बहू की विदाई पर विवाद: मायके-ससुरालवाले आपस में भिड़े, मारपीट में नवदंपती घायल, एक-दूसरे पर लगाए आरोप
Ara Crime नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मोहल्ला में दुल्हन की विदाई को लेकर वर और वधू पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। इस दौरान चाकूबाजी भी की गई जिसमें दूल्हा-दुल्हन भी जख्मी हो गए।
HighLights
- नववधू की विदाई को लेकर मायके-ससुरालवालों में गहराया विवाद
- पत्नी ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप
आरा, जागरण संवाददाता: नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मोहल्ला में दुल्हन की विदाई को लेकर वर और वधू पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। इस दौरान चाकूबाजी भी की गई, जिसमे दूल्हा-दुल्हन भी जख्मी हो गए।
इसके बाद दोनों पक्षों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा लाया गया। झड़प में नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय संतोष कुमार एवं उसकी 21 वर्षीय पत्नी रेशमा कुमारी को चोटें आई हैं।
इधर, जख्मी दुल्हन रेशमा कुमारी ने बताया कि उसकी शादी दो मई को हुई थी और वह तीन मई को अपने ससुराल आई थी। चार मई को उनके ससुरालवालों द्वारा घर का सभी काम उसी से कराया जाने लगा। ससुराल आने के दो दिन बाद से ही उसके पति द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी।
शुक्रवार को उसकी मां विदाई कराने उसके ससुराल आई। इस दौरान उसके पति और ससुरालवालों ने विदाई करने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर उनके बीच नोकझोंक हुई। इसके बाद उसके पति ने खुद से अपना गला काट लिया। साथ ही उसे भी हाथ काटने के लिए मजबूर कर दिया।
दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
इधर, जख्मी संतोष कुमार की मां तारा देवी ने बताया कि दो मई को बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया बाजार वार्ड नंबर 13 निवासी रेशमा कुमारी से उनके पुत्र की शादी हुई है।
बहू की मां एवं भाई विदाई कराने के लिए उनके घर आए थे , लेकिन उनके बेटे (रेशमा के पति) ने विदाई करने से मना कर दिया। बोला कि वह लेकर जाएगा। इस बात को लेकर उनके बीच नोकझोंक हुई। इसके बाद उसकी पत्नी ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
जख्मी संतोष कुमार की मां तारा देवी ने बहू पर अपने बेटे को धारदार हथियार से मारने एवं उसकी मां द्वारा उसके हाथ को काटने का आरोप लगाया है।
इधर, सदर अस्पताल के चिकित्सक डा.सूर्यकांत निराला ने बताया कि दोनों पक्ष के वर-वधू को चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। सभी खतरे से बाहर है।