Bhojpur: घर में रखी पिस्टल से खेल-खेल में चली गोली से गई थी आठ साल की आराध्या की जान, पिता गिरफ्तार

पकड़ा गया आरोपित पिता कृष्णा सिंह मूल रूप से रोहतास जिले के भानस ओपी अन्तर्गत कुंड गांव का निवासी है। वर्तमान में परिवार आरा-मोहनिया हाइवे से सटे भेंलाई रोड में रहता है। इसे लेकर अलग से केस कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।