इस परीक्षा में कुल 20950 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। मगर काफी संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। परीक्षा दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक ली गई। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर दस जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए थे।

loksabha election banner

बीपीएससी परीक्षा को लेकर शहर में कुल 28 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। श्री जैन कन्या पाठशाला परीक्षा केन्द्र, डीएवी पब्लिक स्कूल धनुपरा, जॉ पाल्स उच्च विद्यालय, धनुपरा , एसबी उच्च वि., श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली उ.वि. महादेवा, अमीरचंद बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र, अमीरचंद बालिका प्लस टू उच्च वि., संभावना आवासीय उ.वि. मझौवा , एचडी जैन कॉलेज पर , महाराजा कॉलेज, सॉवटेल मेमोरियल क.उ.वि. गैस एजेंसी रोड पकड़ी, राजकीय कन्या प्लस टू विद्यालय, टाउन इंटर स्तरीय विद्यालय , डीके कारमेल रे¨सडेसियल उ.वि. जीरो माइल , डीके कारमेल पब्लिक स्कूल मौलाबाग, डॉ. नेमीचंद शास्त्री कन्या प्लस टू उ.वि, बीडी पब्लिक स्कूल नवादा, सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल हाउ¨सग कॉलोनी , आर्यन रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल गोढ़ना रोड, मॉडल इंस्टीच्यूट मीरगंज , हित नारायण क्षत्रिय उच्च वि. बंधन टोला , बीएसडीएभी पब्लिक स्कूल, मिल रोड, तपेश्वर ¨सह इंदू महिला कॉलेज, एचपीडी जैन स्कूल, डीटी रोड , पयहारी महाराज जी कॉलेज , जगजीवन कॉलेज, संजय गांधी महाविद्यालय धरहरा, अल हफीज कॉलेज, सलेमपुर और एसबी कॉलेज, मौलाबाग परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।

-----------------

डीएम ने लिया परीक्षा केन्द्रों का जायजा

जागरण संवाददाता, आरा: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन की स्थिति का जायजा लेने हेतु जिलाधिकारी संजीव कुमार ने रविवार को कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी को आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश का अक्षरश: अनुपालन करने तथा हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु अपना -अपना निर्धारित दायित्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने सहजानंद ब्रह्मर्षि कॉलेज मौलाबाग, एसबी उच्च विद्यालय आरा तथा डीके कार्मेल पब्लिक स्कूल, मौला बाग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर फ्रि¨स्कग की व्यवस्था, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति, प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की स्थिति, सी¨टग प्लान, वीडियोग्राफी की स्थिति, परीक्षा कक्ष में प्रकाश की व्यवस्था आदि का फीडबैक प्राप्त किया।

----------------

ट्रेनों के बोगियों में परीक्षार्थियों का रहा कब्जा:

परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों की भीड़ स्टेशन पर उमड़ पड़ी। शाम को बक्सर, पटना व सासाराम जाने वाली ट्रेनों के बोगियों में परीक्षार्थियों ने कब्जा कर लिया। जिस कारण लंबी दूरी की सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ा। रेल मार्ग से आए परीक्षार्थियों की भीड़ अचानक इस कदर उमड़ी कि रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर सभी प्लेटफार्मों पर तिल रखने तक की जगह नहीं दिखाई पड़ रही थी।

------------------

परीक्षार्थियों के कारण लगा जाम

परीक्षा समाप्त होते ही शहर की कई सड़कों पर यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। जैन स्कूल, हित नारायण क्षत्रिय हाई स्कूल, डीएवी समेत कई परीक्षा केन्द्रों के बाहर सड़कों पर जाम लग गया। जाम में फंस जाने के कारण शहरवासियों को परेशानी उठानी पड़ी। परीक्षा केंद्रों के आस पास लोग काफी देर तक जाम की समस्या से जूझते रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.