Move to Jagran APP

हत्या की घटना के सात घंटे बाद उठा शव

दर्शन छपरा गांव में शुक्रवार की सुबह हथियार बंद सीजर गिरोह के बदमाशों द्वारा तीन लोगों को गोली मारे जाने और किसान बृज बिहारी यादव उर्फ प्रशांत यादव की मौत को लेकर जबर्दस्त आक्रोश भड़क उठा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 10 Jul 2020 11:13 PM (IST)Updated: Sat, 11 Jul 2020 06:11 AM (IST)
हत्या की घटना के सात घंटे बाद उठा शव
हत्या की घटना के सात घंटे बाद उठा शव

आरा। दर्शन छपरा गांव में शुक्रवार की सुबह हथियार बंद सीजर गिरोह के बदमाशों द्वारा तीन लोगों को गोली मारे जाने और किसान बृज बिहारी यादव उर्फ प्रशांत यादव की मौत को लेकर जबर्दस्त आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब सात घंटे तक हो-हंगामा मचाया। पहले गांव में ही शव को रोके रखा और फिर भगवानपुर गांव के समीप आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। हंगामा कर रहे ग्रामीण एसपी को बुलाने, अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बाद में अफसरों के समझाने-बुझाने के बाद शाम साढ़े चार बजे आक्रोश शांत हो सका।

loksabha election banner

----------

दो के झगड़े में चली गई तीसरे की जान

दर्शन छपरा गांव निवासी बृज बिहारी यादव का फाइनेंस कंपनी से जुड़े सीजर गिरोह से कोई विवाद नहीं था। वे खेत में काम करने आ रहे थे। दर्शन छपरा गांव के उपेन्द्र सिंह ने ट्रैक्टर किस्त पर लिया था। शुक्रवार की सुबह सफारी गाड़ी से सीजर गिरोह का विवाद उन्हीं से हुआ था। इस दौरान विवाद बढ़ने के बाद पहले नोंकझोंक हुई। बाद में हथियार बंद बदमाशों ने अचानक अंधाधुंध फायरिग कर दी। जिसमें गोली लगने से बृज बिहारी यादव की मौके पर मौत हो गई।

-----

बहन के ससुराल आए थे उप मुखिया पर हो गए गोली के शिकार

गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां पंचायत के रामपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र अमरजीत यादव उप मुखिया हैं। वे शुक्रवार को अपने बहन के ससुराल दर्शन छपरा गांव जा रहे थे। साथ में बहनोई अखिलेश सिंह भी थे। गांव जाने वाली सड़क के पास वाद-विवाद को लेकर भीड़ लगी थी। इस दौरान वे दोंनो भी खड़े हो गए थे। इसी क्रम में हथियार बंद बदमाशों द्वारा फायरिग किए जाने से उप मुखिया को बायें पैर में गोली जा लगी। पटना रेफर कर दिया गया है। इसी तरह दायें पैर में गोली लगने से घायल उदयशंकर यादव ने बताया कि वे ट्रैक्टर से खेत जोतवा रहे थे।

------

दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

उदवंतनगर थाना के दर्शन छपरा गांव निवासी बृज बिहारी यादव उर्फ प्रशांत यादव पेशे से किसान थे। खेती कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन चलाते थे। हत्या के बाद एक बेटी राधिका कुमारी और एक बेटा प्रीतम उर्फ हेमंत के सिर से पिता का साया उठ गया हैं। पति की हत्या के वियोग में पत्नी कंचन देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोग ढांढस बंधाने में लगे थे। हत्या की खबर सुनकर कंचन देवी रोते-बिलखते रोड तक पहुंच गई थी।जहां , पर उसके पति का शव रखा हुआ था। प्रकाश की शादी करीब पांच साल पहले गड़हनी थाना क्षेत्र के बिसम्भरा गांव में हुई थी।

------

चार थानों की पुलिस करती रही कैंप

बेलाउर पंचायत के दर्शन छपरा गांव में हत्या के बाद चार थानों की पुलिस वहां कैंप करती रही। वारदात की सूचना मिलने के बाद सदर इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर गुप्ता के अलावा गजराजगंज ओपी प्रभारी संजय सिन्हा, उदवंतनगर प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक सिंह, पवना थानाध्यक्ष क्रांति व नारायणपुर थानाध्यक्ष निकुंज भूषण दल-बल के साथ वहां पहुंचे हुए थे। काफी प्रयास के बाद शाम साढ़े चार बजे शव उठा।

----

बॉक्स

---

ट्रैक्टर एजेंसी , फाइनेंसर समेत सीजर गिरोह से जुड़े पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप

आरा: उदवंतनगर के दर्शन छपरा गांव में हत्या के बाद मृतक बृज बिहारी यादव के स्वजन ट्रैक्टर एजेंसी, फाइनेंसर एवं सीजर गिरोह से जुड़े लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे है। स्वजनों का आरोप हैं कि विपिन चौधरी, रंजीत चौधरी, राजनी कुमार, बाबा, विनोद सिंह तथा दो अज्ञात के अलावा चालक ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। इधर, भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने बताया कि परिजनों के आरोप के आधार पर गिरफ्तारी के लिए धनुपरा में छापेमारी की गई थी। लेकिन,कोई नहीं मिला। विपिन का मोबाइल भी बंद बता रहा है।

-----

एक रोज पहले भी आए थे फाइनेंस एवं सीजर गिरोह के सदस्य

दर्शन छपरा गांव निवासी उपेन्द्र यादव करीब सात महीना पहले धनुपरा स्थित एजेंसी से ट्रैक्टर फाइनेंस करवाया था। पैसे के लिए फाइनेंस व सीजर गिरोह से जुड़े सदस्य एक रोज पहले गुरुवार को भी आए थे। लेकिन, काम नहीं हो सका था। इसलिए, शुक्रवार को पूरी तैयारी के साथ आए थे। गाड़ी में हरवे-हथियार भी रखे थे। जबरन ट्रैक्टर सीज कर ले जाना चाहते थे। जिसे लेकर पहले नोंकझोंक हुई थी। बाद में हथियार बंद बदमाशों ने फायरिग कर दी।

---

टाइम लाइन-समय की नजर में हत्याकांड

------

-10 बजे सुबह में सफारी गाड़ी से आए हथियार बंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिग कर तीन को गोली मारी

-11 बजे सुबह में गोली से घायल उप मुखिया समेत किसान को इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा लाया गया

-11.30 बजे के बाद मौका-वारदात पर पहुंची पुलिस

-03 बजे अपराह्न तक शव को गांव में रोककर हंगामा करते रहे ग्रामीण

-3.30 बजे के बाद ग्रामीणों ने भगवानपुर गांव के समीप शव रखकर आरा-सहार मार्ग को किया जाम

-4.30 बजे शाम में अफसरों को समझाने के बाद हटा जाम

--06 बजे शाम में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, आरा में लाया गया शव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.